मैं अपनी बात करना चाहती हूं शेयर करना चाहती हूं यह वल्लभ नगर के पास में गांव है वहां का है, एक महिला के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है, विजयपुरा गांव है वहां पर एक महिला है शांता, उसके साथ बहुत अत्याचार किया जा रहा है उसके पति और उसके सास ससुर तीनों मिलकर उसको बहुत मार रहे हैं उसको बहुत ना उसके बच्चे से मिलने दे रहे हैं और घर से बाहर निकलना चाहते हैं और बोल रहे है दूसरी शादी करेंगे हम तो, और उसको बहुत मार रहे है.
उदयपुर के वल्लभनगर से सुरक्षा सखी मंजू लोहार जी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के बारे में बात करना चाहती है, उनका कहना है की यदि सार्वजनिक स्थान सुरक्षित होने तो वहां पर कोई यौन और छेड़छाड़ संबधित अपराध नहीं होंगे और ऐसे अपराध रुक जाएंगे और महिला बच्चे सुरक्षित रहेगी।