मेरा नाम उमेश है मेरा गांव का नाम बीजवाड़ चौहान, तहसील मुंडावर शाहजहांपुर थाने से, मैं यह जानना चाहती हूं कि महिलाओं के लिए ऐसे कौन-कौन से कानून है जो उन्हें बिल्कुल उन्हीं जगह पर परफेक्ट तरीके से सुरक्षा दे सकें , जहाँ वह रहती है.

अलवर जिले के शाहजहाँपुर थाना अंतर्गत पलावा गांव की सुरक्षा सखी, उनका कहना है की, उन्होने अपने गांव का नक्शा बनाया था उन जगहों पर जहाँ कुछ घटना हो सकती है, ऐसी घटनाओं पर ध्यान देने के लिए थानाधिकारी को बोला था की एक बार जहाँ ख़तरा है या दिखाई दे रहा है, उस पर ध्यान समय से पहले दिया जाये, मैंने कुछ असुरक्षित जगह बताई थी जैसे सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से संबंधित समय सुबह 9:00 बजे से 10 बजे और शाम 4:00 बजे से 4:30 बजे तक का समय बताया, उन पर पुलिस ने पेट्रोलिंग की गई जहां पर जाकर मैंने खतरा बताया था उस पर पुलिस ने ध्यान दिया और इन स्थानों पर पुलिस के द्वारा एक दो बार गस्त के रूप में आए धन्यवाद।