नाट्य विद्यालय के नए बैच का आगाज 'रसास्वादन' से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केंद्र में शास्त्रीय नाट्य शैली का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के नए बैच की शुरुआत खास आयोजन से होगी। इसे 'रसास्वादन' का नाम दिया गया है। इसकी परिकल्पना पद्मश्री रीता गांगुली ने की है। 18 से 23 मार्च तक कलाकार विधा विशेष की प्रस्तुति देंगे। 'रसास्वादन' का दूसरा उद्देश्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को भी समान अवसर देना है। पहले दिन 18 मार्च को पं. जवाहर लाल और साथियों का शहनाई वादन होगा। इसके बाद प्रो. पांतजलि मिश्र का व्याख्यान होगा। 19 मार्च को पद्मश्री ऋत्विक सान्याल का ध्रुपद गायन, 20 को पद्मश्री डॉ. सोमा घोष का उपशास्त्रीय गायन, 21 को राकेश कुमार का बांसुरी वादन, 22 को काशी के रुद्रशंकर मिश्र का कथक तथा 23 को डा. एस. मेधानी होम्बल का भरतनाट्यम नृत्य होगा।
Transcript Unavailable.
यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय सभागार में 15 जिलों के 55 केंद्रों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। परीक्षकों को निर्देश दिए गए कि शून्य अंक और 90 से ज्यादा अंक वाली कॉपियों की जांच दोबारा उप प्रधान परीक्षक से कराई जाएगी। साथ ही सुंदर राइटिंग और साफ कॉपी रखने पर भी एक अतिरिक्त अंक मिलेगा। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि मूल्यांकन कार्य त्रुटिरहित और पारदर्शी होना चाहिए। मूल्यांकन में जानबूझकर की गई गलती क्षम्य नहीं होगी। उप सचिव साहब सिंह यादव और सहायक सचिव मनोज कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि परीक्षकों को स्टेप बाई स्टेप मार्किंग अनिवार्य होगी। यदि कोई उत्तर तीन स्टेप में पूर्ण हो रहा है और उसमें परीक्षार्थी ने एक स्टेप गलत किया है तो उसे दो सही स्टेप के अंक दिए जाएंगे। प्रश्नों के सही हल पर 'एस' और गलत पर 'क्रास' का चिह्न लगाया जाएगा। हाईस्कूल के परीक्षक एक दिन में अधिकतम 50 और इंटर के अधिकतम 45 कापियां जांचेंगे। पहले दिन उप प्रधान परीक्ष आदर्श उत्तरपुस्तिका के रूप में 20 कापियां जांचेंगे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वाराणसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद जल्द ही शहर के विभिन्न मॉल में दिखेंगे। इन उत्पादों में बनारसी साड़ी, लकड़ी की खिलौने, फिनाइल, टॉयलेट क्लीनर, एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट, गाय के गोबर से बना प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, चप्पल, कालीन, आचार मुरब्बा आदि शामिल हैं। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को विकास भवन में मॉल में बिक्री के लिए तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि समूह द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को विभिन्न मॉल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाये। सीडीओ ने बिक्री के लिए रिलायंस कंपनी से एरिया सेल्स मैनेजर, वी-मार्ट के रीजनल मैनेजर और जालांस प्रबंधक आदि से बैठक की। उत्पाद को मॉल में बिक्री के लिए जालान प्रबंधक ने सहमति दी। रिलायंस व वी-मार्ट के प्रतिनिधि ने जल्द सूचित करने का कहा।
Transcript Unavailable.
बच्चों को निपुण बनाने वाले जिले के 252 स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। यूपी कॉलेज स्थित राजर्षि सभागार में हुए समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल रहे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान और दायित्व सबसे ऊंचा है। आह्वान किया कि जो स्कूल निपुण लक्ष्य से पीछे रह गए हैं। उन्हें अगले सत्र में निपुण बनाएं। दिसंबर-2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं से जिले के बेसिक स्कूलों में कक्षा 1 से 3 में पढ़ने वाले बच्चों की निपुण दक्षता का आंकलन किया गया था। कुल 1009 विद्यालयों में 810 के आंकलन में 252 निपुण घोषित हुए। आयोजित समारोह में सभी 252 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 15 एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) को भी सम्मानित किया गया। साथ ही निपुण एसेसमेंट टेस्ट 2022 और 23 में बनारस के पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला समन्वयक गुणवत्ता डॉ. भोला विश्वकर्मा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम एस. राजलिंगम और सीडीओ हिमांशु नागपाल, बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक आदि थे।
Transcript Unavailable.