काशी विद्यापीठ में बीएड तृतीय और एल एल बी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28मार्च को होगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन के लिए क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय सभागार में 15 जिलों के 55 केंद्रों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। परीक्षकों को निर्देश दिए गए कि शून्य अंक और 90 से ज्यादा अंक वाली कॉपियों की जांच दोबारा उप प्रधान परीक्षक से कराई जाएगी। साथ ही सुंदर राइटिंग और साफ कॉपी रखने पर भी एक अतिरिक्त अंक मिलेगा। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। अपर सचिव डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि मूल्यांकन कार्य त्रुटिरहित और पारदर्शी होना चाहिए। मूल्यांकन में जानबूझकर की गई गलती क्षम्य नहीं होगी। उप सचिव साहब सिंह यादव और सहायक सचिव मनोज कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि परीक्षकों को स्टेप बाई स्टेप मार्किंग अनिवार्य होगी। यदि कोई उत्तर तीन स्टेप में पूर्ण हो रहा है और उसमें परीक्षार्थी ने एक स्टेप गलत किया है तो उसे दो सही स्टेप के अंक दिए जाएंगे। प्रश्नों के सही हल पर 'एस' और गलत पर 'क्रास' का चिह्न लगाया जाएगा। हाईस्कूल के परीक्षक एक दिन में अधिकतम 50 और इंटर के अधिकतम 45 कापियां जांचेंगे। पहले दिन उप प्रधान परीक्ष आदर्श उत्तरपुस्तिका के रूप में 20 कापियां जांचेंगे।
Transcript Unavailable.
एन . ई . ई . टी . से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर दूंगा , आप सभी जानते हैं , लेकिन एन . ई . ई . टी . में इतने सारे फॉर्म हुए हैं कि पिछले साल का मजबूत रिकॉर्ड टूट गया । मेडिकल प्रवेश परीक्षा एन . ई . ई . टी . के लिए आवेदनों की संख्या पिछले साल 25 लाख को पार कर गई । इस बार एन . ई . ई . टी . में सत्ताईस लाख आवेदन प्राप्त हुए थे । पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया था जबकि देश में एमबीबीएस की सीटें सीमित हैं । मेडिकल प्रवेश परीक्षा एन . ई . ई . टी . के लिए आवेदनों की संख्या पच्चीस लाख को पार कर गई । आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है । अंबर के नाम पिछले साल किए गए एन . ई . ई . टी . आवेदनों की सबसे अधिक संख्या का रिकॉर्ड है । पिछले साल एन . ई . ई . टी . के लिए बीस दशमलव सात लाख आवेदन थे , लेकिन आवेदन के दौरान आर . आई . ओ . डी . थे । टीपी से संबंधित तकनीकी समस्याओं और आधार मोबाइल लिंक की कमी के कारण , कई लाभार्थी एनटीए से आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ।
Transcript Unavailable.
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई.रमा शंकर सिंह पटेल ने कहा कि जहां एक ओर यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं, तो वही दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तियों के परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो जा रहे हैं। साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हों जाते हैं। यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा 17 - 18 फरवरी को आयोजित हुए थी। जिसका पेपर लीक हो गया । कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर गया हैं।
*मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई कि मांग की*
बनारस के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री और आचार्य की परीक्षाएं 27फरवरी से शुरु हो गयी है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातकोत्तर विषयों की सेमेस्टर परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी। पांच जिलों में 300 से ज्यादा केंद्रों पर 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए निगरानी के साथ ही हर जिले का उड़ाका दल और नोडल केंद्र भी बनाया गया है। सेमेस्टर परीक्षा को दो पालियों में कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 8.30 से 10.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक आयोजित होगी। पहली पाली में प्रथम सेमेस्टर और दूसरी पाली में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर के अलावा वाराणसी के केंद्रों के साथ ही चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के 300 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी। विद्यापीठ से पीजी विषयों में पंजीकृत 16 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं यह परीक्षा देंगे। परीक्षा 21 मार्च तक चलेगी।परीक्षा की निगरानी के लिए विद्यापीठ में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के लिए अलग उड़ाका दल का गठन किया गया है। इसके अलावा सभी जिला प्रशासनों को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की गई है। परीक्षा के लिए जिलों में एक नोडल केंद्र बनाया गया है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में परचनात्मक कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं 11 मार्च से होगी जो 21 मार्च तक चलेंगे इसमें 16हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे मुख्य परिसर सहित तीनों कैंपस और संबद्ध महाविद्यालय में प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जाएगी विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय सारणी वेबसाइट पर www.mgkvp.ac.in पर अपलोड कर दी है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर सुनीता पांडे के अनुसार इन परीक्षा में वाराणसी चंदौली भदोही मिर्जापुर और सोनभद्र के 304 महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे।