विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लिया व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या नेबच्चों को पुरस्कृत किया।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

नाट्य विद्यालय के नए बैच का आगाज 'रसास्वादन' से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वाराणसी केंद्र में शास्त्रीय नाट्य शैली का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के नए बैच की शुरुआत खास आयोजन से होगी। इसे 'रसास्वादन' का नाम दिया गया है। इसकी परिकल्पना पद्मश्री रीता गांगुली ने की है। 18 से 23 मार्च तक कलाकार विधा विशेष की प्रस्तुति देंगे। 'रसास्वादन' का दूसरा उद्देश्य प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ युवा कलाकारों को भी समान अवसर देना है। पहले दिन 18 मार्च को पं. जवाहर लाल और साथियों का शहनाई वादन होगा। इसके बाद प्रो. पांतजलि मिश्र का व्याख्यान होगा। 19 मार्च को पद्मश्री ऋत्विक सान्याल का ध्रुपद गायन, 20 को पद्मश्री डॉ. सोमा घोष का उपशास्त्रीय गायन, 21 को राकेश कुमार का बांसुरी वादन, 22 को काशी के रुद्रशंकर मिश्र का कथक तथा 23 को डा. एस. मेधानी होम्बल का भरतनाट्यम नृत्य होगा।

फार्म का वितरण 14 मार्च को होगा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल व परीक्षा तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई है

सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

विजेता छात्राओं को प्रबंधक राखी सिंह के द्वारा शील्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नए सत्र में बच्चों के प्रवेश शुरू हो गए हैं। अलाभित और दुर्बल आर्य वर्ग समूह परिवारों के 7082 बच्चों का पहले चरण की लॉटरी में चयन किया गया है। वहीं, प्रवेश में आनाकानी और मनमानी करने वाले स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। अबकी प्रवेश में हीला हवाली पर स्कूलों की मान्यता वापसी निश्चित है। आरटीई में सभी निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों में 25 प्रतिशत हिस्सा दुर्बल आयवर्ग के बच्चों से भरने का नियम है। हालांकि हर साल प्रवेश प्रक्रिया में स्कूलों की तरफ से प्रवेश में मनमानी के कई मामले सामने आते हैं। अभिभावक बीएसए कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचते हैं। स्कूलों की तरफ से बच्चों से रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा जाता है। या, नाम की स्पेलिंग और पते की गलतियों के नाम पर उन्हें प्रवेश देने से मना किया जाता है। इसे देखते हुए इस साल स्कूलों को पहले ही चेतावनी जारी की गई है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि डीएम कार्यालय के अलावा बेसिक शिक्षा कार्यालय से भी स्कूलों को हिदायत दी गई है। सभी स्कूलों को लॉटरी में चयनित बच्चों का प्रवेश समय से लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोई शिकायत सामने आने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ मान्यता वापसी की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में जैविक खेती स्वास्थ व पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई गई

पेयजल शौचालय बिजली आदि का भौतिक सत्यापन कर दिए आवश्यक निर्देश