विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लिया व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या नेबच्चों को पुरस्कृत किया।

बनारस के बी एच यू और बी एल डब्लू में तैराकी सीखने के लिए एक अप्रैल से आवेदन किया जा सकता है।

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चार दिवसीय अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता 13मार्च से शुरु होगा।

भारत ने पांचवा टेस्ट पारी और 64 रन से जीता

वाराणसी के गांवों की बालिकाओं को खेल के माध्यम से समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए यूपी एडवेंचर स्पोर्ट्स की अध्यक्ष आशा सिंह को आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल (आईपीएसी) नई दिल्ली की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। नई दिल्ली के एक होटल में आईपीएसी के चैयरमेन डॉ. एपी मिश्र ने उपाधि दी।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

Transcript Unavailable.

वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा महराजपुर में रविवार को श्री लालता प्रसाद सिंह फ्री शील्ड बालीबाल प्रतियोगिता का किया गया भब्य आयोजन।इस राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आजमगढ़,गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर सहित कुल 24 टीमों ने भाग लिया।बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ रोहनियां के विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल ने झण्डा रोहण कर तथा बालीबाल कोर्ट का फीता काटकर बालीबाल खेल का शुभारंभ किया।ततपश्चात बालीबाल ग्राउंड में उद्घाटन मैच खेलने उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। वही श्री लालता प्रसाद सिंह फ्री शिल्ड बालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक नव युवक मंगल दल महराजपुर के अध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि यह बालीबाल प्रतियोगिता लगभग 40 वर्षो से लगातार होता चला आ रहा है।इस बालीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 24 बालीबाल की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। वही बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीवन धारा हॉस्पिटल भदोही और तुलापुर मिर्जापुर के बीच खेला गया।जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोचक मुकाबले में भदोही की टीम ने दो एक से मिर्जापुर टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की बालीबाल प्रतियोगिता में समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जयप्रकश सिंह द्वारा विजेता टीम को ट्राफी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। बालीबाल प्रतियोगिता का खेल 25 फरवरी सुबह 10 बजे से शुरू हुआ था जो देर रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा। ये रहे मौजूद बालीबाल प्रतियोगिता के दौरान आराजीलाइन ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल,जयप्रकाश सिंह पटेल,रवि कुमार सिंह,अश्वनी कुमार, रामसजीवन सिंह,सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे