किशनगंज नगर में मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पशु बांझपन शिविर सह जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें 260 पशुपालकों ने भाग लिया।

ठाकुरगंज नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विद्युत संबंधित सभी शिकायतों के निष्पादन के लिए एक शिविर लगाया गया। लगाए गए शिव गुरु में आठ आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में ठाकुरगंज नगर के कनीय अभियंता राम रतन कुमार, ठाकुरगंज ग्रामीण के कनीय अभियंता कृष्ण कुमार यादव के साथ गलगलिया के कनीय अभियंता राजीव रंजन उपस्थित थे। कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर आये आवेदन पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।

किशनगंज और कोचाधामन ब्लॉक मुख्यालय में बिजली उपभोक्ताओं के लिए लगेगा शिविर, शनिवार को सुबह 9 बजे से कैम्प पहुंच कर अपनी समस्याओ का पा सकते हैं समाधान

किशनगंज जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की जरूरी चिकित्सकीय जांच के साथ उन्हें जरूरी दवा व परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराया गया।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के पंचायत भवन ताराबाड़ी पदमपुर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं नालसा योजना, 2015 के संबंध में जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

किशनगंज जिले में भेड़ियाडांगी प्रखंड परिसर स्थित डीआरसीसी में 11 अक्टूबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। एचडीएफसी लाईफ के लिए ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर के 30 पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी। यह जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स ने कहा कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जॉब कैंप में भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं।

ठाकुरगंज के नगर पंचायत पौआखाली में अंचल कार्यालय के तरफ़ से 5 पंचायतों के लिए आज़ राजस्व शिविर का किया गया आयोजन जिसमें डुमरिया पंचायत मालिनगाव बंदरझूला,नपं पौआखाली रसिया यहाँ के सभी आमजनों से अपील है इस शिविर में भाग ले अपने अंचल से संबंधित कार्य का निष्पादन करें।

ठाकुरगंज के नगर पंचायत पौआखाली में अंचल कार्यालय के तरफ़ से 05 पंचायतों के लिए आज़ राजस्व शिविर का किया गया आयोजन,जिसमें डुमरिया पंचायत,मालिनगाव, बंदरझूला,नपं पौआखाली, रसिया सभी आमजनों से अपील है इस शिविर में भाग ले,अपने अंचल से संबंधित कार्य निष्पादन करें,

किशनगंज में गांधी जयंती के मौके पर एसएसबी ने चलाया सिविक एक्शन कार्यक्रम, नेपाल सीमा पर मौजूद धुलवाखाड़ी, केलाडांगी और परियाल के लिए एसएसबी ने खोला खजाना, इस मौके पर गांव में मेडिकल कैंप, जागरुकता कार्यक्रम, लाइटिंग और आरओ का वितरण किया गया है। इस दौरान फ्री हेल्थ कैंप में 500 से अधिक लोगों ने सुविधा का लाभ उठाया, वहीं गांव के स्कूल में नशा मुक्ति और हेल्थ अवेरनेस को लेकर बच्चों के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। दोनों गांव में एसएसबी 72वीं बटालियन के तरफ से सोलर, कंप्यूटर और वायर प्यूरिफायर सिस्टम लगाए गए, इसके अलावा बच्चों में स्पोर्ट्स किट्स का वितरण किया गया।

जैविक, प्राकृतिक खेती व विपणन पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत शनिवार से हुई। डा. कलाम कृषि कॉलेज में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण में कटिहार के 40 किसान शिरकत कर रहे हैं।प्रशिक्षण शिविर में किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों एवं इससे होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि कॉलेज के मृदा विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को व्याख्यान व प्रयोग के जरिए जैविक व प्राकृतिक खेती के गुण को सिखाया जाएगा।