किशनगंज: पोठिया थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत निवासी स्वर्गीय राजू हरिजन की पत्नी का कहना है कि उसका बेटा गोरंगों हरिजन, लगभग 09 माह से घर से कहीं गया था। इसके बाद परिजन से सपंर्क नहीं हुआ। इस पर परिजन चिंतित हो गए। उसके बारे में रिश्तेदारियों एवं उसके दोस्तों के यहां भी जानकारी की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। युवक के पता न लगने से परिजन परेशान हैं और उन्हें तरह तरह की आशंकाएं सता रही हैं। गोरंगों हरिजन की विधवा गरीब माँ इधर-उधर घूम कर बेटे की तलाश कर रही है एक ही बेटा कमाने के लायक था वो भी लापता हो गया विधवा माँ इतनी मजबूर हो गई है के लोगो से मांगकर अपना गुजर-बसर कर रही है और गुमशुदा बेटे का इंतज़ार कर रही है| ये गुमशुदा युवक कहीं मिले तो हमसे सम्पर्क करें, 6204661007

आईसीटी लैब शिक्षक दिघलबैंक के पटना के गर्दनीबाग में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिघलबैंक जागीर पदमपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 कचहरी बस्ती उत्तर टोला मैं रोड को किस तरह क्षती पहुंचा कर पानी का बहाव किया जा रहा है स्थानीय निवासी और प्रशासन से अपील है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि जनता को आवागमन करने में कोई परेशानी वह दिक्कत न झेलना पड़े

दिघलबैंक,किशनगंज ,लोहागाड़ा हाट एनएच327ई निर्माण पुरे होने से पहले ही धँसने लगी है

दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत तरावड़ी पंचायत ग्राम कचहरी बस्ती वार्ड नंबर 3 में कई वर्षों से नल जल योजना आरंभ नहीं हुआ है ग्रामीणों में काफी गुस्सा का माहौल दिखाओ वही ग्रामीणों का कहना है कि जब से नल जल योजना की शुरुआत हुई है तब से हमारे गांव में शुद्ध पेयजल पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है नल जल योजना सिर्फ कागज में ही दिखता है असल में आज तक हम लोगों को शुद्ध जल नहीं मिला है हम किशनगंज प्रकार प्रशासन से मांग करते हैं कि इस का जांच किया जाए और तुरंत और विलंब इसको चालू की जाए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके धन्यवाद

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पदमपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

किशनगंज ,बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पंचायत अंतर्गत स्थित मुख्य सड़क से मैनरोड तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

किशनगंज ,बहादुगंज प्रखंड क्षेत्र के भीडाधर पंचायत वार्ड नंबर 11 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए

Transcript Unavailable.