दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत का लगभग आधा दर्जन गांव के लोग आजादी के 76 वर्षों बाद भी विकास के लिए पलकें बिछाए बैठे हैं लेकिन अब तक यहां कनकई नदी पर की पुल नहीं होने से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों में कोई बीमार पड़ जाए तो उन्हें भारतीय क्षेत्र के अस्पतालों के बदले नेपाल की शरण लेना पड़ता है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड में आगामी 21 जून को हर घर योग के विषय को लेकर एसएसबी धनतोला बी कंपनी के कमांडर एवं जवानों ने सोहन मध्य विद्यालय धनतोला के बच्चों के साथ योगाभ्यास किया एवं बच्चों को योगाभ्यास कराते हुए टिप्स दिया।

ग्राम पंचायत दिघलबैंक में आपके मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के तहत करेलाबाडी गांव वार्ड संख्या 11 में दिनांक :- 31.05.2023 को एक दिवसीय शिविर आयोजन किया जाएगा जिसमें 1.वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन जीवन प्रमाणीकरण (निःशुल्क) 2.मनरेगा में रोजगार हेतू जॉब कार्ड का निर्माण [निःशुल्क) 3.वृद्धजन पेंशन आवेदन [निःशुल्क) 4.शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण। 5.भारतीय डाक विभाग में बचत खाता की सुविधा। 6.सुकन्या समृद्धि योजना हेतू खाता खोलने के सुविधा। 7.कन्या विवाह योजना हेतू विवाह निबंधन की सुविधा। 8.आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जोड़ने के सुविधा। 9.प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना हेतू आवेदन इत्यादि सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत स्थित कुम्हारटोली गांव में आग लगने से एक परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में हजारों की क्षति का अनुमान है।अग्निकांड से प्रभावित किसान क्षतिपूर्ति की मांग की है।

दिघलबैंक प्रखंड के ईकड़ा पंचायत में 15 वीं वित्त से पंचायत समिति मद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों में चल रहे सभी प्रकार के योजनाओं के लिए जितना आवश्यक यह है कि काम समय से पूरा हो,उससे भी अधिक यह मायने रखता है कि कार्य कि गुणवत्ता अच्छी हो और जो कार्य हो रहा है उसका फायदा वहां के अधिकतर लोगों को मिले।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्ह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिघलबैंक प्रखंड में विधायक सऊद आलम अपने गृह प्रखंड दिघलबैंक का दौरा किये। इस दौरान जब दोपहर के समय वे तुलसिया स्थित +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के प्रांगण में पहुंचे तो मौके पर मौजूद माध्यमिक शिक्षकों ने वर्तमान समय में शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए सरकार द्वारा ली जाने वाली बीपीएससी परीक्षा को लेकर बने असमंजस व दुविधा कि स्थिति को लेकर विधायक से बात की।

किशनगंज जिले में गरीबी, बेराजगारी तथा महंगाई जैसी समस्याओं से बचाव के लिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। इसके लिए महिलाओं के बंध्याकरण के साथ-साथ पुरुषों की नसबंदी आवश्यक है। इसी क्रम में किशनगंज जिले की दिघलबैंक प्रखंड की आशा दीदी जुबेदा बेगम घर-घर भ्रमण कर पुरुषों को जागरूक कर रही है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक पंचायत के वार्ड नंबर-07 के आंगनबाड़ी केंद्र एवं मनरेगा भवन के सामने रात्रि के अंधेरे में तलाबनुमा गड्ढा खोदने का एक मामला सामने आया है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि में खुदाई के कारण नल जल का सप्लाई पाइप भी टूट गया है। जिससे पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 में पानी का सप्लाई का कार्य ठप पड़ गया है। आगे उन्होंने कहा कि आज तो रविवार है किंतु कल सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र खुलने पर यह तलाब नुमा गड्ढा वहां उपस्थित बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन को अविलंब इसका संज्ञान लेनी चाहिए। पूर्व की भांति नल-जल की सप्लाई भी चालू होनी चाहिए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बच्चों को हजार्ड हंट से संबंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बच्चों को शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं सहित बाल प्रेरकों द्वारा बारी बारी से विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना के सूत्रण कि जानकारी दी गई।

दिघलबैंक प्रखंड के सीमांत क्षेत्रों में जंगली हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग ने रविवार को दस और एनिडर्स मशीन लगाए हैं। अब सीमा क्षेत्र में ही हाथियों के रोकने के लिए मशीनों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। नए मशीनों को हाथियों के प्रवेश वाले दूसरे रास्ते धनतोला पंचायत के डोरिया गांव से उत्तर दिशा में एक किलोमीटर क्षेत्र में लगाया है।