बरबट्टा हाट में किशनगंज के माननीय सांसद जनाब डा. जावेद साहब के साथ जनता से‌ भेंटवार्ता करते हुए। कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बायसी से दिघलबैंक मार्ग में अभी जो काम हो रहा है उसमें हो रही अनियमितता की शिकायत‌‌ की गई। मौके से ही BSRDSCL DGM मुकेश जी से सांसद जी बात किए और काम में जो कमी ढिलाई हो रही है उसको सुधारने‌ को बोले।।

दिघलबैंक स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया। यह बैठक एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी पलसा में जवानों द्वारा की गई। बैठक के दौरान बीओपी कमांडर इंस्पेक्टर रंजीत महंतो ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि हम जवान हमेशा से सीमा पर सेवा सुरक्षा और बंधुत्व का भाव लिये काम कर रहे हैं।

दिघलबैंक के स्थानीय विधायक सउद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड के कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। पिछले सप्ताह दिघलबैंक प्रखंड सहित नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से अचानक से एक दो दिनों तक उफनाई कनकई और बूढ़ी कनकई नदियों के तटवर्ती ईलाकों में कटाव के कारण लोग भयभीत हैं। फिलहाल कटाव नहीं हो रहा है। लेकिन नदी यदि फिर से उफनाती है तो समस्या बढ़ सकती है। इसी क्रम में विधायक ने दौरा कर कटाव रोकने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दिघलबैंक प्रखंड स्थित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी, असामाजिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने के उद्देश्य से एसएसबी और नेपाल एपीएफ जवानों ने संयुक्त गश्ती अभियान चलाई। यह अभियान 12वीं बटालियन की जी कंपनी दिघलबैंक बीओपी और नेपाल झापा के सितुमारी चौकी के एपीएफ जवानों ने समन्वय स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मार्च करते हुए संयुक्त गश्ती चलाई।

दिघलबैंक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के लिए एक दिवसीय यू- विन पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यू- विन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण की सूचना हर जगह उपलब्ध हो सकेगी। यू विन पोर्टल पर एंट्री होने से ममता कार्ड और टीकाकरण कार्ड की अब आवश्यकता नहीं रहेगी।

दिघलबैंक में लगातार बारिश से दिघलबैंक प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप है। देर शाम से गुल हुई बिजली के दर्शन के लिए लोग शाम तक इंतजार में रहे।लोगों के मोबाईल सहित अन्य बिजली उपकरण बंद पड़ गये हैं। लोग परेशान हैं। बिजली विभाग अगले शाम तक न तो बिजली बहाल की जा सकी। वहीं कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरने से जले ट्रांसफर्मर को भी पिछले तीन दिनों में नहीं बदला जा सका है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक-किशनगंज मुख्य सड़क के टप्पू स्कूल चौक से गन्धर्वडांगा सीमा सड़क तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क की हालत बेहद जर्जर हो गई है। बारिश के मौसम में तो सड़क की स्थिति और बद से बद्तर बन गई है।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र से होकर बहने वाली बूढ़ी कनकई नदी में भी बारिश के बाद जलस्तर में वृद्धि देखी गई। अधिक वर्षा एवं नदी के जलस्तर में वृद्धि को लेकर पिछले कई वर्षों से बूढ़ी कनकई के कटाव का मार झेल रहे प्राथमिक विद्यालय बिहारटोला के पठन-पाठन को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिघलबैंक के निर्देश पर बगल विद्यालय में शिफ्ट किया गया।

भारत नेपाल सीमा पर बसे दिघलबैंक का आधा हिस्सा इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है।स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं की माने तो चार दिन पहले ही उस एरिया का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है, लिहाजा दिघलबैंक बाजार के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप है।जबकि बिजली विभाग के दावे की कि,24 से 48 घंटों में जले हुए ट्रांसफार्मर को हर हाल में बदलने के दावों की,पोल खुल गई है।

दिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य सड़क के सभी चौक-चौराहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है। भारत-नेपाल की सीमा दिघलबैंक से बहादुरगंज,कोचाधामन होते हुए बायसी तक जाने वाली इस सड़क को स्टेट हाइवे में परिवर्तित तो कर दिया गया है लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति है।सड़क पर बने गढ्ढों में पानी जमा होने से पैदल चलने वाले लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पर रहा है।