दोस्तों ,कचड़े को कम करने का एक तरीका है उसे किसी ऐसे को देना जो उसका इस्तेमाल कर सके। जैसे कि कबाड़ीवाला जो अखबार ,गत्ते ,खली बोतले जैसी चीजें इक्क्ठा करता है और दोबारा उपयोग के लिए उन्हें सही जगह पहुँचता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि कबाड़ीवाले की तरह और कौन से लोग है जो आम फेंकी जाने वाली चीज़ों का दोबारा इस्तेमाल करते हैं। धन्यवाद

हमारी श्रोता रेहता जो रास्ता ग्रुप से है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कबाड़ को कबाड़ी में बेच देना चाहिए जिससे कचड़ा भी नहीं फ़ैलेगा और वो यह काम कर के सुपर हीरो बन जाएगी।

हमारे श्रोता आशीष जो रास्ता ग्रुप से है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वे कभी भी कचड़े को रास्ते में नहीं फेंकते हैं। जब कचड़ा जमा हो जाता है तो उसे कबाड़ी वाले भईया को दे देते हैं और ऐसा काम कर के वे सुपर हीरो बन जाते हैं।

हमारी श्रोता गायत्री जो रास्ता स्कूल से बोल रही है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कचड़ा को इधर उधर नहीं फैलाना चाहिए।पुराने गत्तों को रद्दी में बेच देना चाहिए।

दोस्तों ,क्या आप भी सुपर हिओ बनने के लिए तैयार हो गए हो ? फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप कैसे प्लास्टिक के कचड़े को कम कर सकते हो। धन्यवाद

दोस्तों ,क्या अपने अपने घर के कचड़े को जाना -पहचाना और उसे घटाने के बारे में सोचा ?फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप अपने घर में इक्क्ठा हो रहे कचड़े को कम कैसे कर रहे हो ?धन्यवाद

दोस्तों ,ग्रोवर और अमर की तरह क्या आप भी सामान को सोच समझ कर फेकते हो ?फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें किसी भी एक चीज़ के बारे में बताओ जिसे आप कचड़े में ना फेंक कर दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हो। धन्यवाद

तो सुना दोस्तों ,कैसे घटाओ ,बचाओ और दोबारा इस्तेमाल में लाओ का मन्त्र अपना कर हम कचड़ा कम कर सकते हैं। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप ये मन्त्र किस किस को बताओगे ? धन्यवाद

छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर ज़िला से सूरदास वेकड़ा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें 'मेरा प्लेनेट मेरा घर ' के कार्यक्रम सुन कर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बच्चों से बहुत कुछ सीखा। वो कहते है कि बच्चों का बड़ो का सहारा लेकर कुछ कुछ सीखना चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना चहिए। साथ ही कहते है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से दो गज की दूरी बनाने की जरुरत है और साबुन से हाथों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। कोरोना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 ,104 या 01123978046 पर संपर्क कर सकते है

तो सुना दोस्तों ,कैसे हम कचड़ा समझे जाने वाली चीज़ों को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कचड़ा भी कम होगा और नई चीज़ों को खरीदने का खर्चा भी। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि अपने अपने घर का कचड़ा कम करने के लिए क्या तरीका सोचे है ?