Transcript Unavailable.

प्यारे दोस्तों ,मेरा प्लेनेट मेरा घर कार्यक्रम में हमने आपसे और आपने हमसे बहुत कुछ सीखा ,हमें आपकी बाते सुनना बहुत अच्छा लगता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आपको कौन सा किरदार ,कहानी या इंवारमेंट की देख भाल करने का तरीका सबसे अच्छा लगा और क्यों ? धन्यवाद

अभिषेक फ्रॉम उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से अभिषेक ने मेरा प्लानेट मेरा घर के माध्यम से बताया कि उन्हें कड़ी संख्या -22 छोटा कदम बड़ी बचत बहुत अच्छा लगा। इसमें छोटे -छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा एक शब्द भूल जाता है ,वो शब्द रक्षक होता है जो बाद में उसे अचानक से याद आता है। ऐसी कहानियाँ सुनना उन्हें बहुत अच्छी लगती है। इसमें अच्छी-अच्छी जानकारियां लाई जाए। जैसे इंग्लिश भी लोगों को दिखाया जाए ,ताकि लोग आगे बढ़ सके। इसी तरह से अच्छे-अच्छे कार्यक्रम लाते रहें।

घटाओ बचाओ दोबारा इस्तेमाल में लाओ ,कचड़ा कम करने का आसान तरीका है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि किन चीज़ों का इस्तेमाल कम या सही तरीके से करने से या फिर उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर के कचड़ा कम किया जा सकता है

संगरक्षण यानि किसी भी चीज़ को के ख़र्च करना ताकि वो बेकार ना हो। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप किन चीज़ों का संगरक्षण कर सकते हो और कैसे ?धन्यवाद

सुना दोस्तों ,कैसी हम छोटी छोटी आदतों को बदल कर बिजली ,पानी और ईंधन बचा सकते हैं और बन सकते हैं बचत बादशाह। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप बचत बादशाह बनने का राज़ अपने किन तीन दोस्तों को बताओगे ?धन्यवाद

ग्राम बिसोर से अजब सिंह यादव ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते है और न ही उसे छूते है। अगर उन्हें प्लास्टिक कही पड़ा हुआ दिख भी जाता है तो उसे कचड़े के डब्बे में फेंक देते है

ग्राम बकड़िया ,पोस्ट कालाम से सुमित ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो प्लास्टिक का बहुत कम उपयोग करते है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखीमपुर खीरी ज़िला से शिवम् मैती ,प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो वृक्षों को पर्याप्त पानी देकर देखभाल बहुत अच्छे से करते है। वो चाहते है कि देश प्लास्टिक मुक्त होकर स्वच्छ बने।

सुना दोस्तों बिजली बचाना है कितना आसान। आज से ही आप अपना बिजली चार्ट भरना कर दो स्टार्ट। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप ने अब तक कितनी बिजली बचाई और कैसे ? धन्यवाद