अभिषेक फ्रॉम उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से अभिषेक ने मेरा प्लानेट मेरा घर के माध्यम से बताया कि उन्हें कड़ी संख्या -22 छोटा कदम बड़ी बचत बहुत अच्छा लगा। इसमें छोटे -छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा एक शब्द भूल जाता है ,वो शब्द रक्षक होता है जो बाद में उसे अचानक से याद आता है। ऐसी कहानियाँ सुनना उन्हें बहुत अच्छी लगती है। इसमें अच्छी-अच्छी जानकारियां लाई जाए। जैसे इंग्लिश भी लोगों को दिखाया जाए ,ताकि लोग आगे बढ़ सके। इसी तरह से अच्छे-अच्छे कार्यक्रम लाते रहें।

घटाओ बचाओ दोबारा इस्तेमाल में लाओ ,कचड़ा कम करने का आसान तरीका है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि किन चीज़ों का इस्तेमाल कम या सही तरीके से करने से या फिर उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर के कचड़ा कम किया जा सकता है

संगरक्षण यानि किसी भी चीज़ को के ख़र्च करना ताकि वो बेकार ना हो। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप किन चीज़ों का संगरक्षण कर सकते हो और कैसे ?धन्यवाद

सुना दोस्तों ,कैसी हम छोटी छोटी आदतों को बदल कर बिजली ,पानी और ईंधन बचा सकते हैं और बन सकते हैं बचत बादशाह। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप बचत बादशाह बनने का राज़ अपने किन तीन दोस्तों को बताओगे ?धन्यवाद

दोस्तों ,क्या आप भी सुपर हिओ बनने के लिए तैयार हो गए हो ? फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप कैसे प्लास्टिक के कचड़े को कम कर सकते हो। धन्यवाद

दोस्तों ,क्या अपने अपने घर के कचड़े को जाना -पहचाना और उसे घटाने के बारे में सोचा ?फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप अपने घर में इक्क्ठा हो रहे कचड़े को कम कैसे कर रहे हो ?धन्यवाद

दोस्तों ,ग्रोवर और अमर की तरह क्या आप भी सामान को सोच समझ कर फेकते हो ?फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें किसी भी एक चीज़ के बारे में बताओ जिसे आप कचड़े में ना फेंक कर दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हो। धन्यवाद

तो सुना दोस्तों ,कैसे घटाओ ,बचाओ और दोबारा इस्तेमाल में लाओ का मन्त्र अपना कर हम कचड़ा कम कर सकते हैं। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप ये मन्त्र किस किस को बताओगे ? धन्यवाद

दोस्तों ,क्या आप भी घटाओ ,बचाओ और दोबारा उपयोग में लाओ नियम समझ गए हैं ?फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमने बताइये कि इस नियम का इस्तेमाल आप इन्वायरमेंट का ध्यान रखने के लिए कैसे करेंगे ?आप किसी भी एक एक चीज़ का उदाहरण लेकर ,जैसे -खाना ,कपडे , पानी ,कागज़ या कुछ और। हमें बताइये कि इस नियम का उपयोग कर के आप इन्वायरमेंट का ध्यान कैसे रखेंगे ?धन्यवाद।

तो सुना दोस्तों की कैसे हम अपने इन्वायरमेंट पर निर्भर है और इसी लिए इन्वायरमेंट का ध्यान रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। फ़ोन पर नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की आप पुराने कागज,अखबार या करटबोर्ड का स्तेमाल कैसे कर सकते हैं