अभिषेक फ्रॉम उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से अभिषेक ने मेरा प्लानेट मेरा घर के माध्यम से बताया कि उन्हें कड़ी संख्या -22 छोटा कदम बड़ी बचत बहुत अच्छा लगा। इसमें छोटे -छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा एक शब्द भूल जाता है ,वो शब्द रक्षक होता है जो बाद में उसे अचानक से याद आता है। ऐसी कहानियाँ सुनना उन्हें बहुत अच्छी लगती है। इसमें अच्छी-अच्छी जानकारियां लाई जाए। जैसे इंग्लिश भी लोगों को दिखाया जाए ,ताकि लोग आगे बढ़ सके। इसी तरह से अच्छे-अच्छे कार्यक्रम लाते रहें।

छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर ज़िला से सूरदास वेकड़ा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें 'मेरा प्लेनेट मेरा घर ' के कार्यक्रम सुन कर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बच्चों से बहुत कुछ सीखा। वो कहते है कि बच्चों का बड़ो का सहारा लेकर कुछ कुछ सीखना चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना चहिए। साथ ही कहते है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से दो गज की दूरी बनाने की जरुरत है और साबुन से हाथों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। कोरोना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 ,104 या 01123978046 पर संपर्क कर सकते है

सर्फाबाद गांव से कृष्णा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कहानी में पेड़ों के बारे बताया गया ,उन्हें कहानी पसंद आई। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है। साथ ही फ़ल भी प्रदान करते है। पेड़ पर्यावरण को साफ़ रखने के साथ साथ पर्यावरण को ख़ूबसूरत बनाता है।

Transcript Unavailable.

फरुखाबाद से गोबिंद मेरा प्लानेट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि कार्यक्रम सुनकर बहुत कुछ सिखने को मिला और इसे अपने भाई -बहनों को भी सुनाएंगे