अभिषेक फ्रॉम उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से अभिषेक ने मेरा प्लानेट मेरा घर के माध्यम से बताया कि उन्हें कड़ी संख्या -22 छोटा कदम बड़ी बचत बहुत अच्छा लगा। इसमें छोटे -छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा एक शब्द भूल जाता है ,वो शब्द रक्षक होता है जो बाद में उसे अचानक से याद आता है। ऐसी कहानियाँ सुनना उन्हें बहुत अच्छी लगती है। इसमें अच्छी-अच्छी जानकारियां लाई जाए। जैसे इंग्लिश भी लोगों को दिखाया जाए ,ताकि लोग आगे बढ़ सके। इसी तरह से अच्छे-अच्छे कार्यक्रम लाते रहें।

ग्राम बिसोर से अजब सिंह यादव ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते है और न ही उसे छूते है। अगर उन्हें प्लास्टिक कही पड़ा हुआ दिख भी जाता है तो उसे कचड़े के डब्बे में फेंक देते है

ग्राम बकड़िया ,पोस्ट कालाम से सुमित ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो प्लास्टिक का बहुत कम उपयोग करते है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखीमपुर खीरी ज़िला से शिवम् मैती ,प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो वृक्षों को पर्याप्त पानी देकर देखभाल बहुत अच्छे से करते है। वो चाहते है कि देश प्लास्टिक मुक्त होकर स्वच्छ बने।

हमारी श्रोता रेहता जो रास्ता ग्रुप से है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कबाड़ को कबाड़ी में बेच देना चाहिए जिससे कचड़ा भी नहीं फ़ैलेगा और वो यह काम कर के सुपर हीरो बन जाएगी।

हमारे श्रोता आशीष जो रास्ता ग्रुप से है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वे कभी भी कचड़े को रास्ते में नहीं फेंकते हैं। जब कचड़ा जमा हो जाता है तो उसे कबाड़ी वाले भईया को दे देते हैं और ऐसा काम कर के वे सुपर हीरो बन जाते हैं।

हमारी श्रोता गायत्री जो रास्ता स्कूल से बोल रही है ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कचड़ा को इधर उधर नहीं फैलाना चाहिए।पुराने गत्तों को रद्दी में बेच देना चाहिए।

छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर ज़िला से सूरदास वेकड़ा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें 'मेरा प्लेनेट मेरा घर ' के कार्यक्रम सुन कर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बच्चों से बहुत कुछ सीखा। वो कहते है कि बच्चों का बड़ो का सहारा लेकर कुछ कुछ सीखना चाहिए। पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना चहिए। साथ ही कहते है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों से दो गज की दूरी बनाने की जरुरत है और साबुन से हाथों की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। कोरोना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 ,104 या 01123978046 पर संपर्क कर सकते है

आशीष कुमार मौर्या मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि हम सभी को अपने घर के आस-पास सफाई बना कर रखना चाहिए और कूड़ा हमेश डस्टबिन में डालना चाहिए

हमारे श्रोता गोविन्द ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पुराने कागज़ों को कॉपी किताब को कवर करने में इस्तेमाल करना चाहिए। कागज़ का अधिक दुरूपयोग से पेड़ पौधे कम होते जाएगे