घटाओ बचाओ दोबारा इस्तेमाल में लाओ ,कचड़ा कम करने का आसान तरीका है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि किन चीज़ों का इस्तेमाल कम या सही तरीके से करने से या फिर उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर के कचड़ा कम किया जा सकता है

तो सुना दोस्तों ,कैसे घटाओ ,बचाओ और दोबारा इस्तेमाल में लाओ का मन्त्र अपना कर हम कचड़ा कम कर सकते हैं। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि आप ये मन्त्र किस किस को बताओगे ? धन्यवाद

तो सुना दोस्तों ,कैसे हम कचड़ा समझे जाने वाली चीज़ों को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कचड़ा भी कम होगा और नई चीज़ों को खरीदने का खर्चा भी। फ़ोन पर नंबर 3 दबाओ और हमें बताओ कि अपने अपने घर का कचड़ा कम करने के लिए क्या तरीका सोचे है ?

बरोला से किरपा मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया रही हैं कि हमें पानी को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए ,बल्कि पानी को ढक कर रखना चाहिए। जहाँ गढ्डों में पानी भरा हुआ है उसे मिट्टी से ढक देना चाहिए। जिससे बीमारी ना फैले।