इस अभियान का मुख्य उदेश्य क्या है ? इस अभियान के तहत भारत के हर शहर और ग्रामीण इलाकों के घरों में शौचालय का निर्माण किया जाना है। जिन घरो में जगह की उपलब्धिता न हो वहा समुदायक शौचालिय का निर्माण होने का एक विकल्प है, ऐसे शौचालिय सबकी पहुंच में होऔर सभी के उपयोग के लिए सहज हो जैसे बुजुर्ग, विकलांग जन, गर्भवती व् धात्री महिला, ट्रांस पर्सन, समुदाय सभी के लोग आदि | शौचालय को सीवर चेंबर या सेप्टिक टैंक से जोड़ना चाहिए एवं शौचालय की लाइन को खुले नाले में न छोड़े| 3 साल की अवधि में चैम्बर खली करवाना और मलगाद प्रबंधन को बढ़ावा देना है । इस अभियान के अंदर खुले में शौच यानि खुले में मल त्याग को समाप्त करना है। उस शहर या गॉव को ODF++ (खुले में शौच मुक्त ) घोषित करना है । कचरा प्रबंधन यानि गीले सूखे कचरे को अलग करके सही निपटान करना है, और तकनीक का इस्तमाल करके अपशिष्ट को पुनः उपयोग करने को बढ़ावा देना है । हाथ से मैला ढोने को रोकना है। सफाई कर्मचारी द्वारा सीवर या सेप्टिक टैंक, सार्वजनिक सड़कों और शौचालयों से मानव मल को हाथ से हटाने पर रोक लगाना। सेफटी किट यानि सुरक्षा किट पहने को बढ़ावा देना है, और सीवर या सेप्टिक टैंक में सफाई कर्मचारी के सीधे उतरने पर रोक लगाना है। शहर और गांव की प्रत्येक सड़क गली और मोहल्ले साफ-सुथरे रखना है, लोगों की मानसिकता और व्यवहार में परिवर्तन को बढ़ावा देना है। किचन और बाथरूम में जाली का प्रयोग करना । इस्तमाल किये गए नैपकिन, शम्पू के पाउच, बाल आदि को सीवर में न जाने देना | सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तमाल नहीं करना । प्लास्टिक बैग की जगह कपडे के बैग को उपयोग में लेना ।
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया हुआ एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है । ये अभियान देश के स्तर पर सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया है । इस से पहले अभियान को ‘निर्मल भारत अभियान के नाम से जाना जाता था जिसे 2 अक्टूबर, 2014 में बदल कर स्वच्छ भारत अभियान कर दिया गया। इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 -24 के लिए 7192 करोड़ का बजट रखा है | इस अभियान को "पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय" द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना का मूल वाक्य है "एक कदम स्वच्छता की ओर" जिसको गाँधी जी के चश्मे से दर्शाया किया गया है।
नमस्ते साथियो, जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। जयपुर वाणी प्रस्तुत कर रही है 'स्वच्छ भारत एंथम|' जो की गाया गया हैं - श्रीमान आकाश जैन और टीम द्वारा | इस गीत के माध्यम से जयपुर वासियो को सफाई और स्वच्छता के लिए उत्साहित किया है और कचरे को कचरे की गाडी में डालने के लिए प्रेरित किया है, कचरे का सही निपटान हम सब की जिम्मेदारी है। आओ इस गीत को घर घर पहुचाये |
Transcript Unavailable.
गीता ,किशन बाग़ से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ कच्ची बस्ती है हमारे यहाँ पर टॉयलेट की बहुत ज्यादा जरुरत है शौचालय नहीं है लडकियां खुले में जाती है
भारती, ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनके घर में गटर नहीं बाना हुआ है और साफ सफाई भी नहीं होती है उनकी मां विकलांग है , सरकार से रिक्वेस्ट है की टॉयलेट बनव दे
मिथलेश ,किशन बाग़ हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की मेरे घर में टॉयलेट बाथरूम नहीं है मेरे घर में दो जवान बच्ची है उनको जाने में बाहर परेशानी होती है सरकार की कोई भी योजना हो तो हमारे लिए टॉयलेट बनाए
कमलेश,किशनबाग़ से हमारे यहाँ शौचालय नहीं बना हुआ है जिससे हमें खुले में शौच जाना पड़ता है जिससे हमें बहुत दिक्कत होती है हम चाहते है की किसी भी योजना के तहत हमारे यहाँ शौचालय बनाया जाए
नन्द किशोर भेरवा, जवाहरनगर टीला नंबर 3 से से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की पहले वाले पार्षद के टाइम उनके गटर के पैसे, पास हुए थे जो आज तक नहीं मिले, कृपया मदद करे