मेरा नाम तम्मना हैं मैं किशन बाग से जयपुर वाणी पर साझाकर रही हु की हमारे यहा पर कचरे की गाड़ी नही आती है तो आप मेरी समस्या का हल करे |

किशन बाग़ से साँझा रही है रेशमा जी की उनकी बस्ती में रोड की काफी दिक्कत है, रोड की मरम्मत करवानी है, कृपया रोड खरब है रोड डलवाइए, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते |

शबाना किशन बाग़ बस्ती से साँझा कर रहे हैं, यहाँ बस्ती में पानी की बहुत समस्या है कृपया बस्ती में पानी की व्यवस्था करे।

नीलोफर , किशन बाग़ से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में नालिया नहीं है जिसकी वजह से गन्दगी बहुत रहती है। कृपया बस्ती में नालिया बनवाये

रेखा किशनबाग हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में बोरिंग का पानी आता है जिससे उनके पैरो में दर्द होता है और बीमारियाँ फ़ैल रही है कृपया हमारी बस्ती में बीसलपुर पानी की लाइन डलवाए |

रजनी किशनबाग हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में बोर-वेल का पानी सही नही आता है कृपया बीसलपुर लाइन डलवाए |

सुरज किशनबाग से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में रोड की परेशानी है कृपया रोड बनवाये

मेरा नाम गायत्री हैं , मैं किसान बाग से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर बोरिंग का पानी आता हैं और पीने में समस्या आती हैं तो हमारे यहां पर बीसलपुर पाइप लाइन डलवाये।

नमस्ते , किसान बाघ से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की मुझे पैंशन की जानकारी दीजिये किस प्रकार से मेरी पैंशन चालू होगी आप मेरी समस्या का हल करे।

ओमप्रकाश ,किशनबाग़ से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारे यहाँ पर पहले पानी की टंकी रखी हुई थी वो अब फूट गई है कृपया दुसरी टंकी रखवाए धन्यवाद