ओमप्रकाश ,किशनबाग़ से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की हमारे यहाँ पर पहले पानी की टंकी रखी हुई थी वो अब फूट गई है कृपया दुसरी टंकी रखवाए धन्यवाद

भंवर ,किशन बाग़ से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहे है की हमारे यहाँ पर बीसलपुर का पानी नहीं आता है और पार्क में पेड़ पौधों की बहुत कमी है और गंदगी भी बहुत ज्यादा है इसके लिए कुछ करें

सुभाष किशनबाग हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी पर बता रहे हैं कि उनकी बस्ती में बोरिंग का पानी आता है और उसमें नाइट्रेट ज्यादा है जिससे उन लोगों को पीने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है तो वह लोग चाहते हैं कि उनकी बस्ती में बीसलपुर पाइप लाइन डल जाए

पूजा, किशन बाग़ हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनकी बस्ती जो लोग उप्पर रहते हैं बस्ती के ऊपर वाले हिस्से में वह से कचरा बहुत आता है, कृपया सफाई करवाए और लोगो में जागरूकता लाये

राहुल ,किशन बाग़ वार्ड नंबर 27 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहे है की हमारे यहाँ पर बोरवेल का पानी आता है हमने उसकी जांच कराई तो इसमें नाइट्रेट और फ्लोराइड ज्यादा है जिससे हमारे घुटनों में दर्द होता है कृपया बीसलपुर बाँध का पानी चालू करवाएं

ओमप्रकाश ,किशन बाग़ से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रहा है की मुझे ट्रेनिंग के द्ववारा सूखे कचरे एवं गीले कचरे के बारे में जानकारी मिल गई है

मिथलेश ,किशन बाग़ हरिजन बस्ती से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की मेरे घर में टॉयलेट बाथरूम नहीं है मेरे घर में दो जवान बच्ची है उनको जाने में बाहर परेशानी होती है सरकार की कोई भी योजना हो तो हमारे लिए टॉयलेट बनाए

सपना किशनबाग बस्ती से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उन्की बस्ती में कचरे की गाड़ी आने लगी है गई है जिसके लिए वो जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही है इन्होने इसकी सुचना जयपुर वाणी पे दी थी

राहुल गहलोत, किशनबाग हरिजन बस्ती से बात कर रहे हैं की उनकी बस्ती पानी गन्दा आता है और वह चाहते हैं की बस्ती मे बीसलपुर पाइपलाइन डालनी चाहिए

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशनबाग हरिजन बस्ती से किरण ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बोरिंग से गन्दा पानी आता था, पिने के पानी की समस्या होती थी। इससे सम्बंधित एक खबर जयपुर वाणी पर रिकॉर्ड कराई गयी। जिसका असर यह हुआ कि पिने के पानी के लिए पानी का टंकी लगवा दिया गया है। जिससे उन्हें पीने का शुद्ध पानी मिलता है