सुरेश कुमार चौहान है, किशन बाग़ हरिजन बस्ती से बोल रही हैं की उनकी बस्ती में पानी की समस्या पानी में क्लोराइड की मात्रा ज़्यदा है और बस्ती में पानी का बूथ लगया जाये
भारती किशन बाग़ बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रहे है की उनकी बस्ती में बोरिंग का पानी आता है जिसकी जांच के बाद उनको पता चल की पानी में क्लोराइड की मात्रा ज़्यदा है तोह बस्ती में बीसलपुर पाइपलाइन की जरूरत है
किशनबाग हरिजन बस्ती, से पूछा जा रहा है की राशन कार्ड चालू करवाने के लिए क्या करना होगा
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाग़ के हरिजन बस्ती से प्रियंका जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में पीने का पानी बहुत ही गन्दा आता है। जिसके चलते वह पानी पीने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाग के हरिजन बस्ती से मीरा जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि बोरिंग का पानी आता है। लेकिन वह पानी सही नहीं आ रहा है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाग़ हरिजन बस्ती से निर्मला जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके यहाँ समय से कचड़े की गाड़ी नहीं आती है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाघ से प्रीति ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बोरिंग का पानी आता है, जो की बहुत ख़राब रहता है। इसके लिए वे चाहती हैं की उनके बस्ती में सप्लाई का लाइन बिछाया जाए
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाघ से गायत्री ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बोरिंग का पानी आता है, जो की बहुत ख़राब रहता है। इसके लिए वे चाहती हैं की उनके बस्ती में सप्लाई का लाइन बिछाया जाए
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के किशन बाग गली संख्या 27 से कविता जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में कचड़े की गाड़ी आने के बाद भी नहीं चलता पता
राजस्थान राज्य के किसन बाघ से मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता बता रही हैं की इनके बस्ती में नाला है। लेकिन ऊपर बस्ती वाले इनके तरफ कचड़ा डालते हैं जिससे गन्दगी फैलता है। इसके लिए इन्होने शिकायत भी किया है और उनलोगो से बात भी की है लेकिन वो लोग नहीं मानते हैं। तो इसलिए पूछ रही हैं की इसके लिए क्या किया जाएँ की समस्या का समाधान हो सके।