बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड के मकदुमपुर कोदरिया पंचायत से मधुमाला कुमारी जो आकांशसेवा सदन से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि वो नीलिमा की कहानी हमेशा सुनती हैं उनको नीलिमा की कहानी सुनना अच्छा लगता है और सुन कर उन्हें फ़ायदा होता है।लॉक डाउन के कारण कुछ परेशानिया भी हो रही है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के ग्राम मुनशुपुर चामरुआ से आरती कुमारी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं,और उससे जुड़ कर वो बहुत खुश भी हैं,इसमें जुड़ कर उन्हें लड़कियों और महिलाओं के बारे में बहुत सी जानकारी भी मिली है ,जैसे की माहवारी के समय लड़कियों को कपड़ा या पेड इस्तेमाल किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान बहुत सी परेशानियां हुई है,और कुछ फायदे भी हुए हैं।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहारी पंचायत से पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि जब उन्होंने बोर्ड की परीक्षा पास कि तो उनके माता पिता से लोग कहने लगे की लड़की बड़ी हो गयी है,इसकी शादी कर दो परन्तु उन्होंने अपने माता पिता से कहा की वो पढ़ना चाहती है और पढ़ लिख कर शिक्षक बनना चाहती है,उन्हें अभी शादी नहीं करनी है ,उनके माता पिता ने उनका सहयोग दिया। लड़कियों और महिलाओं को आगे बढ़ने में सहयोग देना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहारी पंचायत के वार्ड नंबर 2 से अंजू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि उनकी खवाहिश है,कि वो एक लेखक बने और वो चाहती है ,की हर किशोरियों और महिलाओं को इच्छा पूरी करने के लिए आगे बढ़ने देना चाहिए।

बिहार राज्य से सरस्वती कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा कि कहानी सुन कर अच्छा लगा और ये लॉक डाउन बढ़ गया है कब खुलेगा उन्हें बहुत चिंता हो रही है ,उनकी पढाई भी रुकी हुई है।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के करहारी पंचायत के वार्ड नंबर 2 से निशा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है,कि अगर लड़कियां या महिलायें कुछ करना चाहती है ,आगे बढ़ना चाहती है ,काम करना चाहती है, तो उन्हें करने दें लड़कियों और महिलाओं का सहयोग करें और उनका हौसला बढ़ायें।

जीत गई जिंदगी कार्यक्रम में आपका स्वागत है। इसमें हम सुनेंगे कि किस तरह हमे साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करनी है।दोस्तों स्वास्थ्यकर्मी का साथ देकर हम उनकी हिम्मत बढ़ा सकते है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के एक नंबर वार्ड की रहने वालीजाया दीदी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आज नीलिमा की कहानी सुन कर महिलाये सशक्त हो रही है। उन्हें अपने हक अधिकार की जानकारी मिली है। बेटा और बेटी को एक समान से प्यार करना चाहिए ,जो हक़ और अधिकार हम बेटो को देते है वही बेटियो को भी दे। इस तरह की कहानी युही चलती रहे।

बिहार राज्य से तेरह नम्बर वार्ड से फूलकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मुखिया के द्वारा साबुन व मास्क दिया गया और , तेल व राशन सामग्री दी गयी