Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के तरांपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 की रहने वाली जया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि जब तक महिलायें घर में रहती है तभी तक कैद कि ज़िन्दगी रहती है,परन्तु जब महिलायें घर से बाहर निकलने लगती है तो शसक्त हो जाती है और मुश्किल का सामना करना सिख जाती है। जया देवी कहती हैं,कि अगर महिलाएं घर से बाहर जा कर काम करना है ,या किशोरियां आगे पढ़ना चाहती या कुछ बनना चाहती है ,अपने जीवन में कुछ करना चाहती है तो उन्हें कृपया मौका दिया जाये उनकी इच्छाओं का गमन न किया जाये
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से प्रीति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि इस लॉक डाउन के दौरान बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है, उनकी पढाई नहीं हो रही है ,और एक लड़की ने अपने बीमार पिता को सइकिल से हॉस्पिटल पहुंचाई है,और उस लड़की के हौसले से उनको भी हौसला मिला है
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के पाखड़ी पंचायत से पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है ,कि आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं,और उन्हें आकांक्षा सेवा सदन से बहुत कुछ सिखने को मिला और इस लॉक डाउन के दौरान घर पर बैठी हुई है,पढाई नहीं हो पा रही है
बिहार राज्य के जिला वैशाली के पंचायत करहरी से मेघा भारती मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह पढ़ लिख कर शिक्षक बनना चाहती है और उनके आस पास की जितनी भी लडकिया और महिलाएं है वे आगे बढे उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाये।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
साथियों, आप सुन रहे हैं जीत गई जिंदगी लेकिन आज एक जिंदगी हर गई और इस हार की वजह शायद इन्सान की वो जरूरत है। जिसे पूरा करने एक सपना हम सब देखते हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर हमरे देश की प्रगति के पहियों यानी की गरीबों,दिहाड़ी पर काम कर रहे कामगारों पर पड़ा है। पर साथियों यदि आपको किसी भी तरह से अपनी जरूरत पूरी करने में कोई मुश्किल आ रही है तो हम तक जरूर साझा कीजिये अपने फोन में नंबर-3 दबाकर
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मरवन प्रखंड के मकदूमपुर कोदरिया से शिला देवी जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी सुनना उन्हें अच्छा लगता है और आकांक्षा सेवा सदन में जुड़ने के बाद उन वहाँ से तरह -तरह की जानकारियां मिलती है जिससे उनको फ़ायदा हुआ है