Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
निहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि इस कोरोना वायरस कि महामारी में बहुत ख़राब स्थिति चल रही है,और हमें साफ सफाई पर पूरा धयान रखना चाहिए
बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड से जया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही हैं,कि घर से बाहर आवश्यकता पड़ने ही निकलें मास्क का प्रयोग करें हाथो को बार- बार धोयें और एक दूसरे व्यक्ति से दुरी बना कर रहें।घर पर रहे सुरक्षित रहें।
जीत गई जिंदगी कार्यक्रम में आपका स्वागत है। जब उम्मीद की एक किरण भी दिखती है। तो उस किरण की छोटी सी राशि भर से ही हमारे दुनिया में उजाला हो जाता है और इस मुश्किल भरे वक़्त में कोरोना वायरस को हरा कर घर लौटने वाला हर इंसान अपने साथ वही रौशनी ले कर सबके मन में उजाला कर रहा है।
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन के दौरान उनके पति घर पर है तो घर के काम में उनका पूरा पूरा सहयोग करते हैं ,दोनों पति पत्नी मिलकर कर घर का काम कर रहे हैं और बच्चो को भी संभल रहे हैं
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से पूनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है,कि कहानी सुन कर ये लगा कि लॉक डाउन के दौरान पुरुष महिलायें मिल कर घर का काम कर रहें हैं। घर में सब मिल कर साथ रह रहें है तो अच्छा लग रहा है
बिहार राज्य के जहानाबाद जिला के ग़ाज़ीपुरकोदरिया से सीमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको कहानी सुन कर अच्छा लगा और लॉक डाउन के कारण सपरिवार साथ में हैं
बिहार राज्य के रतनपुरा पंचायत वार्ड नंबर 1 से जया देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि माहवारी से बचने के लिए अपने शरीर को स्वस्थ्य रखें।
जीत गई जिंदगी कार्यक्रम में आपका स्वागत है। कोरोना वायरस से घबराना नहीं बल्कि इससे बचाव के तरीकों को अपनाने की जरुरत है।सरकार और डॉक्टर्स के सलाहों को अपनाना है और घर पर रह कर ही कोरोना से लड़ना है।साथ ही अपने आस-पास कोई भी जरुरत मंद मिले तो जितना हो सके उनकी मदद जरुरत करना चाहिए।