जहरखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से चंचला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन के कारण खाने -पीने में दिक्कत हो रही है तथा बच्चा को पढ़ाने में भी परेशानी हो रही है।

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू प्रखंड से जसमतिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है।लॉकडाउन होने के कारण सब घर पर बैठे है,उनके पति राजमिस्त्री है और उन्हें काम नहीं मिल रहा है,उनके बच्चे का पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है। वही साधन नहीं होने के कारण खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही है।

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू पंचायत से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है। इनके पति बाहर काम करते थे लेकिन अब लॉकडाउन होने के कारन वह घर पर बैठे है जिसकारण पैसे का काफी दिक्कत हुआ है।वही दुकान बंद होने से राशन,महिलाओं के लिए पैड की समस्या तथा बच्चो को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा नहीं थी जिसकारण परेशानी उठानी पड़ी।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड चुरचू से पेनिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में काम को लेकर बहुत दिक्कत हुई। लडकी की शादी करना थी वह भी नहीं करा पाए । लोग छुआछूत मानते है कि तुमलोग को कोरोना होगा दूर रहे ,दो फिट की दूरी में रहो ,मास्क लगाओ।

झारखण्ड राज्य के जिला हजारीबाग के प्रखंड चुरचू से जसमतिया देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में बहुत दक्कत हुई ,सर्कार की तरफ से राशन में केवल चावल मिलता है। डीलर कुछ नहीं देता है

झारखंड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ के चुरचू पंचायत से गुड़िया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉकडाउन होने से इन्हे काफी परेशानी हुई है।लॉकडाउन होने के कारण सब घर पर बैठे है जिसकारण पैसे तथा रोजगार में काफी दिक्कत हुई है।वही बाहर नहीं जा रहे है जिसकारण परेशानी उठानी पड़ी।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के पोस्ट टिका ग्राम कुदरा से उषा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना कहतीं है,कि लॉक डाउन के दौरान बहुत परेशानी हुई है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखं के किरयतपुर पंचायत से नीरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही हैं,कि लॉक डाउन में सब कुछ थोड़ा ठीक ही चला महिला मुक्ति संस्था में जाने से बहुत कुछ जनने का मौका मिला और पति द्वारा घर के कामो में साथ मिला

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से रीना वर्मन मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि नीलिमा की कहानी से उन्हें प्रेरणा मिली है और अपने अधिकार को पहचानी। वो बताती हैं है कि लॉक डाउन के दौरान उन्होंने 5000 मास्क का वितरण किया ,आस पास की महिलाओं और पुरुष को रोजगार से जोड़ी। उनको प्रेरणा नीलिमा की कहानी सुनने से मिली वो चाहतीं है,कि नीलिमा की कहानी और सुनने को मिले और महिलायें भी अपने अधिकारों को जाने समझे ,महिलायें भी रोजगार करें और इसका श्रोत नीलिमा की कहानी हो।

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के प्रखंड ईचाक से तब्बसूम खातून मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लॉकडाउन में कोई योजना का लाभ नहीं मिला है