झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के टीकर पंचायत से प्रिया कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन में बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ी कपड़े फट गये क्यूंकि घर से बहार निकलना नहीं पड़ रहा था। घर में रह कर घर के बहुत से काम की ।

झारखण्ड राज्य से सुषमा कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि कोरोना वायरस में हुए लॉकडाउन में अपनी पढ़ाई बहुत अच्छे से कर रही है और अपने आस पास के लड़कियों के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कर रही है। साथ ही कोरोना वायरस से बचने का तरीका भी बताती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने लोगों के काम, एक दूसरे से मिलने जुलने को इस प्रकार रोक दिया है। मनो जैसे चलती गाड़ी के पहिये ख़राब होने पर वह रुक जाता है और चिड़चिड़ापन होने के कारण हम कुछ भी कर बैठते है। ठीक उसी प्रकार यह कोरोना वायरस के कारण जो यह लॉकडाउन किया गया है। जिससे लोग मानसिक तनाव के शिकार होते जा रहे है। कामो का बंद होना और एक दूसरे से मिलना जुलना बंद होना यह एक मानसिक तनाव को आमंत्रण करता है। जिसके चलते लोग गलत कदम उठा रहे है और अपने परिवारों से बात विचार नहीं कर पा रहे है। इसलिए हमें यह जरुरी है कि आप जब किसी को भी मानसिक तनाव में देखें तो उनके साथ बैठकर उनसे बात करें और उनकी मानसिक तनाव को दूर करने की कोशिश करें। अगर हम ऐसा करते हैं और लोगों को एक दूसरे के तनाव दूर करने के लिए मदद करने को कहते है, तो हम ऐसा करके कई लोगों की जान भी बचा सकते हैं

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड से सुषमा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहती है, की लॉक डाउन के दौरान अपने परिवार वालों के साथ रही अच्छे से खाना पीना हुआ घर पर सब के साथ। उनका कहना है ,कि लॉक डाउन के पहले जितनेअच्छे से खाना पीना नहीं होता था उससे अच्छा लॉक डाउन के दौरान हुआ।उन्हें सरकार द्वारा राशन की सुविधा मिली। घर से बहार निकलने पर मास्क लगा कर निकलती थी और सावधानी का ध्यान रखतीं थी।

झारखण्ड राज्य से आसिया खातून मोबाइल वाणी के ,माध्यम से ये बताना चाहती है,कि लॉक डाउन के दौरान कुछ अच्छा लगा कुछ बुरा लगा।सरकार की तरफ से राशन दिया गया एवं मुफ्त में 500 की राशियाँ दी गयी पूरा परिवार एक साथ रहा। मोदी सरकार द्वारा बहुत कुछ दया गया पैसा राशन ,अभी सब कुछ ठीक है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के इचाक प्रखंड के गोबरबांधा पंचायत से वार्ड सदस्य ज़रीना खातून मोबाइल वाणी के अध्यात्म से ये बताना चाहतीं है, की इस लॉक डाउन के दौरान कुछ अच्छाई और कुछ बुराई दिखाई दिया। घर के अंदर की स्थिति बताई जायें तो घरेलु हिंसा बहुत हुई है ,अच्छाई बतायी जायें तो घर वालो का सपोर्ट मिला है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के चेद्रा पंचायत से आस्था देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,की उनके साथ मानसिक तनाव हुआ था ,उनके पति मुंबई से आये थे, पहले उनका डॉक्टरी इलाज कराना पड़ा। उनके मोहल्ले वाले उनके साथ भेद भाव करने लगें दूसरे के घर से पानी लाती थी तो लोग उनके साथ भेद भाव करते थे कुछ लोग मदद भी करते थे, जैसे कि वो बहार बाल्टी रख देतीं तो लोग उसमे पानी दाल देते थे। उनका मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया था कि क्या करू क्या ना करूं परन्तु वो धीरे धीरे खुद को संभाली और मानसिक तनाव से उभरी।

Transcript Unavailable.