Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के चतरा जिला से ममता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताई की जानकारी बहुत फायदेमंद रहा जैसे रासन कितना वितरण करनी है और प्रवाशी मजदूरों का कैसे पंजीकरण करनी है |

झारखण्ड राज्य से रामकिशुन विश्वकर्मा मोबाइल से कहते है कि वृद्धा पेंशन नहीं आ रहा है भूखो मर रहे है। इस समय कहाँ कमाने जाये बहुत दिक्कत है। मदद कीजिये

झारखंड राज्य के पंचायत डुमरिया से मंजु देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि वे वार्ड सदस्या हैं और उन्होंने महिलाओं को ग्राम सभा में भागीदारी दिलाने का प्रयास की हैं। साथ ही मंजु देवी ने बताया कि उनके घर में उनके पति और सास ससुर उनपर रोक लगाते थे लेकिन उसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाया। साथ ही गाँव में वृद्धा पेंशन और बाल विकाश दिलाने का प्रयास किया है।