झारखण्ड के कुटुम सीकरी ग्राम से प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके समाज में सब अच्छे लोग है।घर परिवार और समाज बहुत अच्छा है कही भी बाहर आने जाने में कोई रोक टोक नहीं होती है। नीलिमा की कहानी से अच्छी सीख मिली। लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दिया जाता है उसके ख़िलाफ़ ये आवाज उठाती है।इनके समाज के सभी लड़कियां अच्छी है ,पढ़ने में आगे है सब एक दूसरे की मदद करती है। समाज में लड़का और लड़की को लेकर बहुत भेदभाव होता है जिसके खिलाफ इन्हे आवाज उठानी चाहिए

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के लोक प्रेरणा केंद्र की एक किशोरी अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बता रही हैं,कि उनका बचपना तो ऐसे ही अपने माता पिता के साथ गुजरा और फिर जब वो 12 या 13 वर्ष की हुई तो लोक प्रेरणा केंद्र की बैठक में जाने लगी तो वहां जाने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। एक लड़की का क्या अधिकार है उसे खुद से कैसे आगे बढ़ना चाहिये इस तहरा लोक प्रेरणा केंद्र की बैठक में जाने से उन्हें बहुत उत्साहित प्रतीत होता था। लोक प्रेरणा केंद्र से जुड़ने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें एक नया जीवन मिल गया है

झारखण्ड राज्य के सिमरिया प्रखंड से अनिता मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि जब वो समाज में गांव में निकली काम करने के लिए तो उन्होंने देखा की सिमरिया की लड़कियों को दिल्ली और मुंबई में बेच दिया गया है। सिमरिया एनजीओ लोक प्रेरणा केंद्र और सिमरिया थाना की मदद से लगभग 2 वर्ष के अथक प्रयास के बाद 9 लड़कियों को वापस घर लेन का काम की ,और बल विवाह को ले कर जागरूक करने का काम कर रही हैं

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के महिला मुक्ति संस्था से रूपा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि महिला मुक्ति संस्था से जुड़ने के बाद नीलिमा की तरह उन्हें भी प्रोत्साहित मिला है। उनकी शादी भी बहुत काम उमर में की जा रही थी परन्तु उन्होंने अपने माता- पिता को समझाया कि कम उमर में शादी करनी बाल विवाह करना कानूनन जुर्म है ,कैसे क्या होता है इन बातो को अपने परिवार वालो को समझायीं। अब उनकी शादी 19 वर्ष में हो रही है।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड से संतोषी कुमारी किशोरी समूह से जुड़ी हुई हैं,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनको निर्भया किशोरी समूह से जुड़ कर बहुत सी जानकारी मिली ,बहुत सा बदलाव आया है ,जिनकी जानकारी नहीं थी वो सारी जानकारियां मिली है।लड़कियों की शादी कम उमर में नहीं करनी चाहिये।उनके जात में कम उम्र में शादी कर दी जाती थी। कम उम्र में शादी करना अभिशाप है और कानूनन अपराध भी है ,हमें शपथ लेनी चाहिये की कम उमर में न शादी करेंगे और ना ही करने देंगे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ़ से प्रेमलता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है कि किशोरियों को अपनी इचानुसार नहीं रहने दिया जाता है,उन्हें अपनी मर्ज़ी से कपडा तक पहनने नहीं दिय जाता है ,और माता पिता 14 या 15 वर्ष में शादी कर दते है। बाल विवाह होने के कारन लड़कियों में खून कि कमी हो जाती है,और शादी के बाद वो बेटी जन्म देती है तब भी कहा जाता है कि बेटी को जन्म दिय है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चेद्रा से ट्विंकल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि बाल विवाह से लाभ एवं हानि दोनों है। लाभ ये है कि माता पिता दहेज़ दे कर मुक्त हो जाते हैं और हानि तो बहुत है लड़की की शिक्षा में ज्यादा प्रभाव पड़ता है ,उसका स्वास्थ ठीक नहीं रहता। शिक्षित लड़किया ही पारिवारिक और सांसारिक कर्तव् निभा सकती हैं ,जो की काम उम्र में शादी होने के कारण वो अपना शिक्षा पूरी नहीं कर पति है

झारखण्ड राज्य के पंचायत चडरा प्रखंड बिष्णुगढ़ जिला हज़ारीबाग़ से सबिता देवी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह हर मीटिंग में बैठती है और वहाँ से मिलने वाली जानकारियों को समझती है। साथ ही बैठक में उन्होंने यह जानकारियाँ ली की बाल विवाह को कैसे रोके। सबिता देवी कहती हैं कि वह घर में अकेले रहती है और वह लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलती है। जब जरुरी होती है, तो वह मास्क का प्रयोग कर घर से बाहर निकलती है