Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधि लोग बहुत उत्सुक है की वे चुनाव में फिर से खड़ी होंगी जब वार्ड पर थी तो आज मुखिया पद पर लड़ने के लिए तैयार हो रही हैं और बता रही है कि जितना सीख पायी है पांच वर्षों में तो अब पिछे नहीं रहेंगी। हार हो या जीत हो हार नहीं मानेगी और जो अनुभव है उस पर काम करेंगी और लोगों की मदद करेंगी। चुनाव में महिलाएं लड़ने के लिए तैयार है।

झारखण्ड राज्य से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि नीलिमा की कहानी से बहुत कुच्ग सीखी हुई है कहानी सुन कर ये लगता है की हमलोग तो साधारण महिलाये हमलोग क्या कर सकते है ,नीलिमा एक साधारण महिला रहते हुए हिम्मत दिखाते हुए पंचायत और समाज के लिए बहुत कुछ की और सर उठा कर चली। ये भी नीलिमा की जैसी ही बनना चाहती है।

झारखण्ड राज्य के बचरा पंचायत से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इस कोरोना काल में इन्होने अपने गावं के लोगो को कोरोना से बचाव की जानकारी दी और मास्क एवं सैनिटाइजर का कैसे इस्तेमाल करना है यह भी जानकारी दी। इसके साथ लोगो को खाने की भी दिक्कत हो रही थी। इसके लिए उन्होंने सरकारी योजन के तहत सरकारी निर्देशानुसार लोगों को घर घर जाकर एक जगह इकट्ठा कर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराई।

झारखं राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत के रामटुंडा से उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहतीं है,कि आज ग्राम वाणी को ले कर एक बैठक रखी गयी जिसमे महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी आज मालूम पड़ा कि समाज में महिलाओं का बराबर का भागीदारी है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के चतरा प्रखंड के रामटुंडा पंचायत से एक शोरता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि आज महिलाओं के साथ एक बैठक की गयी जिसमे चर्चा का विषय था जेंडर पंचायत की ओर बढ़ते कदम कोविड -19 बैठक में ये बात निकल आयी कि सामाजिक भेदभाव ज्यादा से ज्यादा निकल कर आयी की आज भी महिलाओं को आम सभा गरम सभा में शामिल होने नहीं दिया जाता है। अब महिलायें भी जान गयी हैं,कि वो भी सभाओं में सकतीं हैं,महिलाओं के बिच जो चर्चा किया गया है वो बहुत महत्वपूर्ण चर्चा है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला के ग्राम सिंद्वारि पंचायत गोड़ाई से सरस्वती देवी मोबाइल वाणी से ये बताना चाहतीं है,कि उनके गांव में मुखिया के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जाती है जिससे की महिलायें एवं किशोरियां आगे बढ़ सके।महिलाओं एवं खिशोरियों को जानकारी मिलती तो वो भी आगे बढ़ पाती जो घर के दबाव से भी आगे बढ़ पाती

झारखंड राज्य के गंधरिया पंचायत से संगीता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताये की बढ़ते कदम पंचायत की ओर से नीलिमा की कहानी सुनकर प्रेरणा मिली है | उनके पंचायत के मुखिया भी एक महिला है उनसे भी हमें बहुत कुछ सीखने के लिए मिला है |

झारखण्ड राज्य के जिला चतरा के चतरा प्रखंड से अनीता यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पति का साथ मल रहा है। लॉकडाउन में पति बहुत मदद कर रहे है। पंचायत के कामों में सहयोग कर रहे है। जैसे की जो लोग बाहर से आ रहे है उनको पंचायत भवन में बने कोरेन्टाइन केंद्र तह पहुँचना इत्यादि। समाज में सभी पतियों को सहयोग करना चाहिए जिससे उनकी पत्नियां आगे बढ़ सके अच्छे से काम कर सके।घर से इन्हे पूरा सहयोग मिल रहा है

झारखण्ड राज्य के चतरा जिले से अनीता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मुखिया होने के कारण ये अपने परिवार को समय नही दे पाती थीं। कोरोना महामारी के कारण परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। साथ ही इनका कहना है कि महिला मुखिया होने के नाते अपने पंचायत में आदिम जान जातियों के बिच में निजी खर्चे से साबुन,सेनेटाइजर,खाद्यसामग्री और वस्त्र वितरण किए। बाहर घूमती महिलाओं को लॉकडाउन का पालन करने को कहती हैं ,ताकि हम इस महामारी से बच सकें। अपने पंचायत में प्रचार प्रसार के लिए दिवार लेखन कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को सरकार की मदद से लाने का प्रयास किया जा रहा है