एनीमिया यानी खून में आयरन की कमी,अब मेरी बारी अभियान के पांचवीं कड़ी में आप जानेंगे आयरन की गोली के ज़रूरत के बारें में...
झारखंड राज्य के लोहरदगा जिला के किसको प्रखंड से पूनम कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि वे भी आयरन की गोली पहले नहीं खाती थी लेकिन अब मेरी बारी कार्यक्रम सुनने के बाद वे इसका सेवन करेंगी।वे बतातीं हैं कि गावँ में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था जिसमे उन्होंने भी भाग लिया था।साथ है वहाँ हीमोग्लोबिन जाँच किया गया था तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी थी।
टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि गर्भवती को जब एनीमिया हो जाता है तो इससे माँ के साथ-साथ बच्चे पर भी बुरा असर पड़ता है। गर्भ में पल रहे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाता है।
टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि एनीमिया शरीर में खून की कमी होने के कारण होता है।इससे बचने के लिए लोगों को अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
टिपि-टिप दीदी बताती हैं कि सरकार द्वारा किशोर किशोरियों के लिए बहुत ही कमाल की योजना निकाली है जिसका नाम है - कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय,किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, मध्यान भोजन योजना इत्यादि।
अब मेरी बारी कार्यक्रम की तीसरी कड़ी में आप सुनेंगे कि किशोरावस्था एक ऐसा दौर है जहाँ किशोर किशोरियों के शरीर में शारीरिक,मानशिक और भावनात्मक बदलाव दिखना शुरू हो जाता है।किशोरियों के शरीर से माहवारी के दौरान बहुत खून निकलता है।यदि ऐसे में स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान नहीं दिया जाए तो जीवन भर उस परेशानी से दिक्कत हो सकती है।
झारखंड राज्य के देवघर जिला से अभिषेक यादव अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया हैं कि उन्हें अब मेरी बारी कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा।
झारखंड राज्य जिला सरायकेला ग्राम पिटकी पंचायत लुपुंगडीह से उमा सिंह अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताया हैं कि उन्हें अब मेरी बारी कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो की बातचीत अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से विवेक कुमार महतो से हुई। छात्र विवेक ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जाँच होता हैं साथ ही छात्राओं को आयरन की गीली भी बाँटी जाती हैं। छात्र विवेक की बात सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...