झारखंड राज्य के सरायकेला,खरसावां के गमहरिया से सुजाता ने अब मेरी बारी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी के माध्यम से टिपि टिप दीदी के द्वारा बहुत अच्छी- अच्छी जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम में दीदी ने यह बताया कि माहवारी आने के दौरान अच्छे से खानपान करना चाहिए,अच्छे से रहना चाहिए। माहवारी आना एक बीमारी नहीं है। इसके लिए दीदी को धन्यवाद देती हैं। साथ ही पहले के लोग इसे छुआछूत मानते थें। अब इस छुआछूत की भावना को दूर करने में टिपि टिप दीदी की सहायता बहुत मिल रही है।
सरायकेला खरसावां से उषा सिंह अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि इन्हे अब मेरी बारी से जुड़ कर बहुत अच्छा लगा।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के सराईकेला-खरसावां ज़िला नीमडीह प्रखंड से राहुल कुमार ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अब मेरी बारी मोबाइल वाणी से जो भी जानकारी मिली वो पसंद आई और आगे भी अच्छी जानकारियाँ हासिल करना चाहते हैं।
हमारी श्रोता मोनिका अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि इन्हे पहले अब मेरी बारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन अब कार्यक्रम के माध्यम से किशोर किशोरियों के मुद्दों के बारे में कई जानकारी मिली।
हमारी एक श्रोता अनीता महतो ने अब मेरी बारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें पहले अब मेरी बारी अभियान के बारे में नहीं पता था लेकिन इस अभियान के बारे में जानने के बाद उन्हें किशोर-किशोरियों के लिए पोषण की बहुत अच्छी जानकारी मिली।
झारखंड राज्य के लोहरदगा जिला के किसको प्रखंड से बबली कुमारी अब मेरी बारी कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि मोबाइल वाणी के माध्यम से सुरभि की कहानी के जरिये किशोर -कशोरियों की समस्या की जानकारी दी जा रही है उन्हें सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है। साथ ही किशोरियों को स्वास्थ्य से सम्बन्धी कई जानकारी मिल रही है।
टिपि-टिप दीदी बता रही हैं कि माहवारी के समय आराम से रहना चाहिए....पौष्टिक आहार का सेवन आदि के बारें में । टिपि-टिप दीदी की पूरी बात सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...
टिपि-टिप दीदी बता रही हैं कि माहवारी शुरुआत में अनियमित होती हैं और बाद में नार्मल हो जाती हैं...पूरी जानकारी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...
अब मेरी बारी अभियान के चौथे कड़ी में आप सुनेंगे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत माहवारी और माहवारी के समय स्वच्छता जैसे विषयों पर हुई बातचीत पर विद्यालय की बेहतर स्थिति बनाए रखने पर युवाओं के प्रयासों से सम्बन्धित उनके विचार व अनुभव...