ताड़ीघाट का जल्द बनेगा नया फाटक

विसर्जन स्थल का एसटीएम सीओ ने किया निरीक्षण

डीएम और एसपी ने लंका मैदान का किया निरीक्षण

नालियों के जर्जर स्थिति पर जताई नाराज गई

अराजक तत्वों ने तोडी विद्यालय संरक्षण के प्रतिमा

जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर, सेवराई, मोहम्मदाबाद एवं जमानियां ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पैदल एवं नाव द्वारा प्रभावित गांवों तक पहुँच कर वहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया ......

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिरनो- गाजीपुर मरदह थाना अंतर्गत गजपतपुर शाम 7:30 बजे खाना बनाते समय गैस पाइप में लिक था और हल्की-हल्की चिंगारियां फफक रही थी जयंती नाई बताते हैं कि उस समय हादसा हुआ जब खाना बनाकर गैस बंद हो गया था लेकिन उसमें कैसे आज फफक रही थी हमने गैस बंद कर रहा था कि अचानक चिंगारी आग की गोला बनाकर मढ़ई जलने लगी चिख चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझने लगे लेकिन किसी में हिम्मत नहीं जुट पा रही थी कि गैस सिलेंडर को बाहर निकला जाए बड़ी मस्कत से सिलेंडर बाहर निकल गया और आग पर काबू पाते -पाते तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया मरदह पुलिस मिली सूचना पर मौके पर आकर समझा बुझा कर सबको शांत किया

खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के मलहिया बगीचे के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बगीचे में दो युवक मृत पड़े हैं। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सैदपुर और खानपुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस को मौके से पिस्टल का तीन खोखा मिला। जानकारी के अनुसार चिलौना कला गांव निवासी अमन चौहान(18) पुत्र जय प्रकाश चौहान और अनुराग सिंह उर्फ धोनी (21)पुत्र संजय सिंह गांव में ही थे। शुक्रवार की सुबह दो बाइक से दो युवक उनके गांव पहुंचे और दोनों को अपने साथ लेकर चले गए। बताते है कि कुछ देर बाद लोगों ने मलहिया बगीचे में कई राउंड गोली चलने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो दौड़कर वहां पहुंचे।