सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में सी-आर्म मशीन द्वारा किया गया हड्डी का सफल ऑपरेशन सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर जिले के प्रसिद्ध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज गाजीपुर में सी-आर्म मशीन के द्वारा टूटे पैर की हड्डी का सफल ऑपरेशन तथा प्लेटिंग किया गया। इस ऑपरेशन को वाराणसी एवं कोलकाता के प्रसिद्ध स्पाइन एवं हड्डी रोग के सर्जन डॉ. अभिनय कुमार सिंह एवं सिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल निवासी निर्मला देवी पिछले 4 फरवरी को हैंडपंप से पानी लेते वक्त गिर गई थी , जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। जबरदस्त दर्द के साथ पैरों के निचले हिस्से में काफी सूजन भी हो गई। जिसको आनन फानन में परिजन उनको जिले के प्रसिद्ध सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में ले आए। जहां डॉ. राजेश कुमार सिंह (सर्जन) ने परीक्षण किया और तुरंत डॉ. अभिनय कुमार सिंह को ऑपरेशन करने के लिए कहा। तत्पश्चात डॉ. अभिनय कुमार सिंह ने उनका ऑपरेशन मार्डन उपकरण द्वारा सफलता पूर्वक किया। जिसके कारण अब मरीज पूरी तरह से ठीक है , और सिंह लाइफ केयर के चेयरमैन सहित उनकी डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद दिया है। डॉ. अभिनय सिंह ने बताया कि यह जिले का पहला ऑपरेशन है , जो सी-आर्म द्वारा जिले में ही किया गया। इस ऑपरेशन में मरीज का अधिक खर्च भी नहीं आया और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं हुई है। जिसकी पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है ।

जनपद - गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के अज्ञात किसी कारण मसाला फैक्ट्री में आग लगने से जलकर राख हो गई सूचना पाकर दमकल की टीम किसी के पहुंचकर आग को काबू पाया मसाला फैक्ट्री की मैनेजर शुभम मिश्रा ने कहा कि अज्ञात किसी कारणवश रायपुर में स्थित मां शारदा मसाला फैक्ट्री में आग लग गई आग में लगभग 3000000 से अधिक का माल जलकर राख हो गया सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया! ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने !..............

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से अजित राजभर , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नेत्रहीनों को आवास ,शौचालय व राशन मिलना चाहिए। नेत्रहीनों का या महिलाओं या कोई भी पेंशन राशि बढ़ कर 1500 रूपए मिलनी चाहिए।सबकी तनख्वा बढ़ती है इसलिए सभी की पेंशन राशि भी बढ़नी चाहिए।

सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत बिहरा ग्राम सभा में पंचायत भवन के निर्माण में पूर्व प्रधान अवधेस राजभर सहित सचिव अनिल कुमार एवं अन्य लोगों के मिलीभगत द्वारा पंचायत भवन का ₹550000 अग्रिम पैसा उतारकर निर्माण नहीं किया गया

कल कनुवान के मोनी बाबा धाम पर हर साल की भांति इस साल भी मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर साल की भांति इस साल काफी अच्छी मेले का आयोजन किया गया है जिसके लिए पहले 1 महीने से तैयारी चल रही है

उत्तरप्रदेश राज्य, ग़ाज़ीपुर से शेषनाथ पासवान ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं, सरकार ने सोलर पम्प की जो योजना चलाई है वो कैसे प्राप्त होगा?

विरनो - स्थानीय नवागत थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण। बताते चलें कि थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का तबादला के बाद नये थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने विरनो थाने का पद-भार सोमवार को ग्रहण कर लिया। वे बरेसर थाने में उप निरीक्षक रहे हैं। विरनो थाने पर वे पहली बार थानाध्यक्ष की कमान संभाले हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम सबका सम्मान करेंगे। और गलत लोगों पर हमारी पैनी नजर रहेगी।

विरनो- स्थानीय थाना में रहे मिलनसार थानाध्यक्ष का स्थानांतरण के बाद हुई विदाई। बताते चलें की विरनो के थानाध्यक्ष रहे राकेश कुमार सिंह चार महीने के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता का बहुत ही हिमायती बन चुके थे। वहीं स्टाप के लोग भी उनके ब्यवहार से खुश रहा करते थे। वे पीड़ितों की तहरीर लेते ही त्वरित कार्यवाही व मौका मुआयना कराकर पीड़ित को न्याय दिलाने पर. क्षेत्र में उनकी लोक प्रियता बढ़ गयी थी। कप्तान महोदय ने उन्हें स्वाट टीम का प्रभारी बनाया है। सोमवार को उनके विदाई सम्मान समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत कर विदाई किया। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य गुड्डू यादव. सुबाष राम. जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव. राजकुमार यादव.चंचल पहलवान. प्रधान अंशु सिंह. डा0 पवन. गणेश यादव. मुन्ना पाण्डेय. नये थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार. एसआई अजय यादव. सुरेन्द्र कुमार. दयाराम मौर्य. रितेश कुमार द्विवेदी. दीवान अरुण पाण्डेय. मुन्शी भूपेंद्र यादव. महेंद्र सिंह के अलावां क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग व थाना के सिपाही. होमगार्ड. चौकीदार उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.