गुलालसराय निवासी अमीचंद राम जो सफाईकर्मी हैं, वे ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे। कि मऊ से गाज़ीपुर की तरफ तेज रफ्तार जा रही इनोवा ने बाईक में टक्कर मार दिया। जिससे सफाईकर्मी बाईक सहित कुछ दूर पर जा गिरा। और टक्कर की तेज आवाज सुनते ही लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से परिजनों ने घायल अमीचन्द को मऊ जनपद के प्रकाश हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया था। हालत खराब होने पर घायल को चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया।

उत्तर प्रदेश राज्य, ग़ाज़ीपुर के करंडा से राकेश कुमार एक स्टूडेंट से बात कर रहें हैं, इनका कहना है की ये और इनके परिवार वाले खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से साफ़ करते हैं तथा यदि फल आदि घर लाते हैं तो उनको भी अच्छे से साफ़ कर के खाते हैं.

गाजीपुर ,करंडा मिथिलेश कुमार जी से जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धो करके ही कोई भी चीज खाना चाहिए ताकि बीमारी से बचा जा सके अधिकांश बीमारी खाने के साथ ही पैदा होती है यदि हाथ धोकर खाया जाए तो गंदगी के सारे जो भी कीटाणु अंदर जाते हैं पेट में उसे बचा जा सकता है आगे-आगे सुनने के लिए क्लिक करें #स्वच्छ स्वच्छता

गाजीपुर,करंडा चो चकपुर से दीपक भाई से जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि खाना खाने से पहले या इसके अलावा भी जब भी इनको लगता है कि हाथ गंदा है तो हाथ धोने का प्रयास करते हैं और परिवार के लोगों को भी है सीख देते हैं आगे का अपडेट के लिए क्लिक करें# स्वच्छता।

ग़ाज़ीपुर के करंडा से राकेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से गौतम से बात कर रहें हैं, गौतम का कहना यही की कोरोना काल में अठारह साल से निचे को वैक्सीन नहीं लग रही थी लेकिन ऐसा नहीं है तो अब ये वैक्सीन लगवा लेंगे तथा इनका कहना है की खाने से पहले हाथों को ज़रूर धोएं।

Transcript Unavailable.

विरनो - गाज़ीपुर उ0 प्र0 जर्नलिस्ट्स एशोसिएसन (उपजा) की सदस्यों की बैठक कचहरी स्थित पत्रकार प्वॉइंट पर हुई। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा के पिता वीरेंद्र कुमार मिश्रा (73) वर्ष के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में प्रमुख पत्रकारों में प्रमोद राय. राजेश सिंह. अमरजीत . लल्लन सिंह यादव. सुजीत सिंह. आदि लोग रहे। बैठक की अध्यक्षता उधम सिंह ने किया।

इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.