ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार से गुजरने वाली रोडवेज बस का नन्दगंज स्टॉपेज पर होने के बाउजूद नहीं रुकती है। रोडवेज की बसें न रुकने से महिला यात्रियों व स्कूल की छात्राओं को गाजीपुर -सैदपुर आने जाने वाली लड़कियों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है जब कि स्टापेज भी है नंदगंज में बस न रुकने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कुछ बस बाजार न जाकर हाइवे से लांग रूट की बसे निकल जाती है। जबकि ट्रेन से आने वाले यात्रियों को बाई पास पर जाकर बस पकड़ना पड़ता है ।रोडवेज कि बसों से उतरने वाले यात्री परिवहन विभाग को कोसते हैं। पहले सभी रोडवेज की बसे बाजार से होकर जाती और स्टापेज पर रुकती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है,जो जा भी रही है वह स्टॉपेज पर नही रुक रही हैं।जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के लोगो ने कहा कि गांव से आने वाले बरहपुर ,बेलासी, पहलवानपुर सिहोरी ,नंदगंज ,बरहपुर बाज़ार में रहने वाले परिवार के लोगो को मुसीबत हो रही है ।सब से ज़्यादा महिलाओ और लड़कियों को , जो सैदपुर- गाजीपुर पढ़ती है। दूर से आए हुए लोगो को सोहराब बाबा की मजार पर चादर औऱ फ़ूल माला और जियारत करने वाले लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।खास कर के गुरुवार को अनुनायियों का जमावड़ा लगता है। समाज सेवी पवन कुमार सिंह ने कहा कि रात के समय और भी परेशानी होती हैं क्युकी यात्रियों को बाईपास पर उतार देते है जिससे यात्री अपने बच्चों को बाइक से बुलाते हैं घर जाने के लिए। समाजसेवी बी सिंह ने बाजार में से सभी बसों को चलाने और स्टॉपेज पर पर रुकने की मांग परिवहन विभाग के अधिकारियों से की है।
वाराणसी। केदारघाट पर रविवार सुबह पिंडदान करने पहुंचे आंध्रप्रदेश के चार पर्यटक गंगा स्नान के दौरान डूब गए। मौके पर मौजूद मल्ल्हों ने किसी प्रकार दो लोगों को बचा लिया लेकिन बाकी दो लोगों का पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों के मदद से उनकी खोज में जुटी है। गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण तेज बहाव होने से तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्नम से शनिवार को 15 पर्यटकों का दल काशी पहुंचा। रविवार सुबह सभी केदारघाट पर पिंडदान करने के लिए पहुंचे। इस दौरान स्नान करने के लिए चार लोग गंगा में उतरे। जहां सभी डूबने लगे। मौजूद मल्लाहों ने गोपाल कृष्ण रेड्डी (48) और एमएम वेंकट रेड्डी (29) को बचाया। जबकि एम रब्बुल रेड्डी (65) और सत्यमणि वेंकटेश्वर रेड्डी (21) गहरे पानी में समा गए। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी है।
गाजीपुर। करवा चौथ का शुभ त्योहार, जिसे कारक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, गुरुवार 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। वे करवा माता, देवी पार्वती, भगवान शिव और भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं और पूरे दिन पानी की एक बूंद नहीं पीने या भोजन न करके निर्जला व्रत का पालन करते हैं। शाम को, महिलाएं करवा चौथ पूजा करने के लिए एकत्र होती हैं, करवा चौथ की कहानी पढ़ती हैं और चांद को देखकर उपवास खोलती हैं। जब चांद उगता है, तो वे इसे और अपने पति को एक चलनी के माध्यम से देखते हैं, चंद्रमा से प्रार्थना करते हैं और एक प्रसाद देते हैं। अंत में, वे व्रत समाप्त करने के लिए अपने पति के हाथों से भोजन का एक निवाला और पानी का घूंट लेती हैं। इसलिए चंद्रोदय का सही समय जानना जरूरी है। द्रिक पंचांग के अनुसार करवा चौथ के दिन चंद्रमा रात 08:09 बजे उदय होगा। इसके अतिरिक्त, पूजा मुहूर्त शाम 05:54 बजे से शाम 07:08 बजे तक है, और व्रत का समय सुबह 06:20 बजे से रात 08:09 बजे तक चलेगा। चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को सुबह 01:59 बजे से 14 अक्टूबर को सुबह 03:08 बजे तक है।
बबलू कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहें हैं की इनके पिता जी का देहांत हो चूका है और ये बिजली का बिल माँ के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो कैसे होगा ?
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेता देवराज सिंह ठाकुर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जहां पर सपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात नारे लगाते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम सिंह का नाम रहेगा।’ देवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि धरतीपुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव वास्तविक जीवन में धरतीपुत्र ही रहे और वो जीवनपर्यंत जमीन से जुड़े नेता रहे। सादगी से भरपूर नेताजी की जीवन सिर्फ सपाईयों के लिए नहीं, बल्कि हर पार्टी के लोगों के लिए आदर्श है। हीरा यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव
Transcript Unavailable.
विरनो - स्थानीय के नये थानाध्यक्ष सीतल चन्द्र को मिली बड़ी कामयाबी। जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान.ग्रामीण पुलिस अधीक्षक. क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान में एसओजी प्रभारी व थानाध्यक्ष विरनो ने अपने टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा लाखों रुपये का अंग्रेजी शराब। बताते चलें कि होंडा सिटी चारपहिया वाहन में हरियाणा से बिहार ले जा रहे अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को धर दबोचा। बताते चलें कि एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय किसी मुखबिर की सूचना पर उस वाहन का पीछा कर रहे थे और लोकेशन विरनो के थानाध्यक्ष सीतल चंद्र को अवगत कराते रहे उसी समय एसओ ने भड्सर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को चेकन करने को कहा चेकिंग करते समय अंग्रेजी शराब से लदी वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा और लीलापुर मोड़ पुलिया में टकरा कर रुक गई। तबतक सदल बल के साथ एसओ विरनो व चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने वाहन में बैठे तस्कर को धर-दबोचा। गिरफ्तार अभुयक्त पूछ-ताछ में अपना नाम मिथुन पांडेय पुत्र स्व0 बृजनाथ पांडेय निवासी सीधई थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। वाहन से 114 बोतलें अंग्रेजी शराब जो हरियाणा का निर्मित व एक अदद होंडा सिटी UP78BR.8700 बरामद की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीतल चन्द्र थाना प्रभारी विरनो. एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय. उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार. का0 अशोक कुमार निर्मल. का0 रजनीश भार्गव. एसओजी टीम के का0 विनय यादव. चन्द्रमणि त्रिपाठी. राकेश सोनकर. प्रमोद कुमार सरोज.संजय प्रसाद आदि सम्मिलित रहे।
गाजीपुर। सब डिविजन जांगीपुर के अंतर्गत ग्राम जंगीपुर,अंबेडकर नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा जबरजस्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे मौके पर 8 लोगो के उपर मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर बिजीलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया वही चेकिंग के दौरान धड़ा धड़ लोग दुकान बंद करके भागने लगे सहायक अभियंता शेखर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान 8 लोगो को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुवे पकड़ा गया है और पांच लोगो का घरेलू से कमर्शियल में विधा परिवर्तन किया गया वही सात लोगों का लोड बढ़ाया गया जिसमे कुल चेकिंग के दौरान एक लाख साठ हजार रुपए की वसूली की गई वही 8 लोगो का बकाया पर केबिल खोली गई। आगे उन्होंने यह भी बताया कि जो भी उपभोक्ता अभी तक कनेक्शन नही लिए है वे लोग तत्काल उप खंड कार्यालय जाकर कनेक्शन लेकर मीटर लगवा ले एवम जिसका भी बिल बाकी है वे लोग तत्काल अपने बिलों का भुगतान कर दे अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर सीधे एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता राजस्व प्रमोद यादव,अवर अभियंता संतोष मौर्या सहित टीजी टू सहित समस्त लाइनमैन सहित मीटर रीडर मौजूद रहे 
गाजीपुर मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश के कतिपय जिलों मे दिनांक 09 अक्टूबर तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की है। इन चयनित जिलों मेे जनपद गाजीपुर भी एलो जोन मे है। जैसा की सूच्य है कि प्रदेश के कतिपय जनपदो में 04 अक्टूबर 2022 से वर्षा हो रही है। सम्भावित वर्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने जनपद वासियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया है कि मौसम विभाग द्वारा 03 दिवस अर्थात 09 अक्टूबर तक भारी वर्षा की सम्भावना व्यक्त की गयी है इसलिए स्वयं सावधानी बरते एवं दूसरो को प्रेरित करे। पुराने जर्जर भवन से निकल कर उचे एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाये। खुले सीवर एवं बिजली के तारो से बचे। अत्यधिक भीड़-भाड़ एंव जल भराव वाले क्षेत्र मे जाने से बचे। किसी जल भराव एवं वृक्षपातन होने पर दूरभाष संख्या- 0548-2224041 / 1077, आईसीसीसीस 0548-2226100-14, विद्युत ब्रेकडाउन के लिए 1912, पुलिस-112 डायल कर सम्पर्क करे। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पाउडर एंव क्लोरीन की गोली प्राप्त कर ले। समस्त राजकीय एवं प्राईवेट चिकित्सालय अलर्ट मोड पर रहते हुए बिजली के झटके, जलजनित रोग, सर्पदंश, आदि रोगो के उपचार हेतु व्यवस्था पूर्व मे ही कर ले। आपदा से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए पर्याप्त एम्बुलंेस क्रियाशील स्थिति में रखा जाये। आकाशीय विद्युत से बचाव हेतु दामिनी एप्प का प्रयोग स्वयं एवं दूसरो को भी कराये। पशुओ का सुरक्षित स्थानो पर रखे। अपने क्षेत्रो मे रहने वाले आपदा मित्रो के सम्पर्क में रहे ..........................
बिरनो -क्षेत्र ग्राम सभा बल्लीपुर में एक किसान का लिया गया साक्षात्कार उन्होंने बताये की कोरोना का तीनों सुई हम और हमारे परिवार में लोग ले लिए हैं और हाथ साबुन से धोने पर हाथों के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं तो आइए इसी संदर्भ पर हम इनको सीधे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर जोड़ते हैं