Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद के जूट वाल हैगिंग से जुड़े हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि उनके प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजाइन वर्कशाप योजनान्तर्गत 15 दिवसीय निर्यात बाजार हेतु जूट वाल हैगिंग में प्रशिक्षण हेतु 20 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए इच्छुक हस्तशिल्पी आवेदन करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने जूट वाल हैंगिंग के हस्तशिल्पियों से अनुरोध किया है कि प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन दिनांक 15.12.2022 तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में कर सकते है साथ में यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में जूट वाल हैगिंग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त हस्तशिल्पी इस प्रशिक्षण हेतु अर्ह नही होगा ...........
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य, ग़ाज़ीपुर जिला, करंडा से राकेश मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति मिथिलेश कुमार से बात कर रहें हैं। मिथिलेश का कहना है की मौसम बदल रहा है तो लोगों को सर्दी खांसी हो रही है ये प्राकृतिक रूप से मौसम बदल रहा है गर्मी के बाद सर्दी तो आती ही है। सर्दी के असर से बचने के लिए कह रहें हैं की गर्म पानी का सेवन करें
गाजीपुर- मरदह संत लखन पीजी कॉलेज महाविद्यालय में 4-11- 2022 दिन बृहस्पतिवार समय 10:00 बजे स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम रखा गया है आगे बताते चलें कि बीए बीएससी बीएड बीपीएड द्वितीय 21 व 22 में जो छात्र पास आउट छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं बीए बीएससी बीएड बीपीएड के अंतिम मार्कशीट लेकर उपस्थित हो और जो वही छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा जिनका नाम शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में होगा यह जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र नाथ पांडे ने दी है
ग्राम सभा बरहपुर नंदगंज के गांगी नदी किनारे बनी वेदियां। रामलीला संघ बरहपुर के पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 1540 वेदियां बनाई गई है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 150 ज्यादा है। जय छठ मईया, जय सुरुज देव
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गाजीपुर। 30 अक्टूबर 2022 को 132 के वी अंधऊ, पावर हाउस से निर्गत ग्रामीण और शहरी 33 के वी महाराजगंज, जंगीपुर, कोर्ट, जखनिया तहसील, मरदह पंप कैनाल, 10 mva 2 , हंसराजपुर ,रौजा, 10 mva -I , पारा, प्रकाश नगर, जखनिया की सप्लाई 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। समय परिवर्तन भी हो सकता है। अपरिहार्य कारणों से शट डाउन निरस्त भी हो सकता है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन गाजीपुर एल के प्रजापति द्वारा दी गई है।
बिरनो -क्षेत्र सरदरपुर में मां शारदा क्रिकेट प्रतियोगिता दो दिवसीय हो रहा था जो 16 टीमों ने प्रतिभागी हुए थे और कल देर रात तक फाइनल मैच होते हुए आमने-सामने गाजीपुर लंका व जंगीपुर 6 ओवर में 60 रन बनाकर खेल खेला तथा जंगीपुर को पछाड़ते हुए 6 रनों से गाजीपुर लंका विजय हुई वही क्रिकेट खेल के संयोजक सूरज सिंह ने अपने फैसले के आधार पर दोनों टीमों को फर्स्ट व सेकेण्ड घोषित किए वही ग्राम प्रधान विजय नारायण चौहान के हाथों द्वारा दोनों टीमों को पुरस्कृत किए गए तथा पुरस्कार पाते ही टीमों के खिलाड़ियों खुशी से झूम उठे तथा खिलाड़ियों के अभिवादन करते हुए रामनिवास यादव बीटीसी, रामउग्रह राजभर, रामदुलार सिंह ,नखडू यादव, विशाल ढाबा, अनिल यादव, प्रमोद यादव, सुनील गुरुजी, पवन सिंह ,विकास तथा ग्रामवासी खेलों का लुप्त लिए