आज कई दिनों से चल रहा पूजन समारोह चारों तरफ गाजे-बाजे चहल-पहल रहा श्रद्धालुओं की भीड़ मेले कितना सुहाना लगता था माता बहने गीत भजन से माता का मन मोह लिया था सदियों से दुर्गा पूजा बड़े ही प्रचलित है 9 दिन मां का श्रद्धा चलता है बताया जाता है कि दसमीं को ही राम और रावण का युद्ध हुआ था और इसी में राम ने रावण को मारे थे इसी परंपरा को लेकर कहीं-कहीं मेले लगाकर रावण का पुतला फूंक कर जश्न मनाते हैं लेकिन जब माता जी की विदाई की रस्म आती है तब भक्तों ने नमभरी आंखों से मां को विदा करते हैं

विरनो- मरदह ब्लाक के गुलालसराय गांव निवासी एक होनहार छात्र से सीधी वार्ता।

उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर से ललन सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय चौरसिया से बातचीत कर रहें हैं, इनका कहना है की, ये पुत्र और पुत्री दोनों को एक सामान समझते हैं और जो शिक्षा पुत्र को मिले वही शिक्षा पुत्री को भी देने की बात करते है

विरनो- मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव निवासी का 2 हार्श पावर का मोटर चोरी। बताते चलें कि पिपनार गांव निवासी शलेधर चौहान के घर से 800 मीटर दूरी पर उनका ट्यूवेल स्थित है। जहां अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात्रि में दरवाजे का ताला तोड़कर मोटर चुरा ले गये। पीड़ित को चोरी की जानकारी तब हुई जब वे बुद्धवार को सुबह रोज की तरह ट्यूबेल पर पहुँचे। तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा है. और मोटर गायब है। पीड़ित ने खेतों में खोजबीन किया लेकिन मोटर का कहीं पता नहीं चल पाया। तब पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर दी। पुलिस तहरीर पाते ही छानबीन में जुट गई है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह गाजीपुर डॉ• कल्पना द्वारा बताया गया कि 8 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी जी द्वारा सर्किट हाउस वाराणसी मे एक बैठक आहूत किया गया था । जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता श्री हेमन्त राव व जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के साथ मैं भी उपस्थित थी । और हम लोगों के अलावा मंडल के समस्त जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी व डॉयट प्राचार्य मौजूद भी रहे । 8 अक्टूबर को बी• आर• सी• मरदह के प्रांगण में कम्पोजिट विद्यालय में जो घटना घटी है , इसमे बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है, उसका सिर्फ एक कारण है, कि मरदह ब्लाक में कुछ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिले अध्यापकों को मेरे द्वारा दंडित किया गया था । इसलिए मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से घृणित कार्य किया जा रहा है, उस घटना की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए , और जो भी दोषी हो उस पर विभागीय कार्यवाही किया जाना चाहिए । वहीं दूसरी ओर मीडिया की टीम जब जघन्य अपराधी ड्राइवर के घर पहुंची , तो उसके माता और उसकी पत्नी से बात करने पर उन्होंने मीडिया के सामने बताया कि मलिकनाथपुर के राजेश भारती (सहायक अध्यापक) की गाड़ी का ड्राइवरी का काम करते हैं। जब मीडिया की टीम ने मालिकनाथपुर पहुंची , सहायक अध्यापक राजेश भारती के घर उनसे पूछा गया , कि जो जघन्य अपराधी ड्राइवर है , उसके माता और उसकी पत्नी पूनम द्वारा कहना है कि हमारे बेटा और हमारे पति मलिकनाथपुर के राजेश भारती सहायक अध्यापक के घर ड्राइवरी का काम करते हैं । उसी बात पर राजेश भारती (सहायक अध्यापक) ने आग बबूला हो गए और उनके साथ उनके छोटे भाई भी बृजेश कुमार जो अध्यापक हैं , वो भी आग बबूला हो गए । उन्होंने मीडिया के साथ दुर्व्यवहार करते हुए , बाइट देने से साफ इंकार कर दिया । उन दोनों भाइयों ने कड़े शब्दों में पुलिस प्रशासन को निशाना बनाते हुए , कहा कि जो अपराधी को गांव वालों ने थाने में ले जाकर सुपुर्द किया । उसको पुलिस प्रशासन ने कट्टा दिखाते हुए , चालान किया है । उन दोनों भाइयों ने ए भी धमकी दिया है कि पुलिस प्रशासन इतना क्यों झूठ दिखाती है । इन दोनों भाइयों में इंसानियत नाम की कोई चीज मौजूद नहीं है । यहां तक की यह दोनों भाइयों गाली गलौज पर आमादा हो गए । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।

Transcript Unavailable.

सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर मरदह ब्लाक क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मरदह क्षेत्र के महाहर धाम रोड़ स्थित अटल उद्यान ( शिवांती कुंच ) मैरेज हाल  के परिसर में आज दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रिका सिंह यादव, श्रीराम राम, रामप्यारे राम ,का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम् ,स्मृति चिन्ह ,छाता ,रामचरित मानस पुस्तक भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई । तथा जो कोविड काल के निर्देशानुसार मुहल्ला क्लास में अच्छा कार्य किए 101 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए , उनका उत्साह वर्धन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए , कहा कि आप सभी मिशन प्रेरणा के वह स्तंभ है , जो अपनी लगन और परिश्रम से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था में सहयोग करके बदलाव लाकर गांव में भ्रमण करें । और अभिभावकों से भी संपर्क करें और उनसे संवाद स्थापित करते हुए , मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों के बारे में प्रेरित करें तथा उन्हें जागरूक करें । इस दौरान उन्होंने जनपद को प्रेरक बनाने का आह्वान किया तथा दीक्षा ऐप ,रीड अलोंग ऐप ,प्रेरणा लक्ष्य ऐप आदि संसाधनों का उपयोग करके किस तरह से हम शैक्षिक व्यवस्था को सुधार सकते हैं , इसके बारे में भी सभी को प्रेरित किया ।,जो भी कार्य और दायित्व आपको दिए गए हैं , उनका इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें एवं जिस उद्देश्य को लेकर हम लोग यह कार्यक्रम किए , वो सफल हो और हम मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में प्राप्त कर सके ।इस अवसर पर सभी अतिथिओं को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह ,बुकें भेंट कर बीईओं मरदह डा.कल्पना ने सभी को सम्मानित किया। जिसमें इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर बीईओ रेवतीपुर, जखनियां, बाराचंवर, बिरनो, सहित मरदह के ब्लॉक  प्रमुख सीता सिंह ,प्रधान ज्योत्सना पटवा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू भैया  , रोहित सिंह, एवं   मरदह  खंड शिक्षा  क्षेत्र  के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक एवंं अध्यापिका व सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

विरनो. स्थानीय थाना परिसर में हर साल की भांति इस साल भी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह आज दिन सोमवार को उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। जिसमें जिला मुख्यालय से पुलिस अधिकारी भी समिल्लित होंगे। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में क्षेत्र के सम्मानित ब्लाक प्रमुख. जिलापंचायत सदस्य. ग्रामप्रधान. बीडीसी व अन्य गणमान्य लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी विरनो थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दी है।

सदियों से चला आ रहा परंपरागत पर्व कृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा बताया जाता है कि भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का द्वापर युग बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता देवकी पिता वासुदेव के पुत्र के रूप में जन्म लिया था माना जाता है कि भगवान कृष्ण तीनों लोकों के 3 गुण सद्गुण रजोगुण और तमोगुण में से सदगुण के महा ज्ञानी माने जाते हैं

जखनिया के क नु वन ग्राम सभा में मठ मोनी बाबा धाम पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा