झाड़ियों की वजह से हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना जो जलालाबाद से सिखड़ी होते हुवे गाजीपुर के लिए रोड जा रहा है इस रोड पर जलालाबाद के NMC स्कूल पार करते ही तमाम जगह रोड के किनारे झाड़ियों का अंबार लगा हुवा है जिस पर PWD के अधिकारियों का ध्यान नही हैं इन झाड़ियों की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । साथ ही रोड पर चल रहे लोगों के लिये ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर सुनें ........

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर संपन्न होगी इस दौरान यदि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया या अवैध सामग्री के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट अधिकारियों ने दी

तेज ठंडी हवाएं और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गाजीपुर जिले के सभी विद्यालयों को 19 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है वहीं वाराणसी मिर्जापुर चंदौली आदि के विद्यालयों को 21 दिसंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं

जब किसी विद्युत परिपथ में उच्च बोल्टता के कारण प्रबल शक्ति की विद्युत धारा का प्रवाह होता है तो उस विद्युत परिपथ में लगे उपकरण जलकर खराब हो जाते हैं उपकरणों को खराब होने से बचाने के लिए प्रत्येक विद्युत परिपथ में एक छोटे कम गलनांक वाले मिश्र धातु के तार के टुकड़े का प्रयोग किया जाता है यह तार का टुकड़ा एक विद्युतरोधी आधार के कट आउट में लगाया जाता है इस छोटे प्रारूप को फ्यूज कहते हैं इसे विद्युत परिपथ में मेंस के श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है जब परिपथ में वोल्टता से अधिक होने के कारण प्रबल शक्ति की विद्युत धारा बहती है तो फ्यूज स्वम गर्म होकर पिघल जाता है जिससे विद्युत धारा का प्रवाह रुक जाता है सामान्य बल्ब तथा पंखे वाले परिपथ में 5 एंपियर का फ्यूज लगाया जाता है हीटर फ्रिज कूलर आदि में धारा के परिपथ में 10 से 15एम्पियर का मोटा फ्यूज तार लगाया जाता है फ्यूज तार टिन तथा शीशा के मिश्र धातु का बना होता है

गाजीपुर जनपद के जलालाबाद पानी टंकी का ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई थी जिसकी खबर गाजीपुर मोबाईल वाणी पर लगा कर उच्च अधिकारियों को फारवर्ड किया गया जिसके प्रयास से ट्रांसफार्मर रिपेयर कर पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या का बहुत जल्दी निस्तारण हुवा इसके लिए ग्रामीणों ने गाजीपुर मोबाईल वाणी के कार्य व रिपोर्टरों की सराहना की । साथ ही अन्य लोगों को भी जानकारी दिए कि गाजीपुर मोबाईल वाणी के निःशुल्क न 09266300111 पर मिसकॉल कर फोन आने के बाद रिसीव करें व कार्यक्रम के चलते दौरान 3 नम्बर का बटन दबाकर नाम पता सहित सन्देश रिकॉर्ड कर सन्देश निस्तारण की पूरी जानकारी प्राप्त कर सन्देश का निस्तारण करवाएं ।जिसके लिए जानकारी 24 घण्टे निःशुल्क दी जाती है ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हमारे एक श्रोता जानना चाहते हैं कि तिरंगा झंडे का निर्माण किसने किया ?

जलालाबाद ग्राम सभा में आवारा पशुओं की समस्या से किसान और लोग काफी परेशान है यह आवारा पशु दर्जनों की झुंड में किसानों के खेत में घुसकर उनकी फसल को चौपट कर दे रहे हैं वहीं सड़क पर यह लोगों को घायल भी कर दे रहे हैं जिससे लोग काफी परेशान हैं