माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने दसवीं और बारहवीं के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। लेकिन यह रोल नंबर केवल स्कूल ही डाउनलोड कर सकते हैं। रोल नंबर (UP Board Roll Number Search 2020) स्कूल के लॉगिन आईडी और पासवर्ड से ही डाउनलोड किए जा सकते हैं। अगर आप छात्र हैं तो आप अपने रोल नंबर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने स्कूल या संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के रोल नंबर पर छात्र का नाम, रोल नंबर, एग्जाम की टाइमिंग और डेट के साथ विषयों की जानकारी भी होगी। रोल नंबर छात्र के एग्जाम सेंटर का पूरा पता भी दिया गया होगा। रोल नंबर को एग्जाम के दिन साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा। यूपी बोर्ड डेटशीट के मुताबिक दसवीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का आयोजित किया जा रहा है। यह पेपर सुबह की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। यह शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी। इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहे हैं। यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड बारहवीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का है। यह पेपर दोपहर 2 बजे से साम 5.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

क्रिसमस दुनिया के अधिकतर देशों में मनाया जाने वाला त्यौहार। मानवता का संदेश देने वाले, प्रार्थना और क्षमा में विश्वास करने वाले एक संत, एक फरिश्ते, ईश्वर के एक दूत, ईश्वर के इकलौते पुत्र की याद में उनके जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाने वाला त्यौहार। क्रिसमस खुशियों की सौगात देते सांता का त्यौहार। क्रिसमस ईसाई धर्म में विश्वास रखने वालों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार और पूरी दुनिया में मानवता को प्रेम करने वालों, मानवता को चाहने वालों और मानवता की अलख जगाने वालों के लिये एक बड़ा दिन। भारत के साथ-साथ दुनिया के अधिकतर देशों में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का यह त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन ईश्वर के इकलौते पुत्र ईसा मसीह यानि यीशू यानि जीसस क्राईस्ट ने जोसेफ और मैरी के यहां जगत के कल्याण के लिये संतान के रुप में जन्म लिया। उनके जन्मोत्सव के रुप में पूरी दुनिया में ईसा के अनुयायी इसे क्रिसमस के रूप में मनाते हैं। हालांकि इस बारे में प्रमाणिक तथ्य नहीं मिलते कि ईसा का जन्म 25 दिसंबर को ही हुआ लेकिन आज पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस और भारत में क्रिसमस के साथ-साथ बड़े दिन के रुप में इसे मनाया जाता है। ईसाइयों में तो इस त्यौहार का महत्व और खुशी उतनी ही होती है जितनी दीवाली के अवसर पर हिंदूओं में और ईद के अवसर पर मुस्लिमों में।

आइये जानते हैं मानव शरीर से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की पूरी जानकारी...

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान प्राइमरी जूनियर इंटर कॉलेज को 24 दिसंबर तक बंद किया गया है तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवकाश होने के कारण 25 दिसंबर को भी विद्यालय बंद रहेंगे यह 26 दिसंबर को खुलेंगे

गाजीपुर जनपद के CRPF के पैरालाइस हुवे जवान की सच्ची दुःख भरी दास्तान बिरनों ब्लाक के गाजीपुर की है पूरे देश में एक अलग पहचान रखने वाली देश की सुरक्षा करने वाली फोर्स CRPF मानी जाती है जिसमें SI के पद पर तैनात माननीय सुदामा सिंह यादव जी ड्यूटी पीरियड में ही पैरालाइस हो गए जो आज भी जिन्दा हैं और अपने निवास स्थान ग्राम बिशुनपुर उर्फ अकोल्ही में रहते हैं जो गाजीपुर जनपद के बिरनो ब्लॉक में पड़ता है यह महोदय आज भी अपने देश की रक्षा के प्रति हौसला बुलंद करते हुए अपने बेटे को अपनी जगह कार्यरत कर देश की सेवा में एक जिम्मेदार पिता की फर्ज निभा रहे हैं ऐसे जांबाज की खोज खबर कभी-कभी विभागीय लोग ले लेते हैं लेकिन इनके घर आने जाने का उचित रास्ता ना होने से ये कहीं पर व्हीलचेयर से भी जाने में असमर्थ हो जाते हैं जिसके लिए मात्र एक पुलिया की आवश्यकता है जो अब तक कई प्रशासनिक लोगों से गुहार लगाने के बाद भी आज निराश बैठे हैं ड्यूटी पीरियड में ही पैरालाइस होने से अब तक कुछ नहीं बोल पाते हैं और किसी दूसरे की सहारा से दवा के लिए जाते हैं आए दिन उनको कहीं ले जाने ले आने के लिए रोड तक पहुंचाने के लिए गांव वालों की सहायता लेनी पड़ती है यदि यह पुलिया निर्माण पूरा हो जाता तो बगैर किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता के अपने परिवार वालों के साथ दवा के लिए जा सकते है लेकिन जिंदा होने के कारण इस जवान को सरकारी सुविधा जो 1 शहीद को मात्र कुछ ही दिनों में उपलब्ध हो जाती है वहीं एक पुलिया के लिए काफी दिन से गांव वालों सहित उनका परिवार भी परेशान है नहीं बन पाई गांव में दूल्हे दुल्हन की विदाई नहर के उसी पार से होती है तो सोचिए गांव वालों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का भी कहना है कि हर सुख-सुविधा शहीद होने के बाद ही मुहैया कराई जाती है जिंदा अधमरा जवान के लिए कोई सुनवाई नहीं विभाग या सरकारी महकमों के लिए यह विचार करने योग्य बात है तो इस खबर को जरूर सुनें ..........

गाजीपुर जनपद के जफरपुर ग्रामसभा में बने पंचायत भवन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन जिसमे ग्रामीणों ने उठाई आवाज सुनें पूरी जानकारी .......

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में 137 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें मैकेनिकल पीटर इलेक्ट्रीशियन ड्राइवर समेत विभिन्न पद है पदों के अनुसार योग्यताएं भी अलग-अलग हैं जिसका फॉर्म 17 दिसंबर 2019 से 6 जनवरी 2020 के बीच भरा जा रहा है इसमें किसी भी अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क का प्रावधान नहीं है विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

जलालाबाद ग्राम सभा में कई वर्षों से रूके ना लिख अनंजय का कार्य ग्राम प्रधान के सहयोग से प्रारंभ हो गया है

पिछले कई दिनों से बढ़ती ठंड और तेज ठंडी हवाओं के चलते सड़कों पर आवागमन काफी ठप हो गया था लोगों को घर में रहना पड़ रहा था लेकिन आज सुबह सूर्य देव के दर्शन से ही सड़कों पर रौनक का माहौल रहा

गाजीपुर जनपद के बिरनों ब्लॉक में अकोल्ही के लोग पुलिया पर गुजरतें समय रहते हैं भयभीत कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना छोटे बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आये दिन पार करवाते हैं बारात आती हैं तो वहीं से उतार कर दुल्हन - दूल्हे को लेकर घर जाते हैं साथ ही मवेशियों के मर कर पानी के साथ जब बह कर आते हैं और उसी पुलिये में फस कर बदबू देतें हैं आये दिन इन समस्याओं को लेकर चिन्तित रहते हैं ।