उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के ग्राम जलालाबाद से हमारे एक श्रोता,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि भारत में कुल कितने ज़िले है।
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की जानकारी जिसमें पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैवमण्डल, पारिस्थितिकी तन्त्र, बायोम व पर्यावरण प्रदूषण की जानकारी .............
कृषि क्षेत्र की कुच्छ महत्वपूर्ण जानकारी व प्रमुख फसलों के नाम किस फसल में क्या आता हैं सुनें पूरी जानकारी........
गाजीपुर जनपद में जखनिया ब्लॉक के जलालाबाद चौराहे के पास ठंड लगने से गिरे व्यक्ति की सही समय से इलाज होने से बची जान रोड के किनारे गिरे व्यक्ति को शराबी समझकर लोग उसकी मदद करने से मना कर रहे थे इसी बीच वहां पर मैं गाजीपुर मोबाइल वाणी रिपोर्टर पहुंचा और लोगों से उस व्यक्ति की मदद करने की बात कही तो सभी लोग इंकार कर दिए उस समय व्यक्ति की पूरी शरीर ठण्डी हो चुकी थी जिसके बाद दुल्लाहपुर थाना पुलिस को सूचना देकर 112 नंबर की पुलिस से सहायता लेकर उस व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए भेजवाया गया जिसकी सही समय से इलाज होने से 2 घंटे बाद होश हुआ साथ ही दुल्लाहपुर थाना के SI श्रीकान्त यादव जी ने तत्काल रुप से उचित कारवाई कर उस व्यक्ति की सूर्यभान S/O शोखा ग्राम -सुल्तानीपुर थाना -चिरैयाकोट जनपद -मऊ के रूप में हो सकी और उसके परिवार को सूचित कर उस व्यक्ति को सही सलामत उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया ।
फुटबाल ग्राउन्ड परसौली पर गन्दगी से खिलाडियो को होती है काभी परेशानी का समना सुने पूरी जनकारी ............
यूपी बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के नाम की जो सूची आई है उसमें हिंदी में अंकित नाम में काफी गलतियां मिल रही है जिससे लोग व प्रधानाचार्य काफी परेशान हैं
गाजीपुर जनपद के धर्मागतपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉ०रोशन जी से हुई खास वार्ता ठण्ड से बचने के लिए क्या करें सुनें पूरी जानकारी ......
आज दुल्लाहपुर व सीखड़ी में महिला हिंसा के विरोध में निर्भया ज्योति यात्रा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की जिला कोऑर्डिनेटर अंकिता मित्रा की देख रेख में दुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के पास महिला हिंसा के विरोध में संवेदना व्यक्त करते हुए आने वाले बहनों भाइयों बुजुर्ग साथियों को पूरी जानकारी देते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें पूरे क्षेत्र व राहगीरों सहित बाजार के लोगों ने शामिल होकर हस्ताक्षर कर अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए रेड ब्रिगेड टेस्ट की इन बच्चियों के साथ ही इस ट्रस्ट की सराहना की साथ ही लोगों ने इस जानकारी की पूरी तरह से सराहना करते हुए हर समाज हर धर्म के लोगों को कहा कि इसके लिए आवाज उठाना चाहिए कि आगे किसी भी बहन बेटी के साथ इस तरह की हिंसा ना हो इस अभियान की शोभा बढ़ाते हुए माननीय गाजीपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधक महोदय अमरजीत सर व जखनियां ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पाण्डेय ने हस्ताक्षर कर महिला हिंसा के प्रति आवाज बुलंद करते हुए ट्रस्ट की सराहना किए जिनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है
आज बड़े ही धूमधाम से पं०मदन मोहन मालवीय व स्व०अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय मनोज सिन्हा जी (पूर्व रेल राज्यमंत्री एवं दूरसंचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )भारत सरकार) व अध्यक्ष माननीय केदारनाथ सिंह जी (सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश )व तमाम अध्यापक व अभिभावक क्षेत्रवासि बंधुओं सहित छात्र-छात्रायें भी शामिल थे
ठगी का शिकार होते - होते ग्रामीण संजय कुमार ने जब महसूस किया कि मैं ठगी का शिकार हो रहा हूँ तो गाजीपुर मोबाइल वाणी के रिपोटर ओपेन्दर कुमार को बुला कर पूरी जानकारी दी और जिनको ठगी का शिकार होने से उनको बचाया गया सुनें पूरी जानकारी.......