प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर प्रणाली को नागरिक केंद्रित बनाए जाने का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि देश में बहुत सारे लोगों द्वारा कर नहीं देने का भार ईमानदार करदाताओं पर पड़ता है, ऐसे में प्रत्येक भारतीय को इस विषय पर आत्ममंथन कर ईमानदारी से कर देना चाहिए। मोदी ने कहा, ‘‘जब बहुत सारे लोग कर नहीं देते, कर नहीं देने के तरीके खोज लेते हैं, तो इसका भार उन लोगों पर पड़ता है, जो ईमानदारी से कर चुकाते हैं। इसलिए, मैं आज प्रत्येक भारतीय से इस विषय में आत्ममंथन करने का आग्रह करूंगा। क्या उन्हें ये स्थिति स्वीकार है? '' 130 करोड़ की जनता में से सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही देते हैं टैक्स मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में 1.5 करोड़ से ज्यादा कारों की ब्रिकी हुई है। तीन करोड़ से ज्यादा भारतीय कारोबार के काम से या घूमने के लिए विदेश गए हैं, लेकिन स्थिति ये है कि 130 करोड़ से ज्यादा के हमारे देश में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही आयकर देते हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी देशवासियों से आग्रह करेंगे कि देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों को याद करते हुए इस बारे में संकल्प लें और प्रण लें कि ईमानदारी से जो टैक्स बनता है, वह देंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exams) से पहले छात्रों के प्रश्नों और उनकी दुविधा का समाधान करने के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (UP Board Helpline Number) शुरू किया है. शिक्षा विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी नोडल अधिकारी नामित किया गया है, ताकि छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. अगर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो वे हेल्पलाइन नंबरों 1800-180-5310 और 1800-180-5312 पर फोन करके पूछ सकते हैं.
Transcript Unavailable.
गाजीपुर जनपद के जलालाबाद चौक पे रविदास जयन्ती समारोह के निकले जुलूस से चौराहे के सभी रूट पर जाम लग गया इस जाम को देखते हुवे खुद दुल्लाहपुर थानाध्यक्ष महोदय राजेश त्रिपाठी जी नें वाहनों को उनके उचित रास्ते पर तमाम हमराहियों के साथ डायवर्ट करनें के साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था को बनाते हुवे उनके सही रास्ते पर खुद चौराहे के बीच में खड़े हो कर वाहनों को उनके सही रास्ते पर डायवर्ट करनें का काम किये इस सराहनीय कार्य को देखते हुवे वहां मौजूद लोगों नें प्रसंशा किया ।
जलालाबाद गांव चोरा में संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। झांकी जो जलालाबाद से होते हुए दुल्लापुर की ओर प्रस्थान कर रही है।
सन्त रविदास जयन्ती समारोह की निकली है सुन्दर झाकियां अधिक जानकारी के लिए जरूर सुने .......
गाजीपुर जनपद के हरदासपुर खुर्द में राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई सेवा के तहत निःशुल्क सेवा उत्तर प्रदेश के तरफ से लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया जिसमें डॉ ० ए०के०सिंह ,फार्मासिस्ट डॉ० लोकनाथ यादव ,लैबटेक्निशियन डॉ०रूद्रप्रताप यादव ,स्टाफ नर्स रिंकू यादव ,पायलेट राजकुमार जी कुल 5 लोगों की टीम द्वारा लोगों को चेक कर रोग के अनुसार निःशुल्क दवा दी गई जिसकी पूरी जानकारी सुनें डॉ०ए०के० सिंह जी से ......
आज गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र में सन्त शिरोमणि रविदास जयन्ती समारोह की अलग -अलग क्षेत्रों से धूमधाम से निकलेंगी झाकियां जो जलालाबाद चौराहे से होते हुवे दुल्लाहपुर के लिए प्रस्थान करती हैं जिसका नजारा देखने युक्त होता हैं सुनें पूरी जानकारी .......
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलालाबाद ग्राम में संत रविदास जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जलालाबाद ग्राम सभा में संत रविदास जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष झांकी का आयोजन होता है जो जलालाबाद दुल्लहपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों का अभिवादन किया जाता है। इसी क्रम में लोक तैयारियों में जुट गए हैं। वह झांकी की तैयारियां हो रही है।
उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से प्रमोद कुमार वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि विद्युत विभाग राजस्व बढाने और विद्युत चोरी रोकने के लिए आये दिन नये-नये प्रयोग कर रहा है। इधर विद्युत विभाग अब भोर में छापेमारी कर विद्युत चोरी रोकने में मसगुल है । इसी अभियान के तहत भोर में 4 बजे से 6 बजे तक शहर क्षेत्र के लाल दरवाजा, पंचरस्ता, महाजन टोली, सैय्यदवाड़ा, नियाजी, झुंन्नूलाल चौराहा, कलेक्टर घाट, मियांपुरा, न्यू आमघाट कॉलोनी, महिला पीजी कॉलेज आदि क्षेत्रों में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने रेड डाल कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 37लोगो के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही किया। एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो को अवैध रूप से केबिल खीच कर लाइन चलाते पकड़ा गया है, उन लोगो के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में एफआईआर दर्ज कर चालान किया जाएगा और उनसे राजस्व की वसूली भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना कर सके।उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ -साथ उससे विजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व की वसूली भी की जाएगी।इस तरह का आपातकालीन रेड कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है