काशी-महाकाल एक्सप्रेस से बनारस के धार्मिक रूट को जोडऩे के बाद अब आगरा तक तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी है। पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तेजस को हरी झंडी दिखाते समय बनारस-आगरा के बीच भी इस ट्रेन संचालन की इच्छा आइआरसीटीसी के अधिकारियों से जाहिर की थी। अब, इस दिशा प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है। बनारस से आगरा रूट पर ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटा की गति तक दौड़ाया जा सकता है। इसको देखते हुए आइआरसीटीसी इस रूट पर तेजस के संचालन पर गंभीर है। इसे अमलीजामा पहनाने से सामान्य यात्रियों संग विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। आइआरसीटीसी के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संचालन के लिए जल्द निजी कंपनी तलाश ली जाएगी। अगर कोई कंपनी नहीं आई तो आइआरसीटीसी ही संचालन करेगी। आइआरसीटीसी की पहली तेजस ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये तक बीमा भी दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति में भी एक लाख रुपये के मुआवजा की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक लोकभवन हुई। इसमें 11 प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में मोहर लगी। कैबिनेट ने गृह विभाग ,वित्त विभाग व परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी। इसके साथ पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित विधेयक व कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए। इन प्रस्तावों पर मोहर लगी बुंदेलखंड-विंध्य क्षेत्र में 100 प्रतिशत वाटर पाइपलाइन के लिए प्रस्ताव आया, 15 हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट। गृह विभाग, वित्त विभाग व परिवहन विभाग से जुड़े कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी। प्रदेश में पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस और फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय विधेयक 2020 के संबंध में प्रस्ताव पास। उत्तर प्रदेश फंडामेंटल रूल की मूल नियम 56 में संशोधन का प्रस्ताव पास। नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों हेतु लीज पर लिए गए सम्मिलित रूप से एक अनावासीय भवन किदवई नगर की अतिरिक्त साज सज्जा का कार्य करने हेतु अनुमोदन के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में पास। विधानसभा क्षेत्र बबेरू, जनपद बस स्टैंड का निर्माण कराने हेतु तहसील मुख्यालय बबेरू पर पुरानी तहसील व परिसर में चिन्हित भूमि परिवहन विभाग को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्ताव पास।
उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक वर्मा से हुई। अभिषेक ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। ऐसे में छात्रों को बहुत मुश्किल से तैयारियां करना पड़ा है। छात्र पढ़ने में लगे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार दोपहर बाद जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे तो रिश्तों की नई इबारत लिखी जाएगी। 22 किमी लंबे रोड शो के बाद नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में दोनों नेता मंच साझा करेंगे। फिर बातचीत और कई रक्षा और कारोबारी करारों के जरिए इस रिश्ते को और मजबूती देने पर सबकी नजर रहेगी। विस्तार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई अड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किमी रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम जाएंगे। स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन होगा, जिसमें दोनों नेता एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे।शाम को ट्रंप आगरा पहुंचेंगे, जहां वह ताजमहल को निहारने के लिए परिवार के साथ करीब 45 मिनट मौजूद रहेंगे। रात को ही वह दिल्ली लौट आएंगे। देश और दुनिया की निगाहें ट्रंप और मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर टिकी है। ट्रंप पहले ही भारत के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि द्विपक्षीय वार्ता में कुछ बड़ा होगा।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कि समिति ने अपनी एक रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी है। इस रिपोर्ट में बीड़ी सिगरेट पीने और तंबाकू का सेवन करने के लिए कानूनी उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार सिगरेट बीड़ी तथा तंबाकू के अन्य उत्पादों का सेवन 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अपराध होगा। माता-पिता तथा कोई भी दुकानदार इससे कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू लाने और भेजने के लिए यदि उन्हें प्रेरित करता है तो इसे भी अपराध माना जाएगा और इस पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। रिपोर्ट में नियम कानून तोड़ने पर जुर्माने की राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपये तक करने का सुझाव समिति ने दिया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने के बाद भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने पूज्य गुरु महंत अवैद्य नाथ और दादा गुरु महंत दिग्विजय नाथ के साथ श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कई महानायकों को नमन किया। साथ ही संत समाज के साथ देश-विदेश के सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों को राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर के समीप एक बातचीत में कहा कि उनके गुरु और दादा गुरु वर्ष 1934 से श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे। गोरक्ष पीठ ने इस आंदोलन में लंबा योगदान किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इस आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले महंत रामचंद्र दास परमहंस, अशोक सिंहल और देवरहा बाबा का सपना साकार होने जा रहा है।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह गांव में धर्म परिवर्तन कराने के कार्य में लिप्त होने की जानकारी होते ही रविवार को पुलिस मौके पर जा धमकी और छह आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उन्हें लेकर पुलिस जब थाने पहुंची तो उनके पीछे काफी संख्या में महिलाएं भी पहुंच गईं और हो-हल्ला मचाने लगीं। हालांकि पुलिस के काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझा-बुझाकर वापस कर दिया। वहीं पकड़े गए लोगों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्षा प्रमुख दयाशंकर तिवारी को पता चला कि क्षेत्र के लट्ठूडीह गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे इसाई धर्म की कुछ महिलाएं व पुरूष अपने धर्मग्रंथ बाइबिल को रखकर एक जाति विशेष के लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में स्वयं थाने पहुंचकर तहरीर दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष अशेष नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। जांच के उपरांत आरोप सही पाए जाने पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार की शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो अगले दिन यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन भी जारी रहेगा. हालांकि बारिश हल्की ही रहेगी. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसकी शुरुआत गुरुवार की शाम से ही होनें की संभावना है पूरब और पश्चिम के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में इसका असर बेहद कम होगा, लेकिन बाकी प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जबकि बारिश का ये सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा. इस दिन रुक-रुक कर दिनभर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम खुलेगा, लेकिन ये ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा. अगले दिन रविवार को फिर से हल्की बारिश का अनुमान है. उन्होंने ये भी बताया कि मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिलेगा. मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी. इस दौरान हवा भी थोड़ी तेज रहेगी. जबकि अगले तीन दिनों में हवा भी सामान्य से तेज चलेगी. हालांकि ठंड के सीजन की ये आखिरी बारिश हो सकती है.तो आप सभी स्रोताओं को बिशेष रूप से सचेत रहनें की सलाह देगें क्योंकि इसका अशर शेहत पर भी पड़ सकता है ।
गाजीपुर जनपद में शिवरात्री के उपलक्ष्य में लगेगा जलालाबाद के शिव मन्दिर पे अतिप्राचीन मेला सुनें पूरी जानकारी और पहुँच कर आनन्द लें .....
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तरगत वैक्सिनेटर/हेल्फर के लिए सीधा आवेदन की पूरी जानकारी पशु चिकित्सालय जखनियां गाजीपुर के डॉक्टर ए०एम०सिंह जी से.......