उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से प्रमोद कुमार वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2017 में राज्य की कमान संभाली थी। इसके बाद उन्होंने जिलों के नामकरण का काम शुरू कर दिया। हालांकि इस काम के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी और दूसरे दलों ने उनको घेरा भी था। योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद का नाम बदल चुके हैं और प्रयागराज रख चुके हैं। अब वो एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी में हैं। तीन जिलों के बाद योगी आदित्यनाथ अब बस्ती जिले का नाम भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं। बस्ती जिले को वशिष्ठ नगर किए जाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इसके लिए सरकार के आदेश पर डीएम बस्ती ने रिपोर्ट भेज दी है और अब राजस्व परिषद जिले का नाम बदलने के लिए डीएम से एक करोड़ रुपए के खर्च का ब्योरा भी मांगा गया है। ब्योरा मिलते ही शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से प्रमोद कुमार वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बलिया से चलकर बीते 28 जनवरी को गंगा यात्रा जनपद पहुंची थी। तब यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं। नगर के कलेक्टर घाट पर देर शाम गंगा आरती का कार्यक्रम निर्धारित था। यात्रा के पहुंचने से पहले ही नगरपालिका द्वारा युद्धस्तर घाट की साफ-सफाई और सीढ़ियों की सजावट की गई थी जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए कुछ दिन पहले निकाली गई गंगा यात्रा का जनपदवासियों और प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जबकि जनपद से होकर गुजरने वाली गंगा यात्रा के लिए गंगा की साफ-सफाई, पक्के और कच्चे मार्गों का चौड़ीकरण, गंगा घाटों की रंगाई-पुताई आदि कार्य युद्धस्तर किए गए थे। यात्रा को सफल बनाने में पूरा जनपद लगा हुआ था। पतित पावनी गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लैने वाले यात्रा के दिन से फिर कभी गंगा तट पर नहीं दिखाई दिए। जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उस दिन के बाद से खामोश हैं। फिर से गंगा घाटों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। इन दिनों घाटों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
दिनांक 06-02-2020 युवा क्लब विकास सम्मेलन के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र गाजी पुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम हरिशचन्द महाविद्यालय कौला जखनिया के सभागार में माननीय कामता राम प्राध्यापक के अध्य क्षता एवं जवाहिर सिंह यादव के अतिशय में कु0 रूबी चौहान के देवी आराधना से प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम का विषय प्रवेश एवं युवाओ को सम्बोधित करते हुवे मा0 संजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर आज युवाओ के बीच युवा सोच पर मात्र एक विभाग है जो सामाजिक चेतना का कार्य करता है युवाओ जो युवा केन्द्र के साथ जुड़कर देश की रचनात्मक एवं सृजनात्मक क्षेत्र में काम करना चाहिए सन्तोष कुमार सिंह प्रवक्ता हिन्दी ने कहा कि युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के मध्यंम से रोजगार प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान कराता है मा0 पारस नाथ यादव राज्यप्रशिक्षक के युवा क्लब /युवा मण्डल गठन एवं उसके विकास पर विस्तृत प्रकाश डाले युवाओ के अंदर प्रतिभा का निखार हेतु युवा केन्द्रों के माध्यम से देश विदेश का संस्कृतिक भृमण का अवसर प्रदान होता है उक्त उदभार युवा रामनिवास यादव, आदर्श कुमार ,प्रतिभा यादव ,प्रदीप ,संजू यादव ,अरविन्द ,राहुल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि मा0 जवाहिर सिंह यादव ने नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर पूरी पूरी प्रसंशा किये ।कार्यक्रमका संचालन एवं बिषयागत चर्चा अंगद सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने किया । कार्यक्रम के सफलता में सरिता देवी ,योगेश यादव एवं पन्ना लाल का सहयोग सराहनीय रहा।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबुल वेबसाइट (mgkvp.ac.in) पर अपलोड कर दिया है। 21 अप्रैल तक चलने वाली वार्षिक परीक्षा में विश्वविद्यालय के अलावा वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के कालेजों के करीब तीन लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अगर टाइम-टेबुल के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति दस फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद टाइम-टेबुल में कोई फेरबदल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण चल रहा है। जल्द ही केंद्रों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शासन से निर्धारित मानक के अनुसार ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामधारी यादव को बधाई देने वालों की पार्टी कार्यालय समता भवन पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी जी ने कहा कि आज पूरा देश संकट के दौर से गुज़र रहा है । आज देश की सत्ता पर आरूढ़ लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने का काम कर रहे हैं । उन्होंने भाजपा सांसद अनवरत हेगड़े के इस नापाक बयान कि बयां की जिन्होंने कहा था कि" महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया स्वतंत्रता-संग्राम ड्रामा था, स्वतंत्रता संग्राम पूरी तरह से अंग्रेजों से मिल कर लड़ा गया " इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान अति निंदनीय है, यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों का घोर अपमान है । उन्होंने कहा कि जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा, जो अंग्रेजों से माफ़ी मांग कर जेलों से बाहर आये वह आज राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं । स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता दयानंद यादव,बच्चा यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय यादव, मुनन्न यादव, राजेश कुशवाहा, डॉ नन्हकू यादव, रामवृक्ष यादव, रामयश यादव, रामप्रताप यादव, आत्मा यादव, आदि नेता थे ।
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष पद के लिए चल रही तमाम दावेदारियों के बीच रामधारी यादव सब पर भारी पड़े। हाईकमान ने गाजीपुर समाजवादी पार्टी की कमान रामधारी यादव को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। मालूम हो कि रामधारी यादव इससे पहले भी इस पद की शोभा बढ़ा चुके हैं और उनका कार्यकाल सराहनीय माना जाता है। फिलहाल रामधारी यादव के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जो सामंजस्य बना हुआ है आइए उसके संबंध में आप स्रोता बंधुओं को बताते हैं कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा हर क्षेत्र पर पैनी नजर बनी हुई है लेकिन इसमें आपकी सहयोग करने की बात है आखिर इसका असर कैसे जाने इसकी कुछ जानकारी बताते हैं डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के बुहान शहर में निमिनीया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते हैं इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु सावधानियां बरती जानी आवश्यक है इसमें अचानक बुखार खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी हो तो तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर नि:शुल्क जांच एवं उपचार करवाएं साथ ही इसकी रोकथाम के लिए खासते या छीकते समय मुंह पर रूमाल रखें नाक मुंह पर मास्क का प्रयोग करें किसी भी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने ज्यादा से ज्यादा बड़े मॉल बाजार भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट और मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
बदलते मौसम में रखें परहेज वरना होगी सेहत खराब श्रोताओं बदलते मौसम में सुबह शाम सर्द हवाएं को ठंड पड़ती है दिनभर कड़ाके की धूप इस बदलते मौसम में सुबह-शाम ठंड से बचें दिन में ज्यादा धूप से साथ ही पीने वाले पानी का इस्तेमाल हल्का गर्म करके करें इस तरीके से आप अपनी सेहत बदलते मौसम में खराब होने से बचा सकते हैं क्योंकि अगले कुछ दिन तक सुबह-शाम गलन बरकरार रहेगी ।
आज ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल रामपुर बलभद्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है वार्षिकोत्सव जिसमें अभिभावकों सहित अन्य ने भी लिया हिस्सा .......
गाजीपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के डॉ०भीमराव अम्बेडकर कृषक महाविद्यालय के हॉस्टल के पीछे खेत मे बसें जयप्रकाश s/o निर्मलराम निहायत गरीब है जो मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते है बीती रात बृहस्पतिवार रात को घर से चाचा के ईलाज के लिए जलालाबाद के ही जलालाबाद गाँव में गए थे कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई जिसमें गेंहू, चावल,कपड़ा ,पैसे ठेला,साथ ही घरेलू उपयोग की सभी बस्तुवें जल कर राख हो गई थी जब अपने चाचा का इलाज कराने के बाद घर पहुँचे तो देख कर उनके होश उड़ गए उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी थी जिसकी सूचना 112 नम्बर की पुलिस को सूचित किया गया सुबह सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई ।