गाजीपुर जनपद के कांग्रेस पार्टी की जिला और शहर कमेटी ने राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई। सर्वप्रथम कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके मूलमंत्र रघुपति राघव राजा राम का पाठ किया, महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके नीतियों की चर्चा उपस्थित कार्यकर्ताओं से की और वर्तमान में देश और प्रदेश में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता, महंगाई - भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी चर्चा की। इसके बाद शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने महात्मा गांधी के बताए हुए विचार सत्य और अहिंसा के मार्ग पर निडरता पूर्वक चलकर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, रवि कांत राय, चंद्रिका सिंह, पीसीसी पंकज दुबे, अजय कुमार श्रीवास्तव, माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्त, अहमद शमशाद, मनीष राय, अनुराग पांडे, सतीश उपाध्याय, परवेज खान, महबूब निशा, नफीसा बेगम, राशिद भाई, शबीबुल हसन, रामनाथ कनौजिया, अवधेश भारती, मिलिंद्र सिंह, शेरखान, संजय कुमार गुप्ता, इरफान अली, शिवमूर्ति बिंद, राजेश कुमार गुप्ता, कृष्णा सिंह, हामिद सिद्धकी, जाफर सिद्धकी, गंगा सागर यादव, ज्योति यादव,श्री कृष्ण सिंह आदि कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे, संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।
गाजीपुर जनपद के जखनियां क्षेत्र के सिखाडी -जखनियां मार्ग पर मगई नदी पुल के दोनों तरफ गढ्ढ़े बन चुके थे जिसमें छोटे मोटे एक्सीडेंट कभी भी हो जाते थे और बडे एक्सीडेंट होनें का ख़तरा बना हुवा था लेकिन उस पर किसी का कोई ध्यान नहीं पहुँचा इसे गंभीरता से मोबाईल वाणी के लोग लिए और कुच्छ दिन पहले इसका सन्देश गाजीपुर मोबाईल वाणी पर चलाया गया अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया और गाजीपुर मोबाईल वाणी के प्रयास से सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उसके दोनों तरफ ईंट डालकर सही कर दिया गया जिससे अब गढ्ढ़े की वजह से कोई दुर्घटना नही होती है सुनें पूरी जानकारी ......
आज गाजीपुर जनपद में शाम लगभग 6:50 पर गंगा यात्रा की रथ पहुंची जहां सभी यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ यह यात्रा अगले 27 से 31 जनवरी तक गाजीपुर में चलेगी उसके बाद गाजीपुर से 31 जनवरी को रवाना होगी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जिले भर के प्रशासनिक और पंचायती राज विभाग के लोगों सहित छोटे बड़े सभी अधिकारियों में चुनिंदा लोगों को लगाया गया है जिससे कि कहीं किसी प्रकार से जनपद का नाम खराब ना हो जिसके संबंध में जनपद में पहली कड़ी गंगा यात्रियों के स्वागत से हो चुकी है जहां गंगा यात्रा गाजीपुर के मोहम्दाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत तिवारीपुर में गंगा यात्रा शाम 6:50 मिनट पर पहुंचते ही लोगों ने गंगा मईया के जयकारे व गंगा मैया के नारों के साथ ही स्वच्छता का नारा लगाते हुए फूल माला से यात्रियों का भव्य स्वागत किया ।
सैफई के महोत्सव परिसर में पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 71वें गणतंत्र दिवस पर 158 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। उन्होंने क्रांतिकारियों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सैफई में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वाह्न समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व वित्त मंत्री यशवन्त सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, सपा प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी पहुंचे। यहां पर गणतंत्र दिवस पर उन्होंने 158 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने संबोधन में देश भक्ति का जज़्बा जगाया।
प्रधानमंत्री किसाना सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत केंद्र सरकार अगले दो महीने में कुल 7000 करोड़ रुपये का फंड जारी कर सकती है. पिछले साल फरवरी से अब तक कुल 8.16 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. चालू वित्त वर्ष यानी 2019-20 के खत्म होने में अब केवल 2 महीने ही बचे हुए हैं. इस वित्त वर्ष के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए जारी किए गए कुल फंड का करीब 50 फीसदी ही खर्च हुआ है. गरीब किसानों की मदद के लिए इस खास योजना की शुरुआत की गई थी. अब तक इस योजना के तहत कुल 43 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया है, जबकि इस पूरे वित्त वर्ष के लिए सरकार ने जो फंड निर्धारित किया था वो 75 हजार करोड़ रुपये था.
नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर शाम छह बजे 'मन की बात' की। गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से इस रविवार प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम के समय में यह बदलाव किया गया। सुबह 11 बजे की बजाय शाम छह बजे का वक्त तय किया गया था। यह प्रधानमंत्री मोदी का नए साल में पहला 'मन की बात' कार्यक्रम था। पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और शांति हर सवाल के जवाब का आधार होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एकजुटता से हर समस्या के समाधान का प्रयास हो और भाईचारे के जरिए हर विभाजन और बंटवारे की कोशिश को नाकाम करें।आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इक्कीसवीं सदी में हैं, जो ज्ञान-विज्ञान और लोकतंत्र का युग है। क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां हिंसा से जीवन बेहतर हुआ हो ? देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना, हर दिन, पहले से अधिक मजबूत होती जाती है। दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन, भारत के लोगों का उत्साह और हम भी कुछ कम नहीं हैं, हम भी कुछ करके रहेंगे | 'कर सकते हैं'...ये 'कर सकते हैं' का भाव, संकल्प बनता हुआ उभर रहा है। इस बार 'गणतंत्र दिवस' समारोह की वजह से आपसे 'मन की बात', उसके समय में परिवर्तन करना, उचित लगा। और इसीलिए, एक अलग समय तय करके आज आपसे 'मन की बात' कर रहा हूं। हम इक्कीसवीं सदी में हैं, जो ज्ञान-विज्ञान और लोकतंत्र का युग है। क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां हिंसा से जीवन बेहतर हुआ हो? हिंसा, किसी समस्या का समाधान नहीं करती। वर्ष 2022 में हमारी आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं और उस मौके पर हमें गगनयान मिशन के साथ एक भारतवासी को अंतरिक्ष में ले जाने के अपने संकल्प को सिद्ध करना है। स्वच्छता के बाद जन भागीदारी की भावना एक और क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है और वह है जल संरक्षण। इसके लिए कई व्यापक और नवोन्मेषी प्रयास देश भर में चल रहे हैं। समाज के हर क्षेत्र के लोग इसमें भागीदारी कर रहे हैं। जब हर भारतवासी एक कदम चलता है तो हमारा भारतवर्ष 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है। दिन बदलते हैं, हफ्ते बदल जाते हैं, महीने भी बदलते हैं, साल बदल जाते हैं, लेकिन भारत के लोगों का उत्साह कायम है कि , हम कुछ करके रहेंगे। हम कुछ कर के रहेंगे का भाव, संकल्प बनता हुआ उभर रहा है। देशवासियों को यह जानकर बहुत प्रसन्ता होगी कि पूर्वोत्तर में अलगाववाद बहुत कम हुआ है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस क्षेत्र से जुड़े हर एक मुद्दे को शांति के साथ, ईमानदारी से चर्चा करके सुलझाया जा रहा है। विश्व, भारत से जो अपेक्षा करता है, उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने का सामर्थ्य, भारत प्राप्त करके रहेगा , इस विश्वास के साथ आइये- नए दशक की शुरुआत करते हैं और नए संकल्पों के साथ मां भारती के लिए जुट जाते हैं। मोदी ने कहा कि हिंसा, किसी समस्या का समाधान नहीं करती। दुनिया की किसी भी समस्या का हल, कोई दूसरी समस्या पैदा करने से नहीं बल्कि अधिक-से-अधिक उसका समाधान ढूंढकर ही हो सकता है। आइये, हम सब मिल कर,एक ऐसे नए भारत के निर्माण में जुट जाएं, जहां शांति हर सवाल के जवाब का आधार हो। एकजुटता से हर समस्या के समाधान के प्रयास हो और, भाईचारा, हर विभाजन और बंटवारे की कोशिश को नाकाम करे।
71 वें गणतन्त्र दिवस पर सरकारी एवं अर्ध संस्थाओ में तिरंगा झण्डा फहराया गया सुने पुरी जनकारी ....................................
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से हमारे संवादाता प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पिछले सप्ताह उन्होंने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी में एक खबर को प्रसारित किया था ,जिसमे यह बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा में स्थित सरकारी जल निगम का बिल वसूलने के लिए कोई कर्मचारी समय से नहीं आते हैं , जिससेलोगों को काफी परेशान होती हैं।कई माह का बिल अधिक हो जाने के बाद ग्रामीणों को बिल भुगतान करने में असुविधा होती है। इस खबर को गाजीपुर मोबाईल वाणी पर खबर प्रसारित किया गया और संबंधित अधिकारी को भी फारवर्ड किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई की और इसके परिणाम स्वरुप अब कर्मचारी बिल जमा करने समय से आ रहे हैं। इस कार्य हेतु ग्रामीण काफी खुश हैं और गाजीपुर मोबाईल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।
मदरसा मिस्बाह उल उलूम जलालाबाद गाजीपुर में 71 वां गणतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इकरामुद्दीन व अन्य लोग भी उपस्थित थे उन्होंने बच्चों को अच्छी तालीम दी और बच्चों को स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बताया इस मौके पर विभिन्न मुस्लिम भाई भी उपस्थित थे
आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ब्लॉक कासिमाबाद के मखदुमपुर में ग्राम प्रधान अर्जुन यादव स्वच्छ भारत मिशन टीम में कार्यरत स्वच्छाग्रही सरोज देवी मखदुमपुर निवासी समाजसेवी सुभाष राम गांव के सम्मानित लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया व सभी सम्मानित लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पावन पर्व गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया ।