गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के हरदासपुर खुर्द में नाली न होनें से पहली बारिश में ही हुआ जल जमाव जिससे ग्रामीणों को आने जानें में परेशानी हो रही हैं बारिश होनें पर कई घरों का पानी गली के माध्यम से राजेन्द्र राम के खेत में जाता था लेकिन अब ओ दीवाल बना लिए हैं जिससे बारिश का पूरा पानी रोड पर ही इकट्ठा होना सुरु हो गया हैं यदि यह बारिश तेज हुई तो पानी घर में भी घुस सकता है और दीवाल की जुड़ाई मिट्टी से होनें के कारण डर है कि कहीं मकान ही न गिर जाये ये सारी समस्या नाली न होनें की वजह से बढ़ रही हैं जबकि ग्राम प्रधान पति द्वारा समझौता और 100 नम्बर की सहायता सेवा के सामनें हुवा था कि 2 दिन में नाली बनवा दी जाएगी जिससे सभी समस्या का निवारण हो जाएगा लेकिन महीनें गुजर गये अभी तक कुच्छ नही हुआ और अब बारिश होनें से समस्या बढ़ रही हैं ।
आज जलालाबाद ग्राम सभा में दोपहर 12:00 बजे निशुल्क जांच और दवा वितरण का कार्यक्रम होगा ही प्रमोद वर्मा के घर के पास संपन्न होगा
29 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण शुरू होने वाला है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार IPL का होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है। विश्व स्वस्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है । विश्व स्वस्थ्य संगठन (WHO) की घोषणा के तुरंत बाद खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनज़र भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए सभी विदेशी मुसाफिरों के वीजा पर पाबंदी लगा दी है। इन पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए भारत नहीं आ सकेंगे। वहीं खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई (BCCI) समेत अन्य सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से कहा है कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि आईपीएल को भी बिना दर्शकों के ही आयोजित करना होगा । महाराष्ट्र सरकार भी मुंबई मैं होने वाले मैचो पर जल्द ही कैबिनेट बैठक मैं फैसला करने जा रही है । सुप्रीम कोर्ट में भी आईपीएल को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल हो चुकी है। सरकार भी इस मामले मैं कोई रियायत देने को तैयार नहीं है । लेकिन बीसीसीआई (BCCI) को अभी भी उम्मीद है की आईपीएल को कोई खतरा नहीं है । भारत में भी 70 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और यह संख्या दिन प्रतिदिन बड़ती ही जा रही है । ऐसे में इस तरह की अटकलों को काफी बल मिल रहा है कि आईपीएल का ये संस्करण रद्द हो जाएगा। बता दें कि अगर ये टूर्नामेंट रद्द होता है तो केवल BCCI ही नहीं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी अरबों रुपए का नुकसान होगा।
गाजीपुर जनपद में कुच्छ जगहों पर बारिस व तेज हवाओं के चलते खराब हो रही हैं गेहूँ की फसलें आगे मौषम खराब हुवा तो और ज्यादा खराब होने की आसंका हैं सुनें पूरी जानकारी......
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार की देर शाम रूस से जैसे ही मेडिकल के छात्र का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। उन्हें सांत्वना देने वालों की आंखें भी छलक गईं। छात्र के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गाजीपुर जिले के जमानिया कोतवाली क्षेत्र के नरियांव निवासी मुन्ना बिंद का पुत्र रामगोविंद बिंद रूस के चुवाश स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी चेबक्सारी चुवाशिया में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमडी की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के दौरान छात्र की तबियत खराब हो गई। उपचार के दौरान 29 फरवरी को छात्र रामगोविंद बिंद की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। गांव नरियांव पहुंचा, परिवार के लोगों में मातम पसर गया। बड़ी संख्या में मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। इस दौरान उनकी भी आंखें छलक गईं। मृतक का अंतिम संस्कार कस्बा बाजार स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
उत्तर प्रदेश के युवाओ को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर प्रदान कराने और उनमें उद्यमिता विकसित किये जाने की दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसको लाईव प्रसारण के माध्यम से राइफल क्लब सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण सृजित करने के साथ उन्होने अपने बजट अभिभाषण मे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलव्ध कराने तथा उनमे उद्यमिता विकसित करने की दृष्टि से वर्ष 2020-21 से दो नयी योजनाओं-मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्किम एवं मुख्यमंत्री युवा हब के क्रियान्यवन की घोषणा की। इसके अतिरिक्त प्रदेश मे युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से कौशल सतरंग के अन्तर्गत अनेक नये कार्यक्रमो को भी व्यापक रूप से क्रियान्वित किया गया। उन्होने बताया कि कौशल सतरंग का प्रत्येक रंग युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की ओर निर्णायक कदम है। कौशल सतरंग का पहला रंग सीएम युवा हब, दुसरा रंग मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम में 05 प्रशिक्षुओ को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया, तीसरा रंग में जिला कौशल विकास योजना में प्रदेश के समस्त जनपद में 02 लाख प्रति जनपद धनराशि डिजीटल फण्ड के माध्यम से बटन दबाकर ट्रांस्फर किया गया। चौथा रंग कौशल पखवारा का आयोजन एंव आई ई सी गतिविधियॉ में बटन दबाकर प्रदेश के समस्त जनपदो के प्रत्येक तहसीलो में रू0 25000.00 की धनराशि डिजिटल फण्ड ट्रांस्फर किया गया। पांचवा रंग एम ओ यू0 । छठवां आर पी एल तथा सातवां रंग डी डी यू जी के वाई के अन्तर्गत नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन उ0प्र0 द्वारा अपरान्ह 12.30 बजे से लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम मे विधायक जंगीपुर विरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सांसद तथा विधायकगण के प्रतिनिधि साथ-साथ अधिक से अधिक लाभार्थी युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियो ने प्रशिक्षित युवाओ में ड्रेस वितरण किया गया।
जलालाबाद ग्राम सभा में जल निगम की टंकी का बिल का वसूली का कार्य चल रहा है वॉलिंटियर घर-घर जाकर लोगों के बिल की जानकारी दे रहे हैं वह बिल जमा भी कर रहे हैं अगर आपको भी अपना बिल जमा करना है तो आप जल निगम की टंकी पर संपर्क कर फिर जमा कर सकते हैं धन्यवाद
उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद प्रखंड से प्रमोद वर्ण ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिनांक 03-03-20 को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था। जिसका शीर्षक था "खेत होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा किसान सम्मान निधि का पैसा। खबर में बताया गया था कि जलालाबाद के रहने वाले किसान जलालुद्दीन को खेत होने के बावजूद प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिल रहा है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष किसानों को तीन किस्तों में छह हज़ार रूपए देने का प्रावधान है। इस खबर को संबंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड भी किया गया तथा उनसे बातचीत भी किया गया जिसका परिणाम यह निकला कि अधिकारियों ने जलालुद्दीन का नाम प्रधानमंत्री किसान निधि लिस्ट में जोड़ दिया है और इसकी पुष्टि भी कर ली गयी है। इस कार्य के लिए जलालुद्दीन काफी खुश हैं और गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो विशेष समितियों का गठन किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ये विशेष समितियां सीएपीएफ से जुड़े सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों की विभिन्न प्रकार की मंजूरियों और समस्याओं का निस्तारण करेंगी। इन समितियों का गठन पिछले सप्ताह किया गया है। इससे करीब 10 लाख जवानों वाले इन सुरक्षा बलों की समस्याओं का त्वरित हल मिल पाएगा। मंत्रालय के अधिकरियों के मुताबिक, गृह सचिव की अध्यक्षता वाली पहली समिति गृह मंत्रालय और इन सुरक्षा बलों के बीच के मुद्दों पर निर्णय लेगी, जबकि सचिव (सीमा प्रबंधन) की अध्यक्षता वाली दूसरी समिति इन सुरक्षा बलों के लिए होने वाली खरीद से जुड़े मुद्दों का निस्तारण करेगी गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, इन समितियों के सामने सामान्य रोजमर्रा के मुद्दे नहीं रखे जाएंगे। इनका काम केवल विशेष मुद्दों के निस्तारण का ही होगा। इनकी बैठकों में सभी सुरक्षा बलों के महानिदेशकों के अलावा मंत्रालय में पुलिस, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख मामले, नक्सली अभियान, उत्तरपूर्व मामले और सीमा प्रबंधन आदि से जुड़े विभिन्न संयुक्त सचिव मौजूद रहेंगे। दोनों समितियां अपनी गतिविधियों को एक-दूसरे के साथ साझा करेंगी और अपने निर्णयों की समीक्षा तब तक करेंगी, जब तक कोई सफल हल नहीं मिल जाए। इन समितियों के अध्यक्षों को इन सुरक्षा बलों में अहम सिफारिशें लागू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से विभिन्न शक्तियां दी गई हैं।
जलालाबाद चट्टी पर 11000 वोल्टेज का तार रात को ही बारिश के कारण टूट कर गिर गया जिसके कारण यहां की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है