उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 18 -03-20 को बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर 10 दिन पहले यानि दिनांक 08-03-20 को एक खबर प्रसारित किया गया था।जिसका शीर्षक था 'नाली की सफाई ना होने से सड़क पर बह रहा है पानी"। खबर में बताया गया था कि जलालाबाद ग्राम सभा में सफाई कर्मियों के नहीं आने से नाली का पानी बीच सड़क से होकर बह रहा था । बीच सड़क में पानी बहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। जिससे यहां के स्थानीय निवासी काफी परेशान थे । इस खबर को ग्राम प्रधान के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। जिसका असर यह निकला कि सफाई कर्मी ने आकर नाली व सड़क की सफाई कर दी । इस सराहनीय कार्य के विषय में बातचीत करने पर एक ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी के नहीं आने से नाली का पानी बीच सड़क से होकर बह रहा था जिसके कारण आम लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतें आती थी।अब पानी नाली से होकर गुजर रहा है और सड़क भी काफी साफ है। नाली की सफाई हो जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं और गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।
गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर क्षेत्र के जफरपुर डीहिया में कोरोना का दहशत उस वक्त फैल गया। जब अचानक सुबह लगभग 7:00 बजे 108 नंबर की एंबुलेंस गांव के ही रहने वाले छविनाथ चौहान पुत्र रामदरस चौहान उम्र 24 वर्ष को इलाज के लिए लेकर रवाना हुई ।मालूम हो कि छविनाथ चौहान और उनके पिता राम दरस चौहान दोनों राजकोट में करीब 10 वर्ष पहले से ही रह कर सेंटरिंग का कार्य करते थे । छविनाथ चौहान की अचानक तबियत बिगड़ने पर बीते शनिवार को घर ट्रेन से आये तबीयत उनकी खराब हुई तब परिजनों ने इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर के यहाँ जांच व इलाज दुल्लाहपुर में कराए।लेकिन 4 दिन बाद भी तबियत नहीं सही हुई । झोलाछाप डॉक्टर ने कोरोना की आशंका जताई । फिर दूसरे डॉक्टर को दिखाए तो डॉक्टर ने सलाह दिया कि जो इनकी हालत है वह तेज बुखार, बार-बार छींकना, रात से ही लगातार खांसी का आना यह सारे लक्षण कोरोना जैसे हैं और आप इन्हें सरकारी डॉक्टर को दिखाइए। परिजनों ने मंगलवार की सुबह 108 पर फोन करके एंबुलेंस बुलाया और आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले गए। जहां उनका जांच किया गया ।और उनके सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है जहां डाक्टरों ने बताया कि इन्हें कोरोना नहीं है यह जल्द ही ठीक हो जायेगें तब जाकर लोगों नें राहत की सास ली । आप अन्य स्रोताओं से भी निवेदन है कि घबरायें नहीं किसी भी लक्षण के दिखाई देनें पर तुरन्त जिला चिकित्सालय में दिखाएं समय रहते जाँच व उचित इलाज हो सकता है कोरोना ही हुवा है इस गलत फहमी का शिकार न बनें न किसी को बनने दें इस बीमारी का फिलहाल बचाव ही इलाज है खुद सुरक्षित रह कर दूसरों को भी सुरक्षित रखें चिकित्सक की सलाह जरूर लें झोला छाप के चक्कर में न पड़ें नहीं तो बीमारी से कम भय से ज्यादा तबियत बिगड़ सकती हैं बगैर जाँच के कोई डिसीजन या नाम न लें नहीं तो पड़ सकता है भारी ।
देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया है अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
सोनू राजभर है 10वीं के छात्र सुनें मार्क और इक्जाम से सम्बंधित कुच्छ उनके राय व नॉलेज......
ख़ुदाबख़्शपुर गावँ में नाली जाम होनें से लोगों को हो रही है परेशानी लोगों ने उठाई आवाज........
कोरोना वायरस पे लोगों की क्या राय है सुनें पूरी जानकारी .........
ग्रामीणों का कहना है कि ख़ुदाबख़्शपुर में नही हुवा कोई विकास का कार्य लोगों नें उठाई आवाज ......
गाजीपुर जनपद के बरही में फसलों के बर्बाद होने से किसान परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन.........
बे मौसम हुई बारिश के चलते किसानो की फसलें हुई बर्बाद किसानों ने प्रशासन से मुवावजे की मांग की सुनें पूरी जानकारी.......
उत्तरप्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाजीपुर मोबाइल वाणी पर पिछले 2 दिनों पहले यानि 12/03/2020 को एक खबर प्रसारित हुई थी जिसमें यह बताया गया था कि जलालाबाद चट्टी पर बिजली के तार टूट जाने के कारण विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है। जिस कारण लोगों को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और दुल्लहपुर के बिजली विभाग के जेईई के मोबाइल पर फॉरवर्ड भी किया गया। जिसके पश्चात् अधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तार को सही करवा दिया। जिससे जलालाबाद में बिजली व्यवस्था पुनः प्रारंभ हो गई। एक ग्रामीण व्यक्ति से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिजली का तार टूट जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।लेकिन अब अधिकारियों द्वारा तार को जोड़ दिया गया है जिससे लोगों के घरों में रोशनी आ गई है। इसके लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।