उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलालाबाद बास्फोर बस्ती में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। इसमें इन लोगों ने मिलजुल कर होली खेली व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर होली का आनंद लिया। इनके नृत्य को देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए और इनके नृत्य का आनंद लिया

Transcript Unavailable.

गाजीपुर मोबाईल वाणी सुन रहे सभी स्रोताओं को एक खास सन्देश वाहन चलाते समय रखें विशेष ध्यान सुनें पूरी जानकारी.....

रोडवेज बसों में अब स्मार्ट कार्ड नहीं चलेंगे। परिवहन निगम ने सात मार्च से ओपन कार्ड, सुगम एमएसटी सेवा बंद कर दी है। स्मार्ट कार्ड सेवा में हो रहे घाटे के बाद निगम ने पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। अब तक दैनिक यात्रियों के लिए सुगम एमएसटी कार्ड एक माह के लिए और ओपन कार्ड पांच साल तक के लिए वैध होता था। इन दोनों कार्ड में पीछे एक चिप होती है। यात्रा के दौरान इसे ईटीएम में स्वैप करने पर टिकट के पैसे कट जाते हैं। हालांकि निगम को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि यात्री कार्ड रिचार्ज कराए बिना ही सफर कर रहे हैं। इसके लिए वे चिप को घिस देते हैं। इससे मशीन कार्ड रीड नहीं कर पाती है। ऐसे में परिचालक बिल पर कार्ड नंबर लिखे थे और जब डिपो में पैसे कटवाते थे, तो पता चलता था कि कार्ड रिचार्ज ही नहीं किया गया है। यदि किसी यात्री के सुगम एमएसटी व प्रीपेड ओपन कार्ड में बैलेंस है तो उसे रोडवेज वापस करेगा। एक अप्रैल से यात्री संबधित डिपो में जाकर धन वापस ले सकेंगे।

होली का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है आज होली के पर्व पर जलालाबाद ग्राम सभा में बच्चे बड़े बुजुर्ग आदि सभी लोग मिलजुलकर होली का पर्व अत्यंत प्रसन्न चित्त होकर धूमधाम से मना रहे हैं बच्चे रंग-बिरंगे गुलाल आदि से एक दूसरे का चेहरे पर पोत रहे हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी मेडिकल कालेजों में फीस निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार जो निजी मेडिकल कालेज सरकार की निर्धारित फीस को नहीं मानेगा, उसका अनिवार्यता प्रमाणपत्र वापस ले लिया जाएगा। फीस निर्धारण की प्रक्रिया के तहत एमडी और एमएस के इस साल से पोस्टग्रेजुएट कोर्स शुरू करने वाले सात निजी मेडिकल कालेजों के फीस निर्धारित करने के लिए सुनवाई पूरी कर ली है। अब होली त्योहार के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग इन मेडिकल कालेजों की फीस निर्धारित करने के बारे में फैसला लेगा। विभाग ने इन सातों मेडिकल कालेजों के आय-व्यय का ब्योरा पहले ही मंगा लिया गया था। गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक की तर्ज पर फीस निर्धारण: उ.प्र.निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थान (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन ) अधिनियम-2006 के तहत इन मेडिकल कालेजों की शैक्षणिक शुल्क का निर्धारण किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति गीतानगर की ओर से मंगलवार को होली के मौके पर भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के आत्मा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अबीर-गुलाल और रंगों के बीच शोभायात्रा की शुरुआत सुबह 8:30 बजे घंटाघर से होगी। शोभा यात्रा से पहले संघ की शाखा लगेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित करेंगे। उसके बाद गीत और प्रार्थना होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर भगवान नरसिंह की आरती कर रथ पर सवार होंगे। फिर रंग-गुलाल खेलते हुए शोभा यात्रा आगे बढ़ेगी। शोभा यात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होगी।

हरदासपुर खुर्द ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पति की देखरेख में जली होलीका समस्त ग्रामवासियों नें लिया हिस्सा सुने पूरी जानकारी.......

गाजीपुर जनपद दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के टडवां टप्पा ग्रामसभा के प्राइमरी पाठशाला टडवां टप्पा के तालाब पर सालों से जल रही होलिका सकुशल जली लोगों ने पुरानी परंपरा के अनुसार इस त्यौहार पर नियमानुसार परिकर्मा कर होलिका दहन किया इस मौके भावी प्रत्यासी प्रदीप कुशवाहा, प्रताप नारायण कुशवाहा ,विजय पाण्डेय, राहुल मिश्रा ,चंद्रदीप कुशवाहा , व समस्त ग्रामवासियों ने होलिका दहन का आनन्द लिया

उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के डर से मुर्गे मछली व मांस का बाजार काफी मंदा चल रहा है। व्यापारियों के चेहरे काफी उदास दिख रहे है। लोग कोरोना वायरस के डर से मुर्गे आदि को खरीदने से व खाने से भयभीत हैं जिससे बाजार में 40 से 50 रूपए किलो मुर्गा बिक रहा है फिर भी ग्राहक की कमी गई है।