प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए पकाया जाने वाला दोपहर का भोजन (मिड डे मील) स्वादिष्ट के साथ पौष्टिक भी होगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भोजन बनाने से लेकर परोसने तक के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। निर्देश दिए हैं कि बच्चों को खाना खुले आसमान तले नहीं परोसा जाए। स्कूल के कमरों, हाल या बरामदे में दरी बिछाकर भोजन प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा है कि खाना बनाने के लिए स्वच्छ पानी प्रयोग करें। पेयजल की टंकियों की माह में दो बार सफाई अवश्य की जाए। इसका ब्योरा सूचना पट्ट पर लिखना होगा। मिड डे मील कर्मी को खाना बनाते समय सिर ढककर रखना होगा और नाखून भी नियमित रूप से कटे होने चाहिए। स्कूल शिक्षक इस पर निगरानी रखेंगे। जाति, धर्म का भेदभाव करने वालों पर कानूनी कार्रवाई विभाग ने कहा है कि मिड डे मील प्रदान करते वक्त किसी बच्चों के साथ धर्म, जाति, वर्ण के आधार पर भेदभाव न किया जाए। खाना देते वक्त उन्हें रोलनंबर के हिसाब से बिठाया जाए। यदि इसमें कोताही बरती गई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आज गाजीपुर जनपद में धूम धाम से 2309 जगहों पर पुलिस प्रशासन की देख रेख में जलेगें होलिका दहन जिसमें सदर कोतवाली क्षेत्र में 146, सादात में 89,नंदगंज थाना क्षेत्र में 92, सैदपुर में 248,बहरियाबाद में 40,मोहम्दाबाद में 106 ,गहमर में 27,दिलदारनगर में 44,करंडा में 109,भुड़कुड़ा में 86,भांवरकोल में 99,करीमुद्दीनपुर में 122,जमानियां में 112, सुहवल में 38,दुल्लाहपुर में 78 और विरनो में 67 जगहों पर ,शादियाबाद में 149,खानपुर में 121,मरदह में 81,कासिमाबाद में 109,जंगीपुर में 78,नोनहरा में 154 व रेवतीपुर में 21 जगहों पर जलेगी होलिका सुनें विस्तार से ....

त्योहारों का समय चल रहा है लेकिन जलालाबाद ग्राम सभा में समय से जल की आपूर्ति ना होने से ग्रामीण काफी परेशान है लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है आज घरों में होली का पर्व का माहौल चल रहा है लेकिन ऐसे में जल निगम का पानी समय से नहीं आ रहा है जिससे लोग परेशान हैं यहां के एक स्थानीय निवासी ने भी बताया कि घर में बिल्कुल भी चल नहीं है और सुबह से टंकी बहुत कम ही आई है

होली का त्यौहार हिंदू परंपरा का एक विशेष पर्व है यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस पर्व पर क्यों ना हम प्राकृतिक तरीके से इस पर्व को मनाए और खुशियां बांटे आप सभी श्रोताओं को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं साथ ही हम यह कामना करते हैं कि आपके जीवन में यह त्यौहार बार-बार आए और आपका जीवन खुशियों से भर दे

धामपुर से जाने वाली मंगई नदी के पास सैकड़ों मुर्गे मरे पड़े हुए हैं यह किसी वायरस का शिकार हो गए हैं या फिर किसी मुर्गी फॉर्म वाले ने इनको मरा फेंक दिया है इसका कहना मुश्किल है लेकिन मरे होने के कारण इनकी दुर्गंध से यातायात भी प्रभावित हो रहा है

आप सभी श्रोता बंधुओं से यही निवेदन है कि होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ खुशियां बांटे अधिकतर हमने देखा है कि लोग होली की खुशियों में रंग में भंग डालने का काम करते हैं इसलिए आप सभी श्रोता बंधु किसी भी वस्तु या पदार्थ से हमेशा सतर्क रहें सावधान रहें एक दूसरे को भी इससे सावधान रहने की सलाह दें ताकि आपके इस त्यौहार में खुशियां ही खुशियां नजर आए सुनें पूरी जानकारी......

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और अब कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से प्रारंभ होगा इस बार मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है जरूरत पड़ने पर मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन वेबकास्टिंग भी की जाएगी

आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माननीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने लोगों को दिलाई सपथ ........

गाजीपुर जनपद में धूम धाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवश इस मौके पर माननिय मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने लोगों को दिया बेटियों को हर कदम पर साथ देनें का सन्देश......

गाजीपुर जनपद में 10 मार्च को पड़ने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर जिला स्तर पर क्युआरटी टीम गठित की गई हैं। जिसमें से एक क्युआरटी टीम मुहम्मदाबाद में रहेगी जो किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करेगी। इसके अलावा एक टीम सैदपुर में रहेगी तथा बाकी की चार क्युआरटी टीम जिला मुख्यालय पर रहेंगी जो किसी भी सूचना पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए तुरंत पहुंचेंगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने 307 अतिरिक्त होमगार्डों की मांग की है इसके अलावा जितने भी होलिका दहन के स्थान चिन्हित हैं वहां पर बीट टीम भेजकर शांति समिति की बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक थाना लेवल पर चार- चार की टीमें गठित की गई हैं। जिले में कुल 14 होली के जुलूस निकलते हैं जिनके रूट तथा सुरक्षा के बारे में पहले ही बैठक की जा चुकी है। होली में शराब पीकर उपद्रव की घटनाएं सामने आती हैं जिसे रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा भट्टे तथा अवैध शराब की दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं सरकारी दुकानों के अलावा कहीं भी अवैध शराब मिलती है तो पुलिस त्वरित कार्यवाही कर रही है। सरकारी भांग गांजा की दुकानों के अलावा यदि कहीं भी गांजा और भांग अवैध रूप से बिक्री होते हुए पाया गया तो उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए आदेश के साथ ही जिले में जो भी शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।