उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर आजमगढ़ से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दिनांक 05-03-20 को ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर यह खबर प्रसारित किया गया था कि गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र जखनियां ब्लॉक के जफरपुर में गाजीपुर आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर रोड के बीचो बीच में एक जर्सी सांड वाहन से टकराने के बाद बीच रोड़ पर ही मर गया है । जिसकेे कारण दूसरे वाहनों के टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए इस खबर को गाजीपुर मोबाइल वाणी पर खबर को प्रसारित किया गया और अधिकारियों को ख़बर के माध्यम से अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर मरे हुए जर्सी सांड हटाया गया। इस कार्य में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम रही साथ ही ग्रामीण ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

यूपी समेत अन्य जगहों पर बीते दिनों मौसम में आये बदलाव के चलते इन दिनों भले ही गर्मी बढ गई हो. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक सूबे का मौसम एक बार फिर जल्द ही करवट लेता नजर आ रहा हैं इस दौरान बुधवार से होली के दिन तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी-पश्चिमी यूपी के अलावा बुंदेलखंड इलाके में न सिर्फ बारिश हो सकती है. बल्कि मौजूदा तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज हो रही है. इस कारण दोबारा यहां ठंड बढ़ने का अनुमान है.मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च से होली के दिन 10 मार्च तक राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों के मौसम में एक बडा बदलाव देखने को मिल सकता है.और आज 5 मार्च को रात 9 बजे से जगह जगह मौसम खराब होने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई हैं मौसम विभाग के अनुसार आगे और मौसम खराब हो सकता है ।

गाजीपुर आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर जखनियां ब्लॉक दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के जफ्फरपुर में रोड के बीचों बीच मरा पड़ा हैं साढ़ जिसे जानवर नोंच खा रहे हैं सही समय से नहीं हटाया गया तो दूसरे वाहनों के टकराने से हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना क्लिक कर सुनें पूरी जानकारी......

दिलदारनगर- ताडीघाट ब्रांच लाइन पर मंगलवार को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन दौड़ाकर सफल ट्रायल किया गया। इससे यहां के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस ट्रायल के दौरान इलेक्ट्रिक को दिलदारनगर जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहां से करीब दो बजकर 52 मिनट पर चली यह गाड़ी तीन बजकर 45 मिनट पर ताड़ीघाट पहुंची। इस गाड़ी में पायलट बड़ो कुमार, एई टीआरडी बक्सर ललितेश्वर के साथ ही आरपीएफ के जवान मौजूद रहे। अधिकारियों की माने तो अब इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने का रास्ता भी साफ हो गया है। सैकडों वर्ष पहले ब्रिटिश हुकूमत ने अपने शासन काल में व्यापार की दृष्टिगत इन ब्रांच लाइन का निर्माण किया था। यहां ताडीघाट रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया। उस समय छोटी लाइन पर कोयला संचालित इंजन के सहारे ट्रेन का संचालन किया जाता रहा। बाद में इसका विकास होता गया और रेलवे ने इसे बड़ी लाइन में परिवर्तित किया। डीजल चालित इंजन की तीन बोगियो के सहारे ट्रेन का संचालन किया जाने लगा। बाद में इसे आठ बोगियों वाली कर दिया गया। 51 किमी ताडीघाट -मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण को लेकर इस रूट को पूर्वोत्तर रेलवे से जोड़ना है। इस उद्देश्य से पिछले दिनों इस रूट के लिए करीब 18 करोड़ रूपये मंजूर किया गया। इसमें से करीब छह करोड़ की लागत से विद्युतीकरण के साथ ही अन्य शेष धनराशि से रेल पटरी रिमाडलिंग सहित नया रेल लाइन, प्लेटफार्म सुंदरीकरण एवं अन्य विभागीय कार्य हेतु आवंटित किया गया।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि देश की तेल और गैस वितरण कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में 53 रुपये तक की कमी करने की घोषणा की है। इससे 10 तारीख को मनाई जाने वाली होली से पहले आम लोगों को काफी राहत मिली है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधित दर चार्ट के अनुसार, अब लोगों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कम राशि का भुगतान करना होगा। गैस सिलेंडर कम करने के फैसले से गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों को भी राहत मिली है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर प्रखंड जलालाबाद से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बदलते मौसम में अधिकतर लोग छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से यह छोटी बीमारियाँ ही बड़ी बीमारियों का रूप लेती हैं और लोगों को परेशान करती हैं। यदि इन बीमारियों का सही समय में ध्यान रखा जाए तो बगैर किसी दवा का इस्तेमाल किये स्वस्थ रहा जा सकता है। लेकिन ध्यान नहीं रखने से यह बीमारियाँ बड़ा रूप लेती हैं और घर से हॉस्पिटल तक का सफर शुरू हो जाता है। विशेष जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने।

गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रमोद वर्मा बताते हैं कि जलालाबाद ग्राम सभा में संतोष मौर्या के घर के पास बिजली का खंभा जिससे 11000 वोल्टेज का करंट जाता है जिसका तार काफी जर्जर हो गया है जो कभी भी टूट कर गिर सकता है कई बार दुर्घटना होने से भी लोग बच गए हैं लेकिन प्रशासन का कोई भी असर नहीं है अब तक तार को बदला नहीं गया है कई बार इसकी सूचना भी अधिकारियों तक दे गई लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ है।

उत्तरप्रदेश राज्य से उपेंद्र कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाजीपुर जनपद के हसनपुरा रूहीपुर बिरनो में आज बहुत ही धूमधाम से शहीद श्यामनरायण यादव जी का प्रथम शहादत दिवस मनाया गया ,जो 3 मार्च 2019 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। आज 1 वर्ष पूरा होने पर उनकी प्रथम शहादत दिवस मनाया गया। पूरी ख़बर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।

आज गाजीपुर जनपद के अमर शाहिद श्याम नरायण यादव का प्रथम शहादत दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें आये डॉ०सानन्द जी का गाजीपुर जनपद के साथ ही अन्य नवजवानों सहित अन्य साथियों को सन्देश सुनें पूरी जानकारी......

Transcript Unavailable.