लाक डाउन से लॉक कोरोना अभियान में 31 मार्च तक जनता से साथ देने की अपील की गई है साथ ही देश के 50 करोड़ जनता को घर में रहने की साथ जरूरी चीजों के अलावा कोई दुकान नहीं खोलने का भी अपील देश के 23 राज्यों में यातायात सेवाएं बंद कर दी गई हैं 22 राज्यों के 75 जिलों में लाक डाउन से लाक कोरोना अभियान चलाया में सामिल होनें की अपील कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ी क्लिक कर पूरी ऑडियो जरूर सुनें ..........

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार को मुठभेड़ के बाद से ही ये जवान लापता थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ में 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षा बल को शनिवार से इन जवानों की तलाश थी। सुरक्षा बल के लिए यह बड़ा झटका है। पुलिस को जवानों के शव मिनपा के जंगलों में मिले। शनिवार को इसी जगह पर नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया था कि दर्जनों सुरक्षा बल लापता हैं जबकि 14 जवान घायल हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी के मुताबिक 17 जवानों के शवों को राज्य पुलिस की रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला है। सुरक्षा बलों की 10 एके-47 समेत 15 ऑटोमैटिक राइफल्स लापता हैं। पुलिस ने बताया कि चिंतागुफा क्षेत्र में कोरोजगुडा पहाड़ियों के पास शनिवार दोपहर एक बजे मुठभेड़ हुई थी। शाम तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं। नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा टीम के 150 जवानों ने मिलकर किया था। रविवार को बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को जवानों की तलाश के लिए भेजा गया था।

गाजीपुर जनपद के दुल्लाहपुर बाजार में लोगों नें ताली, थाली , और घण्टी बजाकर इस भयावहः इस्थिति से निपटने के लिए ,लोगों का हौसला बुलन्द करने के लिए खूब बजाया अपने घरों में यूज होनें वाले पात्र और जनता कर्फ्यू का स्वागत किया साथ ही यह भी आशा जताई कि इसी आवाज में गुम हो जाये कोरोना का संक्रमण ..........

उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में जारी है जिससे आम लोगों से लेकर उद्योगपतियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस सन्दर्भ में उनकी बातचीत संतोष मौर्या से हुई। संतोष ने बताया कि वो किसान है और कोरोना वायरस का बहुत बुरा असर उनके व्यापार पर पड़ा है। जो उत्पादन , मार्केट व मंडी में जाती थी वो बंद होने के कारण व्यापार नहीं हो पा रहा है। कोई ख़रीदार नहीं मिल रहा है। खेत में जो भी उगी हुई सब्जियाँ है वो नष्ट हो जा रही है। पहले एक दिन की 1500 रूपए से 2000 रूपए तक की कमाई हो जाती है पर अब मार्केट बंद रहने के कारण उनकी कमाई नहीं हो पा रही है। परिवार में अकेले कमाने वाले होने के कारण संतोष को बहुत परेशानी हो रही है।

कोरोना को लेकर दुल्लाहपुर में लोगों ने किया समर्थन क्लीक कर सुनें पूरी जानकारी.....

कोरोना को लेकर दुल्लाहपुर में लोगों ने किया समर्थन सुनें पूरी जानकारी...........

Veer Abdul Hamid ke bade putr se sidhi varta

गाजीपुर जिले के दुल्लाहपुर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर नजर आया।कोरोना से बचाव के लिए पीएम की अपील पर लोगों ने पूरी तरह जनता कर्फ्यू का पालन किया है।इस दौरान लोग अपने अपने घरों के अंदर ही मौजूद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों आवाजाही पूरी तरह ठप रही।जनता कर्फ्यू को लेकर दुल्लाहपुर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस रही।दुल्लाहपुर में सभी बाजार,दुकाने पूरी तरह बंद नजर आयी।ऐसे में कहा जा सकता है कि पूरे देश की तरह दुल्लाहपुर में भी लोग कोराना की इस जंग में एकता बनाकर कोरोना से जीतने की कोशिश में भरपूर साथ दिया ।

जलालाबाद चौराहे के आस -पास की सभी रूटों पर छाया है सन्नाटा, बंद हैं सभी दुकानें क्लिक कर जरूर सुनें पूरी जानकारी.......

जनता कर्फ्यू का जोरदार स्वागत करते हुए रेलवे के तरफ से आज की ट्रेनें निरस्त की गई थी वहीं अब कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत सरकार रेलवे बोर्ड ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है रेल प्रशासन ने मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन 31-3- 2020 तक पूरी तरह निरस्त कर दिया है जिससे कि यातायात में एहतियात बरता जा सके और दूसरे शहरों के लोगों का पलायन रोका जा सके जिससे कि शहर के लोग गांव में और गांव के लोग शहरों में जाकर संक्रमण न फैलाएं इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है विस्तृत जानकारी के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी पर बनें रहिये और ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी जरूर सुने.......