किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने की वस्तुओं और दवाओं की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने मोहल्लों की फुटकर किराना और दवा दुकानों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत से खोलने के निर्देश दिए हैं। निर्देश हैं कि इस मामले में डीएम अपने स्तर से फैसला कर लें। ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए। वहीं ऑनलाइन होम डिलिवरी के लिए ज़ोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों को भी इजाजत दी जाएगी। प्रदेश भर में खाद्य सामग्री की घर-घर सप्लाई के लिए 12 हजार सप्लाई वैन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री आदि की सप्लाई सुचारु बनाए रखने के लिए बुधवार को आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्थानीय प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि मोहल्लों में किराना दुकानें पूरे समय खुली रहें। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि शहरों में घर-घर डिलिवरी के लिए हर मोहल्ले में दो से चार वाहनों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने बंदियों को पैरोल पर छोड़ने के लिए कमेटी बना दी है। कालाबाजारी में दो एफआईआर दर्ज, 1400 छापे लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के मद्देनजर कालाबाजारी व जमाखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कालाबाजारी व जमाखोरी के दो मामलों में गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूरे प्रदेश में 1400 छापे डाले गए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में थोक एवं फुटकर विक्रेताओं ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। दुबग्गा थोक सब्जी मंडी में थोक और फुटकर विक्रेताओं के बीच इसे लेकर बुधवार को झड़प भी हो गई। वहीं घरों तक गैस सिलेंडर पहुंचाने की व्यवस्था पटरी पर आ गई है। उधर, पूर्वांचल के सभी जिलों में बाजार से सैनिटाइजर तथा मास्क गायब हैं। वाराणसी में आटा और सब्जी की किल्लत रही। दुकानदार ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे हैं। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने शाम तक सभी जरूरी सामानों के रेट तय करने का निर्णय किया है।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) की कवायद और जनगणना का पहला चरण अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया. इस एलान के बाद एनपीआर की कवायद और जनगणना के पहले चरण को लेकर ये फैसला लिया गया. ये दोनों एक्सरसाइज 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले थे. लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का उद्देश्य देश में रहने वाले प्रत्येक शख्स की पहचान का डेटाबेस तैयार करना है. साल 2010 में पहली बार एनपीआर बनाने की शुरुआत हुई थी. एनपीआर में मांग जाने वाले दस्तावेजों को लेकर बीते दिनों में देशभर में खूब चर्चा हुई. हालांकि, गृहमंत्री अमित शाह ये साफ कर चुके है कि एनपीआर में कोई दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे. संसद में वे इस बात को कह चुके हैं कि जिन लोगों के पास जो जानकारी नहीं है उसे देने की जरूरत नहीं है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8:00 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में आज रात 12:00 बजे से 21 दिनों के लिए लाक डाउन लगाया जा रहा है जिसका पूरे देशवासी गंभीरता से पालन करेंगे इस लाक डाउन में घर से बाहर नहीं निकलना है तथा उन्होंने सभी देशवासियों से अनुरोध भी किया कि सभी देशवासी शासन प्रशासन पुलिस आदि सब का सहयोग करेंगे और सभी राज्यों को यह निर्देश दिए कि सभी राज्यों के प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाएं ही होनी चाहिए उन्होंने कहा कि लॉक डाउट के दौरान किसी भी जरूरी सामानों की कमी नहीं होगी इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं
गाजीपुर जनपद में दुल्लाहपुर बाजार एक अलग ही स्थान रखता है इस बाजार में दूर - दूर से लोग ख़रीददारी करने के लिए आते हैं । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतुं आज सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के समस्त जनपदों को लॉकडाउन करनें के साथ ही व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आज दोपहर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा है कि किसी भी कीमत पर बाजारों में काला बाजारी ना करें न करनें दें क्योंकि हमारे देश मे हर चीज उप्लब्ध है उसे स्टोर ना करें लोगों को इस समय एक दूसरे के हित में सोचते हुवे कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है जिसका लोग अपनीं सुरक्षा के लिए पालन करें । आज दुल्लाहपुर बाजार में लॉकडाउन के भय का असर भी दिखा लोग हर जरूरत की बस्तु को किसी भी कीमत पर लेनें को मजबूर थे ।फिर भी लोग अपने घरेलू जरूरत की बस्तुवें पैसे के अनुसार एक सप्ताह के लिए लेते नजर आये ।दुल्लाहपुर बाजार में रात 8 बजे तक भीड़ लगी रही लेकिन हम मोबाईल वाणी के माध्यम से अपने स्रोताओं को बताना चाहेंगे कि आप किसी भी परिस्थितियों में घबरायें नही नाहीं परेशान हों आप के घरेलू उपयोग की कुच्छ दुकानें खुलेगी लेकिन कहीं भी आप बगैर आवश्यक जरूरत के बाहर न निकलें नहीं तो आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है क्योंकि हर किसी से हर किसी का यही निवेदन है कि हम लॉकडाउन का पालन करें ताकि देश ईस समस्या से आप को बचा सके ये सारे नियम कानून आप की सुरक्षा के लिए लागू किये जा रहे हैं ।
उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उत्तरप्रदेश के सभी जनपदों के बॉडर सील कर दिए गए हैं। आप जहाँ हैं वहीं रहिये इस भयावह स्थिति से निपटने का यही मात्र तरीका है लॉक डाउन सुनें पूरी जानकारी।
उत्तरप्रदेश राज्य ग़ाज़ीपुर जिला से प्रमोद वेर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश परेशान है इसका गरीब तबके के लोगों से लेकर बड़े व्यापारियों तक खास असर पड़ा है इसी संदर्भ में हम आज मौजूद हैं एक ट्रैवल एजेंट महीप के पास आइए जानते हैं इनसे कि क्या इनके काम धंधे पर भी इस महामारी का असर पड़ा है तो अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर
उत्तर प्रदेश B.Ed एंट्रेंस एग्जाम की नई तिथि आस्था परीक्षा से संबंधित जानकारी कुछ इस प्रकार है Form Start: 12 February 2020 Last Date: 06 March 2020 Last Date Payment: 06 March 2020 Last Date with Late Fees Payment: 11 March 2020 Admit Card Download: Last Week March 2020 Old Exam Date: 08 April 2020 New Exam Date: 22 April 2020 Result Declared: 10 to 15 May 2020 Counseling Start: 01 to 30 June 2020 Application Fees: General / OBC / Other State: Rs. 1500/- SC / ST: Rs. 750/- Late Fees: General / OBC / Other State: Rs. 2000/- Late Fees: SC / ST: Rs. 1000/- Payment Mode: Online Payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card OR Bank Challan Age Limit: Minimum 15 Years & Maximum No Age Limit For Age Relaxation Download Advertisement Educational Qualification: Graduation / Post Graduation in Any Stream with 50% Marks Engineering Candidates with 55% Marks For More Details - Kindly Read Advertisement Participating University: Mahatma Jyoti Bhai Phule University MJPRU Bareilly University of Lucknow, UOL Lucknow, LU Dr Bhim Rao Ambedkar University, Dr BRAU Agra Chaudhary Charan Singh University, CCSU Meerut RMLAU Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University, Faizabad Mahatma Gandhi Kashi Vidya Peeth, MGKVP Varanasi Jannayak Chandrashekhar University JCU Ballia Sampurnanand Sanskrit University, SSVV Varanasi Deen Dayal Upadhyay University, DDU Gorakhpur Allahabad State University, ASU Allahabad Veer Bahadur Singh Purvanchal University, VBSPU Jaunpur Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, CSJMU Kanpur Siddharthanagar Vishvidyalay, Kapilvastu Siddharthanagar Khwaja Moi Dddin Chisti University, Lucknow Gautam Budh University GBU, Noida Bundelkhand University BU Jhansi Important Note: Mobile Number and Email ID Compulsory for Online Submission (Both Verify by OTP), Aadhar Card Candidate Do Not Send Any Hard Copy Document Upload for Online Submission: Front Face New Colour Photograph, Both Index Fingers, Candidate Signature, Domicile Certificate
उत्तरप्रदेश राज्य ,ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जैसे ही लोगों को पता चला है कि गाजीपुर लॉकडाउन से बाहर हैं जखनियां और दुल्लाहपुर कि दुकानों को लोग धड़ा धड़ चालू कर दिया गया। बाजारों में चारो तरफ सब्जियों की दुकानें सज गई और चारो तरफ भीड़ नजर आई।कोरोना का खौफ आम आदमी की थाली तक जा पहुंचा है। इस कारण रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं में बीते दिनों की तुलना में सब्जियों के भाव में काफी उछाल आ गया है। आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, भिंडी और बैंगन के रेट में अचानक उछाल आ गया है। इसकी प्रमुख वजह कोरोना को लेकर एक दो दिन नहीं, पुरे सप्ताह के लिए सब्ज़ियाँ स्टोर कर रहे हैं। वहीं व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सब्जियों की काला बाज़ारी भी कर रहे हैं। इस भयावह स्थिति से निपटने का तरीका ही बचाव है तो लोगों ने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। लोगों के मन में यह चिंता सता रही है कि मार्किट व अस्पताल न जाने कब प्रशासन जिला को लॉकडाउन कर दे।
आज गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के ही दो प्रेमी एक-दूसरे के गले में हार डालकर घरवालों की मर्जी से देवों के देव महादेव के शिव मंदिर में शादी रचाई कल के सभी चरणों में जब आप लोग देखे विदेश में एक प्रेमी युगल शादी में तीसरी मंजिल से कैसे उच्चारण कर शादी रचाई गई वही स्थिति आज ही यहां भी रही इस मंदिर में भी बगैर पुजारी के ही प्रेमियों ने शादी रचा ली जहां से पूरे विश्व में
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन की नौबत आ गई है। राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब को 31 मार्च तक लॉकडाउन हो गए हैं। कई शहरों समेत देश के 75 जिले इस समय लॉकडाउन हो चुके हैं। अब तक आपने हड़ताल के बारे में सुना है, कर्फ्यू के बारे में सुना है। मगर मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यह लॉकडाउन क्या है? हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? क्या-क्या सेवाएं बंद रहेंगी किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति नहीं होगी। इसमें निजी बसें, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगे। दिल्ली में डीटीसी की 25 प्रतिशत बसें चलेंगी। सभी दुकानें, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार ये सब बंद रहेंगे। इंटरस्टेट बसें, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी। क्या-क्या खुलेगा रहेगा दूध, सब्जी और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे। अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे। इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी। किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है। बैंकों के कैश से जुड़ी सुविधाएं जारी रहेंगी। टेलिकॉम, इंटरनेट और डाक सेवा जारी रहेंगी। किन लोगों को छूट मिलेगी पुलिस का काम जारी रहेगा। साथ ही कानून-व्यवस्था को लागू कराने वाले विभाग भी काम करेंगे। स्वास्थ्यकर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का काम भी जारी रहेगा। जेल विभाग और बिजली व पानी के दफ्तरों में भी काम जारी रहेगा। नगर निगम के साफ सफाई या कूड़ा उठाने जैसे काम भी चलते रहेंगे। इसके अलावा जेल विभाग के काम भी चलते रहेंगे। मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान आने जाने की छूट होगी।